
Best Public Administration Optional Booklist for UPSC IAS
Hello Students,
संघ लोक सेवा आयोग Best Public Administration Optional Booklist for UPSC IAS द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा भारत में सरकारी नौकरी के लिए सर्वोच्च पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है। इस परीक्षा के सभी चरणों को उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी आईएएस, आईपीएस, आईएफएस आदि पदों पर नियुक्त होते हैं। यह परीक्षा स्वयं में ही एक लम्बा सफर है और इसी प्रकार इसकी तैयारी भी एक लम्बा सफर ही है। सिविल सेवा परीक्षा, उसकी तैयारी और प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा (वैकल्पिक विषयों के अलावा) के लिए best books से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए आप “IAS कैसे बनें” और “IAS की तैयारी कैसे करें” पढ़ सकते हैं।
“IAS की तैयारी कैसे करें” की श्रृंखला में इस लेख के माध्यम से हम आपको सिविल सेवा परीक्षा के मुख्य चरण (Mains Exam) के लिए लोक प्रशासन Best Public Administration Optional Booklist for UPSC IAS विषय की best books के बारे में बताएंगे। IAS की मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं जिनमें से 7 पेपर सभी अभ्यर्थियों के लिए समान होते हैं परन्तु प्रत्येक अभ्यर्थी को लगभग 48 विषयों में से एक वैकल्पिक विषय (Optional Subject) चुनना होता है और उस विषय पर ही दो पेपर आयोजित किये जाते हैं। उन 48 वैकल्पिक विषयों में से यहाँ पर हम आपको लोक प्रशासन (Public Administration) विषय की best books के बारे में बता रहे हैं। अतः आइये जानते हैं कि लोक प्रशासन (Public Administration) वैकल्पिक विषय की IAS की तैयारी के लिए best books कौनसी हैं।
यहाँ पर हमने आपको सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के “लोक प्रशासन Best Public Administration Optional Booklist for UPSC IAS वैकल्पिक विषय की तैयारी के लिए महत्त्वपूर्ण किताबों की जानकारी देने का प्रयास किया है। हमारा यह प्रयास तभी सफल होगा जब आप इस जानकारी का लाभ उठा कर एक बेहतरीन तैयारी के साथ सिविल सेवा परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाएंगे। आप हमारी वेबसाइट पर भारत में उपलब्ध कैरियर, शिक्षा और रोज़गार के विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते ह
Topic Related Posts
- यूपीएससी 2022 के लिए लोक प्रशासन पाठ्यक्रम
- lok prashasan – Exams by UPSC
- Public Administration Notes in Hindi
- public administration in india book in hindi for ias
- लोक प्रशासन (Public Administration) | ध्येय IAS
- Public Administration Book PDF in Hindi
लोक प्रशासन-Public Administration Quiz in Hindi
Q-‘प्रशासन’ शब्द का मतलब है-
(A) प्रबन्ध
(B) आदेश देना
(C) जन-नीति निर्माण करना
(D) जन-नीति लागू करना
उत्तर (A)
Q-विस्तृत रूप में यदि परिभाषा दी जाए, तो लोक प्रशासन का अर्थ है-
(A) व्यवस्थापक सभा शाखा का प्रशासन
(B) कार्यपालिका शाखा का प्रशासन
(C) न्यायिक शाखा का प्रशासन
(D) सरकारी कारबार का वास्तविक प्रबन्ध करना।
उत्तर (D)
Q-लूथर गुलिक के अनुसार, लोक प्रशासन केवल इस शाखा से आलिंगन करती है-
(A) विधान मण्डल से
(B) कार्यपालिका से
(C) न्यायपालिका से
(D) प्रशासन से।
उत्तर (B)
Q-“प्रशासन का अब इतना विस्तृत क्षेत्र है कि प्रशासन का दर्शन अब करीबन जीवन के दर्शन के समीप आता है।” यह कथन किसका है?
(A) प्रोफेसर एम.पी. शर्मा
(B) डॉ. अमरेश अवस्थी
(C) डिमाक
(D) विलोबी।
उत्तर (C)
Q-‘इन्ट्रोडक्शन टू दी स्टडी ऑफ पब्लिक ऐडमिनिस्ट्रेशन” का लेखक कौन है?
(A) विलोबी
(B) व्हाइट
(C) पिफनर
(D) ग्लैडन
उत्तर (B)
लोक प्रशासन
Q-लोक प्रशासन के विषय का संस्थापक कौन माना जाता है?
(A)व्हाइट
(B) विलोबी।
(C) विल्सन
(D) गुडनाऊ।
उत्तर (C)
Q-निम्नलिखित में से यह किसने तर्क दिया था कि राजनीति और प्रशासन स्पष्ट रूप में सरकार के
दो कार्य हैं?
(A) वाल्डो
(B) व्हाइट
(C) टीड
(D) गुडनाऊ
उत्तर (A)
Q-लोक प्रशासन आज किस नई विधा के समीप आ चुका है?
(A) नीति विज्ञान के
(B) राजनीति विज्ञान के
(C) समाजशास्त्र के
(D) अर्थशास्त्र के
उत्तर (A)
Q-यह किसने तर्क दिया है कि प्रशासन के सिद्धान्त नाम की कोई चीज नहीं जो कुछ आडम्बर ‘सिद्धान्तों’ का है वह वास्तव में लोकोक्तियों से ज्यादा कुछ भी नहीं है?
(A) उरविक
(B) साइमन
(C) मेक्स वेबर
(D) वाल्डो
उत्तर (B)
Q-‘वैज्ञानिक व्यवस्था’ शब्द को सर्वप्रथम बनाने वाला था-
(A) टेलर
(B) ब्रैन्डीज
(C) विल्सन
(D) व्हाइट।
उत्तर (B)
Q-वैज्ञानिक व्यवस्था का प्रमुख उद्देश्य यह उठाना था-
(A) औद्योगिक धानी
(B) प्रशासकीय निपुणता
(C) नौकरशाही क्षमता
(D) राज्य के खर्चे में कमखर्ची
उत्तर (A)
Q-संगठन के शास्त्रीय सिद्धान्त ने तिरस्कार किया था-
(A) विशिष्टता का
(B) कार्यक्षमता का
(C) मानव सम्बन्ध का
(D) पदसोपान का।
उत्तर (C)
Q-शास्त्रीय सिद्धान्त संगठन का वर्णन करते हैं-
(A) बन्द व्यवस्था
(B) खुली व्यवस्था
(C) विरोधी व्यवस्था
(D) वातावरणीय व्यवस्था।
उत्तर (B)
लोक प्रशासन
Q-“कर्मचारी अपने आपके लिए कार्य बढ़ा लेते हैं”, इस देखे गए नियम को कहते हैं-
(A) वेबर की विधि
(B) माइकेल की विधि
(C) पारकिन्सन की विधि
(D) हेवर्ट की विधि
उत्तर (C)
Q-निम्न में से वह कौन सी पुस्तक है जिसमें फेयोल ने संगठन के चौदह सिद्धान्तों का निर्माण किया था?
(A) दी प्रिन्सिपल्स ऑफ आर्गेनाइजेशन
(B) दी ऐलीमेन्ट्स ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेशन
(C) प्रिन्सिपल्स एण्ड मेथड्स ऑफ साइन्टिफ़िक मैनेजमेण्ट
(D) जनरल एण्ड इन्डस्ट्रियल ऐडमिनिस्ट्रेशन ।
उत्तर (D)
Q-मेक्स वेबर था-
(A) जर्मन
(B) फ्रेन्च
(C) ब्रिटिश
(D) अमेरिकन
उत्तर (A)
Q-लोक प्रशासन के क्षेत्र में प्रथम पाठ्य-पुस्तक लिखी गई थी-
(A) विलोबी द्वारा
(B) व्हाइट द्वारा
(C) विल्सन द्वारा
(D) गुडनाऊ द्वारा।
उत्तर (B)
Q-यह किसने अवलोकन किया कि मानव-मात्र पर नियंत्रण प्राप्त करने का सबसे न्यायपूर्वक साधन नौकरशाही है?
(A) माईकल्स
(B) मोर्सटीन मार्क्स
(C) पीटर ब्लो
(D) मेक्स वेबर
उत्तर (B)
Q-एक संगठन में समन्वयन की आवश्यकता होती है ताकि प्रोत्साहित किया जा सके-
(A) विकेन्द्रीकरण
(B) प्रत्यायोजन
(C) सहयोग
(D) आदेश की एकता।
उत्तर (C)
Q-मेक्स वेबर के अनुसार, आधुनिक नौकरशाही के विकास में कौन सी व्यवस्था की प्रमुख भूमिका होती है?
(A) तानाशाही की
(B) राजतंत्र की
(C) पूँजीवाद की
(D) कुलीनतंत्र की
उत्तर (D)
Lok prashasan Question
Q-पिफ़नर एवं प्रेस्थस ने स्टाफ का वर्गीकरण किया है-
(A) सहायक एवं तकनीकी में
(B) सामान्य, तकनीकी एवं सहायक में
(C) संस्था सम्बन्धी एवं गृह-पालन में
(D) सहायक, तकनीकी एवं संस्था सम्बन्धी में।
उत्तर (B)
Q-जब एक विभाग में प्रशासकीय सत्ता एक व्यक्ति में निहित होती है, तो इसे कहते हैं-
(A) व्यूरो
(B) बोर्ड
(C) कमीशन
(D) समिति
उत्तर (A)
Q-जब प्रत्यायोजन प्रथाओं एवं परम्पराओं पर आधारित होता है, तो इसे कहते हैं-
(A) औपचारिक
(B) प्रत्यक्ष
(C) अप्रत्यक्ष
(D) अनौपचारिक
उत्तर (A)
Q-‘गृह-पालन सेवाओं’ को व्हाइट पुकारता है-
(A) संस्था-सम्बन्धी
(B) तकनीकी
(C) सहायक
(D) सामान्य
उत्तर (C)
Q-भारत में लोक निगमों का उत्तरदायित्व है-
(A) राष्ट्रपति के प्रति
(B) संसद के प्रति
(C) कार्यपालिका के प्रति
(D) प्रधान मंत्री के प्रति।
उत्तर (B)
Public Administration
Q-भारत में मंत्रिमंडल सचिवालय है-
(A) लाइन सूत्र
(B) सहायक सूत्र
(C) स्टाफ सूत्र
(D) प्रधान सूत्र
उत्तर (B)
Q-मूने एवं रेले ने पदसोपान के सिद्धान्त को बताया है-
(A) नाला व्यवस्था
(B) श्रेष्ठ-अधीन सम्बन्ध
(C) उत्तरदायित्व की तुल्यता
(D) सीढ़ी प्रक्रिया
उत्तर (D)
Q-‘ध्यान के क्षेत्र” के सिद्धान्त का निर्माण किया था-
(A) ग्रेकूनॉज ने
(B) गुलिक ने
(C) मूने ने
(D) सेक्लर-हड्सन ने
उत्तर (A)
Q-“एक कर्मचारी को आदेश केवल एक श्रेष्ठ द्वारा मिलने चाहिए।” यह किसने कहा?
(A) फेयोल
(B) सेक्लर-हड्सन
(C) व्हाइट
(D) विलोबी
उत्तर (A)
Q-सरकार में निम्न से उच तुल्य की ओर प्रशासकीय सत्ता के स्थानान्तरण की प्रक्रिया को कहते हैं-
(A) विकेन्द्रीकरण
(B) प्रत्यायोजन
(C) पदसोपान
(D) केन्द्रीकरण
उत्तर (D)
Public Administration
Q-‘ब्यूरोक्रेसी एण्ड रिप्रजेन्टेटिव गवर्नमेन्ट’ का लेखक कौन है?
(A) विलियन निस्केनन
( B) मेक्स वेबर
(C) एफ.एम. मार्क्स
(D) हरमन फाइनर
उत्तर (B)
Q-निम्न में से केन्द्रीय सरकार का सार्वजनिक उपक्रम कौन सा है?
(A) ऑयल इण्डिया लिमि.
(B) लाइफ इन्श्योरेन्स कॉर्पोरेशन
(C) दामोदर वेली कॉर्पोरेशन
(D) भाखरा-नांगल प्रोजेक्ट
उत्तर (D)
Q-पदसोपान में सबसे खरनाक दोष है-
(A) श्रेष्ठ-निम्न सम्बन्ध कायम करना
(B) संचार के मार्ग
(C) लालफीताशाही
(D) उत्तरदायित्व तय करना।
उत्तर (C)
Q-जन-व्यय पर संसद नियंत्रण रखती है-
(A) स्पीकर के माध्यम से
(B) प्रधान मंत्री के माध्यम से
(C) नियंत्रक तथा महालेखाकार के माध्यम से
(D) मंत्रिमंडल के माध्यम से
उत्तर (C)
Q-निम्न में से लोक प्रशासन पर कार्यपालिका नियंत्रण का औजार कौन सा नहीं है?
(A) बजट
(B) नियुक्तियों की शक्ति
(C) लोक सेवा कोड
(D) परमादेश
उत्तर (D)
Q-निम्न में से मेक्स वेबर की आदर्श नौकरशाही का लक्षण कौन सा नहीं है?
(A) मानवतावाद
(B) कठोरता
(C) पदसोपान
(D) व्यक्तित्व-शून्य
उत्तर (A)
Q-हर्बट साइमन के ‘निर्णय-निर्माण सिद्धान्त’ में मिलावट है-
(A) मनोविज्ञान एवं अर्थशास्त्र की
(B) दर्शन एवं अर्थशास्त्र की
(C) समाजशास्त्र एवं मनोविज्ञान की
(D) दर्शन एवं राजनीतिशास्त्र की।
उत्तर (C)
Q-एक सामान्य उद्देश्य की प्राप्ति हेतु सहयोग के लिए जनता को विश्वास दिलाने की क्रिया को कहते हैं-
(A) आदेश की एकता
(B) नेतृत्व
(D) सहयोग
(C) समन्वय
उत्तर (B)
Q-नीति एवं प्रशासन जुड़वाँ बच्चों की तरह राजनीति के अभिन्न अंग हैं।” यह किसने कहा था।
(A) ग्लेडन
(B) ऐपलबी
(C) ब्राउनलो
(D) पीटर ओडगार्ड।
उत्तर (D)
Q-भारत में योजना आयोग के उप-सभापति कौन है?
(A) प्रशांत कुमार
(B) डा.राजीव कुमार
(C) समीक सुंदर दास
(D) बृजेश कुमार
उत्तर (B)
Q-संरक्षक नौकरशाही को कहते हैं-
(A) जातीय नौकरशाही
(B) योग्य नौकरशाही
C) दूषित व्यवस्था
(D) प्रतिनिधि- नौकरशाही
उत्तर (C)
Q-प्रजातंत्र में लोक सेवाओं की भर्ती का सिद्धान्त होना चाहिए-
(A) वर्ग
(B) श्रेष्ठता
(C) जाति
(D) पक्षपात
उत्तर (B)
Q-जब उद्देश्य होता है कि “मूखों को बाहर रखा जाए” तो ऐसी भर्ती की नीति को कहते हैं-
(A) स्वच्छ
(B) नकारात्मक
(C) सकारात्मक
(D) स्वस्थ।
उत्तर (B)
लोक प्रशासन प्रश्नोत्तरी
Q-यह कौन सी समिति ने सिफारिश की थी कि भारतीय प्रशासकीय सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं
की भर्ती के लिए शुरू में एक प्रथम परीक्षा होनी चाहिए?
(A) कोठारी समिति
(B) प्रशासकीय सुधार आयोग
(C) सन्थानम समिति
(D) कृष्णमाचारी समिति।
उत्तर (A)
Q-निम्न संगठनों में से किसका व्यय भारत के संचित कोष में से होता है?
(A) रेलवे बोर्ड
(B) मंत्रिमंडल सचिवालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) केंद्रीय लोक सेवा आयोग।
उत्तर (B)
Q-लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकेडेमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन स्थित है-
(A) देहरादून में
(B) मसूरी में
(C) नई दिल्ली में
(D) हैदराबाद में।
उत्तर (B)
Q-भारतीय पुलिस सेवा है-
(A) अखिल भारतीय सेवा
(B) केंद्रीय सेवा
(C) राज्य सेवा
(D) साम्राज्य सेवा।
उत्तर (A)
Q-अखिल-भारतीय सेवाओं को निर्माण करने की शक्ति किसके पास है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) गृह मंत्रालय।
उत्तर (C)
लोक प्रशासन प्रश्नोत्तरी
Q-निम्न में से कौन सा व्यवहारवादी विचारक है?
(A) व्हाइट
(B) फेयोल
(C) उरविक
(D) साइमन
उत्तर (D)
Q-निम्न में से भारत का प्रधानमंत्री कौन नहीं रहा है?
(A) मोरारजी देसाई
(B) संजय गांधी
(C) चौधरी चरण सिंह
(D) गुलजारीलाल नंदा।
उत्तर (B)
Public Administration
Q-प्रदेश में मंत्रिमंडल के आकार को कौन तय करता है?
(A) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री
(D) स्पीकर
(B) विधान मण्डल
उत्तर (A)
Q-विधान सभा भंग करने की सलाह राज्यपाल को कौन दे सकता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) स्पीकर
(C) विधानमंडल
(D) मंत्रिमंडल।
उत्तर (C)
Q-प्रदेश में वास्तविक कार्यपालिका शक्तियाँ निहित होती हैं.
(A) राज्यपाल में
(B) मुख्यमंत्री में
(C) मुख्य सचिव में
(D) मंत्रिमंडल में।
उत्तर (D)
Q-प्रदेश में मंत्रिपरिषद उत्तरदायी है-
(A) मुख्यमंत्री के प्रति
(B) राज्यपाल के प्रति
(C) विधानमंडल के प्रति
(D) स्पीकर के प्रति
उत्तर (C)
Q-वित्त आयोग की नियुक्ति होती है-
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) प्रधानमंत्री द्वारा
(C) मंत्रिमंडल द्वारा
(D) संसद द्वारा
उत्तर (A)
लोक प्रशासन प्रश्नोत्तरी
Q-नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के मुख्य कार्य का सम्बन्ध है-
(A) लेखा-परीक्षण एवं आय-व्यय का लेखा
(B) आय-व्यय का लेखा करना
(C) लेखा-परीक्षण
(D) अनुदान सहायता करना।
उत्तर (C)
Q-केंद्रीय सचिवालय कहाँ स्थापित है?
(A) दिल्ली
(B) शिमला
(C) नई दिल्ली
(D) कलकत्ता।
उत्तर (A)
Q-बलवंत रॉय मेहता अध्ययन टीम ने अपनी रिपोर्ट कब (किस वर्ष में) प्रस्तुत कर दी थी?
(A) 1956
(B)1957
(C) 1958
(D) 1959
उत्तर (B)
Q-पंचायत राज का यथाविधि आरम्भ हुआ था-
(A) 2अक्टूबर ,1957 को
(B)2अक्टूबर ,1958 को
(C) 2अक्टूबर ,1959 को
(D) 2अक्टूबर ,1967 को।
उत्तर (C)
Q-अशोक मेहता समिति द्वारा कौन-से राज्य के बारे में माना गया था कि वह “पंचायत राज के कार्यकरण का एक सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है”?
(A) तमिलनाडू
(B) मध्यप्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र।
उत्तर (C)
Download pdf
Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download | English Topicwise Free PDF > Click Here To Download |
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download | Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download |
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download | History Free PDF > Click Here To Download |
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download | EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download |
Hindi Topicwise Free PDF > Click Here To Download |
Science Notes Download > Clik Here To Download
|
Tags:-