[हिन्दी] राज्य विधायिका MCQ [Free Hindi PDF] – Download Now!

[हिन्दी] राज्य विधायिका MCQ [Free Hindi PDF] - Download Now!

[हिन्दी] राज्य विधायिका MCQ [Free Hindi PDF] – Download Now!

Hello Students,

The Legislative Assembly [विधान सभा] is very important topic of Indian Polity / Indian Constituion (भारतीय राजव्यवस्था / भारतीय संविधान ) in the exam point of view. [हिन्दी] राज्य विधायिका MCQ [Free Hindi PDF] – Download Now! We are going to share the set of 20 Multiple Choice Questions in this post. Complete the all practice set of this topic that are provided by Super Pathshala. GK questions of this post “विधानसभा GK Questions SET 2” are very helpful for various government exams e.g. UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc. General Knowledge or Samanya Gyan is very important section to crack any exam. In this section we are providing GK in Hindi and GK Questions in English in another section. These Online Quiz contain the previous year asked questions in various govt exams, so practice these Online GK Test in Hindi at least one set of each subject daily.

[हिन्दी] राज्य विधायिका MCQ [Free Hindi PDF] – Download Now!  विधानसभा (Vidhan Sabha GK Questions in Hindi) से संबंधित प्रश्न उत्तर श्रृंखला में हम यहां विधानसभा पर अभी तक पूछे सभी महत्वपूर्ण सवालों का संग्रह दे रहे हैं। आप जानते होगें कि वर्तमान में 29 राज्यों व 2 संघ शासित राज्यों में विधानसभाऐं है और विधानसभा का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है। विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष, विधानसभा के कार्य आदि से पूछे जाने वाले प्रश्नों का अध्ययन आपके लिए काफी उपयोगी होगा। इसलिए ध्यान से पढ़े और विधानसभा नोट्स के रूप में लिख लें।

राज्य विधायिका MCQ

राज्य विधान मंडल
प्रश्न 8 राजस्थान विधानसभा का अध्यक्ष निम्नांकित में से किस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है –
(अ) विशेषाधिकार समिति
(ब) नियम समिति और नियम उप समिति
(स) अधीनस्थ विधान समिति
(द) प्रश्न संदर्भ समिति
उत्तर नियम समिति और नियम उप समिति

प्रश्न 9 निम्नांकित में से कौन राजस्थान विधान सभा की पहली महिला सदस्य थीं –
(अ) गंगा देवी
(ब) यशोदा देवी
(स) सुमित्रा सिंह
(द) कमला बेनिवाल
उत्तर यशोदा देवी

प्रश्न 10 निम्नांकित में से कौन, राजस्थान से राज्यसभा में सबसे ज्यादा अवधि के लिए प्रतिनिधित्व करने वाली महिला सांसद है –
(अ) ऊषी खान
(ब) शारदा भार्गव
(स) लक्ष्मी कुमारी चूण्डावत
(द) शांति पहाड़िया
उत्तर शारदा भार्गव

प्रश्न 11 सार्वजनिक महत्त्व के एक मामले के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए, राजस्थान विधानसभा का सदस्य अन्तः सत् अवधि के दौरान एक सप्ताह में कितने अतारांकित प्रश्न की सूचना दे सकता है –
(अ) एक
(ब) तीन
(स) पाँच
(द) सात
उत्तर एक

प्रश्न 12 निम्नांकित में से कितने न्यूनतम सदस्यों के पक्ष में होने पर ही राजस्थान विधानसभा में मन्त्री परिषद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है –
(अ) 20
(ब) 30
(स) 40
(द) 50
उत्तर 40

प्रश्न 13 राजस्थान विधानसभा चुनाव 1967 में स्वतंत्र पार्टी को कितने स्थानों पर विजय प्राप्त हुई –
(अ) 52
(ब) 50
(स) 48
(द) 47
उत्तर 48

 

प्रश्न 14 राजस्थान विधान सभा की किस समिति के सदस्यों को विधानसभाध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया जाता है –
(अ) प्राक्कलन समिति ‘क’
(ब) राजकीय उपक्रम समिति
(स) कार्य सलाहकार समिति
(द) जनलेखा समिति
उत्तर कार्य सलाहकार समिति

प्रश्न 15 राजस्थान विधानसभा के संबंध में निम्नांकित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं –
A. 1952 में राजस्थान विधानसभा की कुल सदस्य संख्या 160 थी।
B. राजस्थान विधानसभा में प्रक्रिया व कार्य संचालन के नियम पहली बार 1956 में निर्मित किए गए।
C. राजस्थान विधानसभा की 18 स्थायी समितियाँ हैं, जिनमें से 4 वित्त संबंधी है।
(अ) केवल A व B
(ब) केवल A व C
(स) केवल B व C
(द) A, B व C
उत्तर केवल A व B

प्रश्न 16 लोकसभा में राजस्थान से चुनी गई अनुसूचित जनजाति की पहली महिला सांसद है –
(अ) श्रीमती वसुंधरा राजे
(ब) शारदा देवी
(स) सुशीला बंगारू
(द) उषा मीना
उत्तर उषा मीना

प्रश्न 17 राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या 200 किस वर्ष हुई –
(अ) 1952
(ब) 1967
(स) 1977
(द) 1987
उत्तर 1977

Polity One Liner Question in hindi

1. विधानसभा का कार्यकाल सामान्यत: कितने साल का होता है? – 5 वर्ष
2. विधानसभा का नेता कौन होता है? – राज्य का मुख्यमंत्री
3. राज्य विधानमंडल में कितने सदन होते हैं? – 2 (विधानसभा और विधान परिषद)
4. राज्य विधानमंडल का उच्च सदन कौन होता है? – विधान परिषद
5. विधानसभा की बैठकों का संचालन कौन करता है? – विधानसभा अध्यक्ष
6. राज्य की विधानसभा के सत्रावसान के आदेश किसके द्वारा दिये जाते हैं? – राज्यपाल
7. राज्य के बजट को पारित कौन करता है? – विधानसभा
8. उत्तराखंड विधानसभा में किस समुदाय से एक सदस्य नामित किया जाता है? – एंग्लो-इण्डियन समुदाय
9. किस संघ राज्य की विधानसभा एवं मंत्रिपरिषद् निर्वाचित होती है? – पुदुचेरी
10. किस राज्य की विधानसभा में दो महिलाओं की नियुक्ति राज्यपाल कर सकते हैं? – जम्मू-कश्मीर
11. किस राज्य में विधानसभा सदस्यों की संख्या सबसे अधिक है? – उत्तर प्रदेश
12. किसी भी अवस्था में विधानपरिषद् के सदस्यों की संख्या सबसे कम कितनी होनी चाहिए? – 40 [अपवाद- जम्मू-कश्मीर (36)]
13. किसी राज्य की विधानसभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं? – 500
14. किसी राज्य विधानसभा के सदस्यों की न्यूनतम संख्या कितनी हो सकती है? – 60
15. किसी विधानसभा में कोई धन विधेयक किसकी अनुमति के बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है? – राज्यपाल
16. कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं, इसका निर्णय राज्य में कौन करता है? – विधान सभाध्यक्ष
17. क्या विशेष परिस्थिति में राज्यपाल को यह अधिकार है कि वह विधानसभा को समय से पहले विघटित कर सकता है? – हां
18. जब कभी सदन में मत बराबरी में बंट जाए तो विधानसभा अध्यक्ष की क्या भूमिका होती है? – निर्णायक मत देने का अधिकार
19. जम्मू—कश्मीर राज्य की विधानसभा का कार्यकाल कितना होता है? – 6 वर्ष
20. प्रत्येक राज्य की विधानसभा में कम-से-कम और अधिक से अधिक कितने सदस्य होते हैं? – 60 और 500 सदस्य

राज्य विधायिका MCQ

< 21. राज्य विधानसभा गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है? – अनुच्छेद 170
22. राज्यों में धन विधेयक कहां प्रस्तुत किया जा सकता है? – दोनों सदनों में से किसी सदन में
23. राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति में विधानसभा की अवधि को कितने समय के लिए बढ़ाया जा सकता है? – 1 वर्ष
24. विधान सभा अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को हटाने से सम्बन्धित प्रस्ताव पेश करने के लिए कितने दिन पूर्व इसकी सूचना अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को देना चाहिए? – 14 दिन
25. विधानपरिषद् का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु-सीमा कितनी होनी चाहिए? – 30 वर्ष
26. विधानसभा में किसी दल के निर्वाचत सदस्यों के दल-बदल पर किस कानून ने प्रतिबन्ध लगाया? – संविधान का 52वाँ संशोधन कानून
27. विधानपरिषद् के कुल सदस्यों की संख्या कितनी होनी चाहिए? – राज्य की विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या की एक तिहाई से अधिक नहीं।
28. विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है? – विधानसभा के सदस्य
29. विधानसभा का सत्र वर्ष में कम से कम कितनी बार आहूत किया जाना आवश्यक है? – 2
30. विधानसभा का सदस्य रहे बिना कोई भी व्यक्ति कितने दिनों तक मंत्री पद पर आसीन रह सकता है? – 6 माह
31. विधानसभा की गणपूर्ति (कोरम) कुल संख्या का कितना हिस्सा है? – 1/10
32. असम विधान सभा में कितने सदस्य हैं? – 126
33. बिहार विधान सभा में सीटों की कुल संख्या कितनी है? – 243
34. विधानसभा के प्रत्येक सदस्य कम-से-कम कितनी जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं? – 75,000
35. विधानसभा के सत्रावसान (Prorogation) के आदेश किसके द्वारा दिए जाते हैं? – राज्यपाल
36. विधानसभा में निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है? – 25 वर्ष
37. सर्वप्रथम किस राज्य की विधान सभा का विघटन उसकी प्रथम बैठक होने से पहले ही कर दिया गया? – केरल
38. वर्तमान में कितने राज्यों में विधानपरिषद् मौजूद हैं? – 7 [बिहार, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और जम्मू-कश्मीर]
39. विधानसभा की बैठक की अन्तिम तिथि तथा दूसरी बैठक की प्रथम तिथि के बीच कितने समय से अधिक का अन्तर नहीं होना चाहिए? – 6
40. अपवाद राज्यों की सूची में शामिल कौन-से राज्य हैं जहां विधानसभा में सदस्यों की संख्या 60 से कम है? – गोवा (40), मिजोरम (40) और सिक्किम (32)

राज्य विधायिका MCQ

1. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कौन समिति कार्य करती है ?

A) लोक लेखा समिति
B) विशेषाधिकार समिति
C) प्राक्कलन समिति
D) सरकारी उपक्रम समिति
ANSWER= (A) लोक लेखा समिति

      Topic Related Posts

2. लोकसभाध्यक्ष किस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है ?

A) विशेषधिकार समिति
B) नियम समिति
C) इनमें से कोई नहीं
D) प्राक्कलन समिति

ANSWER= (B) नियम समिति
Explain:-

3. संसद की कितने प्रकार की समितियाँ होती है ?

A) तदर्थ समिति
B) स्थायी समितियाँ
C) उपयुक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER= (C) उपयुक्त दोनों
Explain:-

4.संविधान के व्याख्याकार और संरक्षक कौन है ?

A) इनमें से कोई नहीं
B) सर्वोच्च न्यायालय
C) राष्ट्रपति संसद
D) भारत का महाधिवक्ता
ANSWER= (B) सर्वोच्च न्यायालय
Explain:-

5. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है ?

A) संसद
B) विधि मंत्रालय
C) प्रधानमंत्री
D) राष्ट्रपति
ANSWER= (A) संसद
Explain:-
6. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है ?

A) अनुच्छेद 34-48
B) अनुच्छेद 33-46
C) अनुच्छेद 36-51
D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER= (C) अनुच्छेद 36-51
Explain:-

7. राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में निम्नलिखित में से किन-किन प्रकार के सिद्धांत अंतनिर्हित हैं ?

A) ये सभी
B) प्रशासनिक सिद्धान्त
C) आर्थिक सिद्धान्त
D) सामाजिक सिद्धान्त
ANSWER= (A) ये सभी

8. भारत के संपरीक्षा एवं लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है ?

A) वित्त आयोग
B) योजना आयोग
C) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा
D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER= (C) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा
Explain:-

9. निम्नलिखित में वह कौन-सा अधिकारी है जो भारत सरकार के वित्तीय लेन -देनों में लेखाकरण के लिए जिम्मेदार होता है ?

A) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षकीं
B) वित्त सचिव
C) महालेखा नियंत्रक
D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER= (A) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
Explain:-

 

10.भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अपना प्रतिवेदन देता है ?

A) प्रधानमंत्री को
B) लोकसभाध्यक्ष को
C) वित्त मंत्री को
D) राष्ट्रपति को
ANSWER= (D) राष्ट्रपति को

Download pdf

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF >Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

 

My BooksforUPSC will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to BooksforUPSC and if you have any objections over this pdf, you can mail us at [email protected] Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Tags:- polity questions in hindi pdf,polity mcq in hindi,indian polity in hindi pdf,indian polity in hindi m,eaning,gk questions in hindi,भारतीय संविधान इन हिंदी pdf,भारतीय संविधान जीके,भारतीय राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *