[हिन्दी] मिट्टी MCQ [Free Hindi PDF] – Objective Question

[हिन्दी] मिट्टी MCQ [Free Hindi PDF] - Objective Question

[हिन्दी] मिट्टी MCQ [Free Hindi PDF] – Objective Question

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in hindiदोस्तो आज की हमारी पोस्ट World Geography से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको World Geography के [हिन्दी] मिट्टी MCQ [Free Hindi PDF] – Objective Question  से संबंधित महत्वपूर्ण Question and Answer बताने जा रहे हैं ! इन सभी प्रश्नों को हमारे द्वारा बिभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पिछले Exams के Question Paper से Collect किया गया है ! ये सभी प्रश्न सभी तरह के One Dayn Exams जैसे कि Railway RRB , SSC , Bank , TET Exams , MPPSC , UPPCS , UPSSC , BPSC , RAS , CGPSC , Vyapam , Police , MPSI व अन्य One Day Exams के लिये बहुत ही Most Important हैं , तो आप सभी इन Questions को अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये !

[हिन्दी] मिट्टी MCQ [Free Hindi PDF] – Objective Question व अन्य Subjects के सभी Topic से संबंधित इसी तरह के Question and Answer की पोस्ट हम आपको लगातार इसी Website पर उपलब्ध कराऐंगे , तो आपसे Request है कि हमारी बेबसाइट को Regular Visit करते रहिये !

 

इन सभी प्रश्नों को हमारे द्वारा बिभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पिछले Exams के Question Paper से Collect किया गया है ! [हिन्दी] मिट्टी MCQ [Free Hindi PDF] – Objective Question  ये सभी प्रश्न सभी तरह के One Dayn Exams जैसे कि Railway RRB , SSC , Bank , TET Exams , MPPSC , UPPCS , UPSSC , BPSC , RAS , CGPSC , Vyapam , Police , MPSI व अन्य One Day Exams के लिये बहुत ही Most Important हैं , तो आप सभी इन Questions को अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये !

       Topic Related Posts

       Related Topics

  1. Alluvial Soil.
  2. Black Cotton Soil.
  3. Red & Yellow Soil.
  4. Laterite Soil.
  5. Mountainous or Forest Soil.
  6. Arid or Desert Soil.
  7. Saline and Alkaline Soil.
  8. Peaty and Marshy Soil.

[हिन्दी] मिट्टी MCQ [Free Hindi PDF]

भारत की मिट्टियाँ

1. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है ?

(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8

उत्तर : D

2. भारत में सबसे अधिक उपजाऊ मृदा कौन-सी है ?

(A) काली मृदा
(B) लाल मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D) चुनेदार मृदा

उत्तर : C

3. भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है ?

(A) जलोढ़ (Alluvial soil)
(B) काली (Black soil)
(C) लाल (Red soil)
(D) लैटेराइट (Laterite soil)

उत्तर : A

4. भारत के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की मिट्टियां पाई जाती है। इसका प्रमुख कारण क्या है ?

(A) जलवायु एवं उच्चावच की विविधता
(B) जलवायु एवं संरचना की विविधता
(C) संरचना एवं उच्चावच की विविधता
(D) जलवायु, संरचना एवं उच्चावच की विविधता

उत्तर : D

5. तटीय मैदानों और उत्तर भारत के मैदानों में उत्कृष्ट मृदा है ?

(A) लाल
(B) काली
(C) रुक्ष (शुष्क)
(D) जलोढ़

उत्तर : D

6. पुरानी जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

(A) खादर
(B) बांगर
(C) कल्लर
(D) रेगुड़

उत्तर : B

7. नयी जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

(A) बांगर
(B) खादर
(C) रेगुड़
(D) कल्लर

उत्तर : B

8. भारत का संपूर्ण उत्तरी मैदान किस प्रकार की मिट्टी से बना है ?

(A) काली मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लैटेराइट मिट्टी
(D) शुष्क मिट्टी

उत्तर : B

9. जलोढ़ मिट्टी में जब बालू के कण और चीका की मात्रा लगभग बराबर होती है तो उसे क्या नाम दिया जाता है ?

(A) कल्लर
(B) रेगुड़
(C) रेह
(D) दोमट

उत्तर : D

10. कपास की खेती के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मिट्टी कौन-सी है ?

(A) चिकनी मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी

उत्तर : C

11. निम्न में से कौन-सी मिट्टी प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम क्षेत्र पर विस्तृत है ?

(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी

उत्तर : C

12. काली मिट्टी का विस्तार पाया जाता है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) इन सभी में

उत्तर : D

13. लावा के प्रवाह से किस मिट्टी का निर्माण होता है ?

(A) लाल मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी

उत्तर : C

14. निम्न में से किस मिट्टी को ‘रेगुर मिट्टी’ के नाम से भी जाना जाता है ?

(A) काली मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) दोमट मिट्टी
(D) लाल मिट्टी

उत्तर : A

15. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी जैव पदार्थों से भरपूर होती है ?

(A) काली मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) मखरली मिट्टी
(D) लाल मिट्टी

उत्तर : A

16. भारत की निम्नलिखित में मृदाओं में से कौन-सी बेसाल्ट चट्टानों के टूटने-फूटने के कारण निर्मित हुई है ?

(A) लैटेराइट मृदा
(B) रेगुर मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D) काली मृदा

उत्तर : B

17. किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है ?

(A) लैटेराइट मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी

उत्तर : C

18. धान की खेती के लिए सर्वाधिक आदर्श मृदा कौन-सी है ?

(A) काली मृदा
(B) जलोढ़ मृदा
(C) लाल मृदा
(D) लैटेराइट मृदा

उत्तर : B

19. लैटेराइट मिट्टी मुख्यतः पायी जाती है ?

(A) मालाबार तटीय क्षेत्र में
(B) कोरोमण्डल तटीय क्षेत्र में
(C) बुन्देलखण्ड में
(D) बघेलखण्ड में

उत्तर : A

20. निम्नलिखित राज्यों में से किस में भारत की सबसे बड़ी अंतर्देशीय लवणीय आर्द्र भूमि है ?

(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश

उत्तर : A

21. निक्षालन और ऑक्सीकरण द्वारा निर्मित मृदा कौन-सी होती है ?

(A) लाल मिट्टी
(B) पहाड़ी मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) मखरला मिट्टी/लैटेराइट मिट्टी

उत्तर : D

22. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी चाय बागानों के उपयुक्त है ?

(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) जलोढ़
(D) रेगुड़

उत्तर : A

23. लाल मिट्टी का लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?

(A) मैग्नीशियम का बाहुल्य
(B) संचित ह्यूमस
(C) फेरिक ऑक्साइड की उपस्थिति
(D) फास्फेटों का बाहुल्य

उत्तर : C

24. सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का पीएच (Ph) मान लगभग कितनी होनी चाहिए ?

(A) 3
(B) 4
(C) 6-7
(D) 9-10

उत्तर : C

25. किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की अधिकता होती है ?

(A) पीट
(B) काली
(C) लैटेराइट
(D) लाल

उत्तर : B

 

भारत की मिट्टियों के प्रकार और उनका वितरण - Soils of India & their Distribution

Indian Soil Question and Answer

कला, जल जीब को क्षमा करो
Explanation –
ट्रिकी वर्ड मिट्टी
क काली मिट्टी (रेगुर मिट्टी)
ला लाल मिट्टी
ज जलोढ मिट्टी
ल लेटेराइट मिट्टी
जी जैव मिट्टी
व वनीय मिट्टी
क्ष क्षारीय मिट्टी
मा मरुस्थलीय मिट्टी
Related General Knowledge Tricks –
GK Tricks – भूपर्पटी (Crust) पर सर्वाधिक मात्रा में पाऐ जाने वाले तत्व (घटते क्रम में)
GK Tricks – भारत के जलप्रपात ( Waterfall In Inida )
GK Tricks – भारत के पूर्वी व पश्चिमी तट के बंदरगाह
तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको भारत की मिट्टियों ( Indian soil ) के प्रकार आसानी से याद हो गये होंगे !

भारत की मिट्टियों ( Indian soil ) से संबंधित अन्य परीक्षापयोगी तथ्य –
1. भारत के कृषि अनुसंधान परिषद् ने भारत की मिट्टियों को कितने भागों में बांटा है ?
►- आठ भागों में-
जलोढ़ मिट्टी
लेटेराइट मिट्टी
पीटमय और जैव मिट्टी
काली मिट्टी
मरुस्थलीय मिट्टी
वनीय मिट्टी
लाल मिट्टी
क्षारीय मिट्टी

2. जलोढ़ मिट्टी भारत के कितने प्रतिशत भाग पर पाई जाती है ?
►- 22 प्रतिशत

3. जलोढ़ मिट्टी की खासियत क्या है ?
►-यह नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी है । इसमें उर्वरता काफी होती है ।

4. जलोढ़ मिट्टी में किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है ?
►-पोटाश

5. बांगर किसे कहते हैं ?
-पुराने जलोढ़ मिट्टी को ।

6. खादर किसे कहते हैं ?
►-नई जोलढ़ मिट्टी को ।

7. जलोढ़ मिट्टी में कौन-सी फसलें उगाई जाती हैं ?
►-धान, गेहूं, मक्का, तिलहन, दलहन, आलू इत्यादि ।

8. काली मिट्टी का निर्माण कैसे होता है ?
►-बेसाल्ट चट्टानों के टूटने-फूटने से ।

9. काली मिट्टी में किस खनिज की बहुलता होती है ?
►-आयरन, चूना, एल्युमीनियम एवं मैग्नेशियम ।

10. काली मिट्टी का रंग काला क्यों होता है ?
►- मैग्नेटाइट एवं जीवाश्म की उपस्थिति के कारण ।

11. किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है ?
►-काली मिट्टी

12. कपास की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी उपयुक्त होती है ?
►-काली मिट्टी

13. लाल मिट्टी का निर्माण कैसे होता है ?
►-रवेदार एवं कायांतरित शैलों के विघटन एवं वियोजन से ।

14. लाल मिट्टी में किसकी बहुलता होती है ?
►-सिलिका और आयरन ।

15. लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता है ?
►-लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण ।

16. लाल मिट्टी में किन फसलों की खेती की जाती है ?
►-कपास, गेहूं, दालें और मोटी अनाजें ।

17. किस मिट्टी में चूना मिलाकर उसकी उर्वरता बढ़ाई जा सकती है ?
►-लाल मिट्टी

18. चाय की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक उपयुक्त मानी जाती है ?
►-लेटेराइट मिट्टी

19. लेटेराइट मिट्टी में किसकी बहुलता होती है ?
►-आयरन और सिलिका

20. सम्पूर्ण भारत की सभी मिट्टियों में किस खनिज की कमी पायी जाती है ?
►- नाइट्रोजन की

21. नाइट्रोजन की कमी पूरा करने के लिए किस उर्वरक का प्रयोग किया जाता है?
►- यूरिया (इसमें 46% नाइट्रोजन पाया जाता है )

 

Classification of Indian Soils. - Krishisewa

Important Questions On Soils of India

Q- भारत की सबसे बड़ी अंतर्देशीय लवणीय मातृभूमि है? – गुजरात में
Q- भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है? – जलोढ़
Q- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कितने प्रकार की मिट्टी पाई जाती है? – 8
Q- गंगा के मैदानों की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है? – बांगर
Q- जलोढ़ मिट्टी में जब बालू के कणों और चीका की मात्रा लगभग बराबर होती है तो उसे क्या नाम दिया जाता है? – दोमट
Q- भारत में पाई जाने वाली कौन सी मिट्टी क्रेस्टेशियस युग में बरारी उद्भेदन से निक्षेपित पदार्थ से बनी है? – काली मिट्टी
Q- किस मिट्टी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इसकी जुताई स्वत: होती रहती है? – काली मिट्टी
Q- रेगुड़ मिट्टी सबसे ज्यादा कहां पाई जाती है? – महाराष्ट्र में
Q- क्षेत्रीय विस्तार और कृषि में महत्व की दृष्टि से भारतीय मिट्टियों के कितने प्रमुख वर्ग हैं? – 4
Q- लावा के प्रवाह से किस मिट्टी का निर्माण होता है? – काली मिट्टी
Q- सर्वाधिक समृद्ध मिट्टी मानी जाती है? – जलोढ़ मिट्टी
Q- किसी देश की कृषि का मुख्य आधार क्या होता है? – उस देश की मिट्टी
Q- भारत में कितने प्रकार की मिट्टी पाई जाती है? – 8
Q- लाल मिट्टी का लाल रंग किसके कारण होता है? – ऑक्साइड के कारण
Q- भारत की सबसे महत्वपूर्ण मिट्टी कौन सी है? – मिट्टी
Q- नवीनतम जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है? – खादर मिट्टी
Q- किस मिट्टी में पोटाश की मात्रा सबसे अधिक होती है? – जलोढ़ मिट्टी में
Q- चाय की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी कौन सी होती है? – लेटराइट मिट्टी
Q- भारत के समस्त स्थल भाग के कितने प्रतिशत भाग में जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है? – 24%
Q- जैव पदार्थों से भरपूर कौन सी मिट्टी होती है? – काली मिट्टी
Q- कौन सी मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती? – काली मिर्च
Q- लावा के प्रवाह से किस मिट्टी का निर्माण होता है? – काली मिट्टी
Q- काली मिट्टी किस फसल के लिए सबसे अधिक उपयोगी मानी जाती है? – कपास
Q- किस मिट्टी में आयरन एवं सिलिका सबसे अधिक पाया जाता है? – लेटराइट मिट्टी में
Q- काली मिट्टी को अन्य किस नाम से भी जाना जाता है? – रेंगुर मिट्टी
Q- कौन सी मिट्टी का निर्माण बेसाल्ट चट्टानों के विखंडन से होता है? – काली मिट्टी
Q- भारत में लाल मिट्टी का विस्तार सबसे अधिक कहां पर है? – तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश
Q- लेटराइट मिट्टी के निर्माण में उत्तरदाई है? – अपक्षालन एवं कोशिका क्रिया
Q- कौन सी मिट्टी सूख जाने पर कठोर एवं गीली होने पर दही की तरह लिपिलिपि हो जाती है? – लेटराइट मिट्टी
Q- किस मिट्टी का प्रायद्वीप भारत में सर्वाधिक क्षेत्र है? – काली मिट्टी का
Q- धान की खेती के लिए कौन सी मिट्टी उपयुक्त होती है? – दमोट मिट्टी
Q- मृदा अपरदन को कैसे रोका जा सकता है? – वन रोपण के द्वारा
Q- किस प्रकार की मिट्टी में जिप्सम का प्रयोग करके उसे उपजाऊ बनाया जाता है? – अम्लीय मिट्टी को
Q- भारत के किस राज्य में अंतर्देशीय लवणीय भूमि है? – राजस्थान में
Q- लेटराइट मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है? – मुखरेला मिट्टी
Q- ग्रेनाइट और नाइस चट्टानों के द्वारा किस मिट्टी का निर्माण होता है? – लाल मिट्टी का
Q- भारत के उत्तरी मैदानों में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है? – जलोढ़ मिट्टी
Q- किस मिट्टी का प्रायद्वीप भारत में सर्वाधिक क्षेत्र है? – काली मिट्टी
Q- किस प्रकार की मिट्टी में सबसे कम उर्वरक की आवश्यकता होती है? – जलोढ़ मिट्टी में
Q- गंगा में जलोढ़ मिट्टी भूमि की सतह से कितनी नीचे तक पाई जाती है? – 600 मीटर
Q- काली कपासी मिट्टी को किस नाम से जाना जाता है? – रेगुड मिट्टी

Download pdf

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF > Click Here To Download

Science Notes Download > Clik Here To Download

My BooksforUPSC will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to BooksforUPSC and if you have any objections over this pdf, you can mail us at [email protected] Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Tags:- मिट्टी कैसे बनती है,मिट्टी कितने प्रकार की होती है,भारत में जलोढ़ मिट्टी का प्रतिशत,भारत में मिट्टी के प्रकार,मृदा विज्ञान pdf,मिट्टी के प्रकार pdf,जलोढ़ मिट्टी के अन्य नाम

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *