![[ भारतीय कला एवं संस्कृति ] Static Gk MCQs Pdf In Hindi](https://i0.wp.com/booksforupsc.com/wp-content/uploads/2022/09/ART-AND-CULTURE-UPSC-EXAMS.gif?resize=356%2C272&ssl=1)
[ भारतीय कला एवं संस्कृति ] Static Gk MCQs Pdf In Hindi
Hello Students,
Static Gk:– संस्कृति किसी भी राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह साझा दृष्टिकोणों, मूल्यों, लक्ष्यों और प्रथाओं के एक समूह का प्रतिनिधित्व करता है। संस्कृति और रचनात्मकता लगभग सभी आर्थिक, सामाजिक और अन्य गतिविधियों में प्रकट होती है। भारत जैसा विविध देश अपनी संस्कृति की बहुलता का प्रतीक है।भारत में गीतों, संगीत, नृत्य, रंगमंच, लोक परंपराओं, प्रदर्शन कला, संस्कार और अनुष्ठानों, चित्रों और लेखन का सबसे बड़ा संग्रह है, जिन्हें मानवता के ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ (ICH) के रूप में जाना जाता है। इन तत्वों को संरक्षित करने के लिए, संस्कृति मंत्रालय प्रदर्शन, दृश्य और साहित्य कला आदि में लगे व्यक्तियों, समूहों और सांस्कृतिक संगठनों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कई योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू करता है।
यह खंड सांस्कृतिक विरासत, प्राचीन स्मारकों, साहित्यिक कला, दृश्य कला, योजनाओं, कार्यक्रमों, प्रदर्शन कला, मेले और त्योहारों और भारत के हस्तशिल्प से संबंधित व्यापक जानकारी प्रदान करता है। भारतीय कला और संस्कृति के प्रचार और प्रसार में शामिल विभिन्न संगठनों की विस्तृत जानकारी भी इस खंड में उपलब्ध है।
Indian Art and Culture MCQ For RRB Group D: भारतीय कला एवं संस्कृति भारत में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में लोकप्रिय है। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में भारत की कला और संस्कृति से जुड़े प्रश्न हमेशा से पूछे जाते हैं। बात की जाए रेलवे भर्ती परीक्षा की तो इस परीक्षा में भी इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं। आगामी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा जो कि 17 अगस्त 2022 से प्रारंभ होने जा रही है । इस परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यहां पर हम भारत की कला एवं संस्कृति (Indian Art and Culture) से जुड़े ऐसे ही रोचक सवाल इस आर्टिकल में लेकर आए हैं। जोकि परीक्षा में पूछे जाने की प्रबल संभावना है। आइए जाने भारत की कला और संस्कृति से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जो इस प्रकार है।
Topic Related Posts
- [हिन्दी] कला और संस्कृति MCQ [Free Hindi PDF]
- [हिन्दी] कला और संस्कृति MCQ [Free Hindi PDF]
- MCQs के साथ भारतीय कला एवं संस्कृति | भाग 2 |
- [ भारतीय कला एवं संस्कृति ] Static Gk MCQs Pdf In Hindi
- कला और संस्कृति – Art And Culture Gk MCQ Question in Hindi
- भारत के सांस्कृतिक केंद्र GK Questions Set 2
- भारतीय कला एवं संस्कृति- GK in Hindi – सामान्य ज्ञान एवं करेंट
- 3000 MCQs Chattisgarh GK in Hindi Objective
[ भारतीय कला एवं संस्कृति ] Static Gk
01.. सिंधु घाटी की सभ्यता में निम्नलिखित में से कौन-से आभूषण केवल महिलाओं द्वारा पहने जाते थे?
(a) कण्ठहार
(b) कुंडल
(c) अंगूठी
(d) भुजबंध
02. गान्धार शैली की मूर्तिकला में बुद्ध का सारनाथ में हुए प्रथम धर्मोपदेश से सम्बद्ध प्रवचन मुद्रा का नाम है
(a) अभय
(b) धर्मचक्र
(c) ध्यान
(d) भूमि स्पर्श
03. दिल्ली में केन्द्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों को वास्तुविद् कौन था?
(a) एडवर्ड लुटियन्स
(b) रॉबर्ट टोर टसेल
(c) एष्टोनिन रेमण्ड
(d) हर्बर्ट बेकर
04. भारत के चार विख्यात सूर्य मंदिरें मोधरा (गुजरात) कोणार्क (ओडिशा) सूर्यनकोविक (तमिलनाडु) तथा मर्तण्ड हैं। अंतिम सूर्य मंदिर निम्न में से किस प्रदेश में अवस्थित है?
(a) केरल
(b) बिहार
Advertisement
(c) असम
(d) जम्मू कश्मीर
05. कलमकारी चित्रकला निर्दिष्ट (रेफर) करती है
(a) दक्षिण भारत में सूती वस्त्र पर हाथ से की गई चित्रकारी।
(b) पूर्वोत्तर भारत में बाँस के हस्तशिल्प पर हाथ से किया गया चित्रांकन
(c) भारत के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में ऊनी वस्त्र ठप्पे (ब्लॉक) से की गई चित्रकारी
Advertisement
(d) उत्तर-पश्चिमी भारत में सजावटी रेशम वस्त्र पर हाथ से की गई चित्रकारी
06. ऊमरकोट किसकी प्रमुख विशेषता क्या है?
(a) बाघ गुफा
(b) ऐलारा की गुफा
(c) जूनागढ़ की गुफा
(d) नासिक गुफा
[ भारतीय कला एवं संस्कृति ] Question and Answer
07. देवगढ़ का दशावतार मंदिर किस प्रकार का है?
(a) द्विकूट प्रकार
(b) एकायतन प्रकार
(c) त्रिकूट प्रकार
(d) पंचायतन प्रकार
08. सुल्तानगंज बौद्ध प्रतिमा किस काल में निर्मित हुई?
(a) मौर्य काल
(b) गुप्त काल
(c) कुषाण काल
(d) गुप्तोत्तर काल
09. लोक चित्रकला ‘मधुबनी’ किस राज्य में लोकप्रिय है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार
(c) उड़ीसा
(d) असम
10. खजुराहो का मंदिर किसके शासनकाल में बनवाया गया था?
(a) चोल
(b) पल्लव
(c) कुषाण
(d) चन्देल
11. शारदा पीठ कहाँ अवस्थित है?
(a) बद्रीनाथ
(b) द्वारिका
(c) पुरी
(d) मैसूर
12. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक असत्य है?
(a) ‘हवामहल’ जयपुर में स्थित है।
(b) ‘छोटा इमामबाड़ा’ लखनऊ में स्थित है ।
(c) प्रिन्स ऑफ वेल्स म्यूजियम दिल्ली में स्थित है ।
(d) हौजखास दिल्ली में स्थित है।
13. किस गवर्नर के कार्यकाल में 1921 ई. में कलकत्ता में विक्टोरिया मेमोरियल का निर्माण कार्य पूरा हुआ?
(a) एल्गिन
(b) मिण्टो
(c) कर्जन
(d) रीडिंग
14. किस विशाल मन्दिर की प्रारंभिक अभिकल्पना और निर्माण सूर्य वर्मन द्वितीय के शासन काल में हुआ?
(a) श्री मरियम्मन मंदिर
(b) अंगकोरवाट
(c) बुट गुफा मंदिर
(d) कामाख्या मंदिर
15. अटाला मस्जिद कहाँ पर स्थित है?
(a) लखनऊ
(b) दिल्ली
(c) बनारस
(d) जौनपुर
16. बाघ गुफाएँ प्रसिद्ध है
(a) मूर्तियों के लिए
(b) चित्रकला के लिए
(c) अभिलेखों के लिए
(d) स्थापत्य के लिए
17. हम्पी के विठ्ठलस्वामी मन्दिर का निर्माण किसने कराया ?
(a) हरिहर प्रथम ने
(b) देवराय प्रथम ने
(c) कृष्णदेव राय ने
(d) विजयराय द्वितीय ने
18. तंजावुर में वृहदेश्वर मन्दिर के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) मन्दिर चोल वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है
(b) इसे सम्राट राजराजा द्वारा बनवाया गया था।
(c) मन्दिर ग्रेनाइट से निर्मित है।
(d) मन्दिर भगवान विष्णु को समर्पित स्मारक है।
19. काँगड़ा चित्रकला शैली में किस प्रकार के चित्रों की प्रधानता रहती है?
(a) पौराणिक कथाओं एवं रीतिकालीन नायक-नायिकाओं की
(b) युद्ध दृश्यों का
(c) पशु-पक्षियों का
(d) दैनिक क्रियाकलापों का
20. बोध गया स्थित प्रसिद्ध महाबोधि मन्दिर का निर्माण किस शासक ने कराया था?
(a) अजातशत्रु
(b) देवपाल
(c) अशोक
(d) धर्मपाल
21. भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में पंचायत शब्द निम्नलिखित में से किससे संदर्भित है?
(a) गांव के बुजुर्गों की सभा
(b) एक धार्मिक संप्रदाय
(c) मंदिर निर्माण करने की एक शैली
(d) एक प्रशासनिक पदाधिकारी
22. कश्मीर के मार्तण्ड मन्दिर का निर्माण किसने कराया था ?
(a) चन्द्रापीड
(b) अवन्तिवर्मन
(c) ललितादित्य
(d) दिदा
23. मन्दिरों के उत्तरी शैली किस रूप में जानी जाती है?
(a) द्रविड़
(b) वेसर
(c) नागर
(d) इनमें से कोई नहीं
24. इनमें से कौन अकबर के दरबार में चित्रकार नहीं था?
Advertisement
(a) दसवन्त
(b) कल्याण दास
(c) अब्दुस्समद
(d) बसावन
25. हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी का निर्माण कराया था-
(a) राजा मंगलसेन ने
(c) रांजा अशोक ने
(c) राजा विक्रमादित्य ने
(d) राजा हरपाल ने
26. निम्नलिखित में से कौन-से जोड़े सुमेलित हैं?
(a) विक्रमशिला विश्वविद्यालय — उत्तर प्रदेश
(b) हेमकुण्ड गुरुद्धारा — हिमाचल प्रदेश
(c) उदयगिरी गुफाएँ — महाराष्ट्र
(d) अमरावती बौद्ध स्तूप — आन्ध्र प्रदेश
27. गुजराती चित्रकला शैली में किस प्रकार के चित्रों की प्रधानता रहती है?
(a) युद्ध दृश्यों का
(b) पशु पक्षियों का
(c) दैनिक क्रियाकलापों का
(d) प्राकृतिक रचनाओं का
28. निम्नलिखित में से कौन-सा संग्रहालय नई दिल्ली में स्थित है?
Advertisement
(a) प्रिन्स ऑफ वेल्स संग्रहालय
(b) भारतीय संग्रहालय
(c) सालार जंग संग्रहालय
(d) राष्ट्रीय संग्रहालय
29. मुगल शैली के विश्वप्रसिद्ध चित्र बैलगाड़ी की चित्रण किसने किया है?
(a) दसवन्त
(b) मंसूर
(c) मनोहर
(d) अबुल हसन
30. ब्लैक पैगोडा (Black Pagoda) के नाम से कौन-सा मन्दिर प्रसिद्ध है?
(a) मार्तण्ड का सूर्य मन्दिर
(b) होयसलेश्वर का मन्दिर
(c) कोणार्क का सूर्य मन्दिर
(d) मोधरा का सूर्य मन्दिर
31. नई दिल्ली शहर के रूपांकन में कौन शामिल था ?
(a) एडवर्ड लुटियन्स और हर्बर्ट बेकर
(b) एफ एस ग्राउसे और एग्क
(c) आर एफ चिशोल्म और एच इरविन
(d) जी विटेट और रिवन फॉन जेबक
32. मूर्तिकला की गान्धार स्कूल शैली निम्न शैलियों में से किसका सम्मिश्रण था?
(a) भारतीय एवं पर्शियन शैलियों का
(b) मूल रूप से शुद्ध भारतीय
(c) भारतीय एवं ग्रीक शैलियों का
(d) भारतीय एवं दक्षिण पूर्व एशियाई शैली का
33. ‘सप्तरथ मन्दिर’ कहाँ अवस्थित है?
(a) महाबलीपुरम्
(b) मदुरै
(c) कांचीपुरम्
(d) पुरी
34. शरण रानी को जिस में क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है, वह है
(a) साहित्य
(b) संगीत
(c) चित्रकला
(d) नृत्य
35. निम्नलिखित में से कौन-सा मन्दिर खजुराहो में स्थित नहीं है ?
(a) पार्श्वनाथ मन्दिर
(b) विश्वनाथ मन्दिर
(c) कन्दरिया महादेव मन्दिर
(d) लिंगराज मन्दिर
Advertisement
36. स्वामीनारायण मन्दिर (अक्षरधाम) कहाँ स्थित है?
(a) द्वारिका
(b) पुरी
(c) गाँधीनगर
(d) मथुरा
37. निम्नलिखित में से कौन-कौन यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व विरासत नहीं है?
(a) लाल किला (दिल्ली)
(b) भीम बेटका (मध्य प्रदेश)
(c) महाबलीपुरम (तमिलनाडु)
(d) जंतर मंतर (दिल्ली)
38. ज्योतिषपीठ कहाँ अवस्थित है?
(a) बद्रीनाथ
(b) द्वारिका
(c) पुरी
(d) मैसूर
39. हजरतबल दरगाह स्थित है ?
(a) मक्का में
(b) अजमेर में
(c) मदीना में
(d) श्रीनगर में
Advertisement
40. प्रतिमापरक व्यक्तित्व अमृता शेरगिल का जन्म स्थान है ?
(a) हंगरी
(b) आस्ट्रिया
(c) भारत
(d) पोलैंड
41. अढ़ाई दिन का झोपड़ा का निर्माण किसने कराया ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) रजिया सुल्तान
- MCQs के साथ भारतीय कला एवं संस्कृति | भाग 2 |
- [ भारतीय कला एवं संस्कृति ] Static Gk MCQs Pdf In Hindi
- कला और संस्कृति – Art And Culture Gk MCQ Question in Hindi
- भारत के सांस्कृतिक केंद्र GK Questions Set 2
- भारतीय कला एवं संस्कृति- GK in Hindi – सामान्य ज्ञान एवं करेंट
- 3000 MCQs Chattisgarh GK in Hindi Objective
Download: Indian Art & Culture
Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download | English Topicwise Free PDF > Click Here To Download |
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download | Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download |
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download | History Free PDF > Click Here To Download |
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download | EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download |
Hindi Topicwise Free PDF > Click Here To Download |
Science Notes Download > Clik Here To Download
|
My BooksforUPSC will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.
This PDF is not related to BooksforUPSC and if you have any objections over this pdf, you can mail us at [email protected] Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.
- Facebook Group:- https://www.facebook.com/Booksforupsc
Tags:- भारतीय कला एवं संस्कृति प्रश्न उत्तर,भारत की कला और संस्कृति MCQ,भारत की कला और संस्कृति pdf,भारतीय कला एवं संस्कृति NCERT,कला संस्कृति के प्रश्न,India GK in Hindi PDF,Indian GK Hindi