
Best Tips To Answer UPSC Interview Questions
Hello Students
UPSC सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है।Best Tips To Answer UPSC Interview Questions इस परीक्षा में प्री, मेन्स और इंटरव्यू 3 चरण होंते हैं। यूपीएससी के इंटरव्यू को सबसे कठिन माना जाता है। यूपीएससी इंटरव्यू में ऐसे सवाल (UPSC Interview Questions) पूछे जाते हैं जिनके जवाब देने में उम्मीदवार का सर चकरा जाता है और यही कारण है कि यूपीएससी को पहले ही प्रयास में पास करना बहुत मुश्किल है। इंटरव्यू पैनल में बैठे एक्सपर्ट उम्मीदवार की जनरल नॉलेज से लेकर तार्किक क्षमता तक को परखने के लिए कई तरह के सवाल पूछते हैं। आज हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं जो इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं।
Best Tips To Answer UPSC Interview Questions देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा है. इस परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सबसे ज्यादा डर जनरल नॉलेज विषय में लगता है. इस विषय में अर्थव्यवस्था, राजनीति, इतिहास, सामाजिक व्यवस्था, खेलकूद और विज्ञान जगत से प्रश्न पूछे जाते हैं. बता दें कि, इस विषय से प्रश्न लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू राउंड में भी पूछे जाते हैं. इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी अक्सर ऐसे जनरल नॉलेज के ट्रिकी प्रश्न पूछते हैं, जिससे परीक्षार्थियों को जवाब देने में कठिनाई हो. इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों के वास्तविक योग्यता और मानसिक प्रबलता की जांच होती है. यहां जनरल नॉलेज के 10 ऐसे सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं जो अकसर प्रतियोगता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.
हर साल, फरवरी के महीने में, UPSC द्वारा सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए सूचना जारी कि जाती हैं| Best Tips To Answer UPSC Interview Questions कुल 24 सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए विज्ञापन निकाला जाता है और उसमें से एक हैं Indian Administrative Service exam. जून के महीने मैं देश के 72 शहरों के विभिन्न केन्द्रो मैं सिविल सेवा प्राथमिक परीक्षा (UPSC Prelims) का आयोजन किया जाता है। UPSC प्रीलिम्स में कुल 400 अंकों के दो वस्तुनिष्ठ प्रकार के पेपर होते हैं: सामान्य अध्ययन और सामान्य अध्ययन II या CSAT | यह एक क्वालिफाइंग राउंड है और उम्मीदवार के अंतिम स्कोर की गणना के लिए प्रीलिम्स के अंकों की गणना नहीं की जाती है| लेकिन भर्ती प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने के लिए उम्मीदवार का इस दौर को क्वालीफाई करना जरुरी है| इस राउंड का परिणाम जुलाई के अंत तक घोषित किया जाता है|
Topic Related Posts
- Indian Polity Notes – IAS Preparation
- Topic-Wise Syllabus of Indian Polity for UPSC
- Indian Polity – Drishti IAS
- Indian Polity And Constitution Notes For UPSC
- Indian Polity For UPSC Prelims And Mains (Notes)
- Best Indian Polity Books for UPSC Exam
- 3 Best Books to Study Indian Polity for IAS Prelims Exam
- Polity Syllabus for UPSC and The Recommended Book List
- Complete list of NCERT books needed for UPSC
Best Tips To Answer UPSC Interview
सवाल 1- किस देश ने अनिवार्य मृत्युदंड को समाप्त किया है ?
जवाब- मलेशिया ने 10 जून 2022 को घोषणा की कि वह अनिवार्य मृत्युदंड को समाप्त करने के लिए सहमत हो गया है.
सवाल 2- भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी?
जवाब- भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत का श्रेय लॉर्ड मैकाले को जाता है इनका पूरा नाम थॉमस बेनिंगटन मैकाले था.
सवाल 3- दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा डाकघर हैं?
जवाब- दुनिया भर के देशों में सबसे अधिक डाकघर भारत में है. भारत में डाकघर की संख्या 1,55,618 है.
सवाल 4- ऐसी कौन सी चीज है जो लोहे को खींच सकती है लेकिन रबड़ को नहीं?
जवाब- चुंबक.
सवाल- 5. हरियाणा हरिकेन के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम हरियाणा हरिकेन (तूफान) रखा गया है. वह एक तेज गेंदबाज और मध्यम क्रम के बल्लेबाज थे. महान ऑलराउंडरों में से एक के रूप में उन्होंने 1983 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की.
सवाल- 6. फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
जवाब- फीफा वर्ल्ड कप 2022 इस साल नवंबर में कतर में आयोजित होने वाला है. विश्व के 200 से अधिक देशों ने इस वर्ल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा में क्वालीफाई करने का प्रयास किया. इसमें मेजबान कतर सहित केवल 32 टीमें ही 2022 फुटबॉल विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकीं.
सवाल- 7. वो कौन सा काम है जो लोग मरने के बाद भी कर सकते हैं?
जवाब- अंगदान.
सवाल- 8. राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की अधिकतम और न्यूनतम आयु कितनी होती है?
जवाब- भारत मे राष्ट्रपति बनने की कोई अधिकतम आयु नही है लेकिन न्यूनतम आयु 35 वर्ष है.
सवाल- 9. वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब- काला कोट पहनने से एडवोकेट के गर्मी सहन करने की शक्ति बढ़ती है. काला रंग द्रष्टिहीनता का प्रतीक होता है इसलिए कानून को अंधा माना जाता है.
सवाल- 10. उज्जैन का प्राचीनकाल में क्या नाम था?
जवाब- उज्जैन के प्राचीन नाम अवन्तिका, उज्जयनी, कनकश्रन्गा आदि है.
UPSC Interview Questions: पूछे जा सकते हैं ये सवाल
सस्ते दाम में खरीदना है किचेन का सामान, ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में मौका ही मौका |
सवाल: दुनिया के किस देश के पास सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं?
जवाब: रूस
सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जो सर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच
Best Tips To Answer UPSC
सवाल: गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है, लेकिन ऐसा कौन है जो दोनों देता है?
जवाब: दुकानदार, जो अंडा और दूध दोनों रखता है।
सवाल: दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार कौन सा है?
जवाब: परमाणु
सवाल: भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल कौन सी है?
जवाब: अग्नि-5
सवाल: सबसे छोटा देश कौन सा है?
जवाब: वेटिकन सिटी
सवाल: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाब: सिंथेटिक
सवाल: रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
उत्तर: W/L के बोर्ड जहां लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है।
सवाल: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाब: मेंढक
UPSC Personality Test/ UPSC इंटरव्यू Pattern: IAS Interview
जैसे IAS प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा विभिन्न विषयों के संबंध में उम्मीदवारों की शैक्षणिक और सामान्य जागरूकता का परीक्षण करने के लिए आयोजित की जाती है; उसी तरह IAS इंटरव्यू सिविल सेवा उम्मीदवार के व्यक्तित्व और स्वभाव का परीक्षण करता है।
1976 की कोठारी समिति ने कुछ ऐसे गुण सूचीबद्ध किए हैं जिन पर एक सिविल सेवा उम्मीदवार को मूल्यांकन किया जाना चाहिए। वे इस प्रकार हैं:
- अभिव्यक्ति की स्पष्टता/ Clarity of expression
- कथा या तर्क की समझ/ Grasp of narrative or argument
- सोचने की क्षमता/ Reasoning ability
- विभिन्न दृष्टिकोणों की सराहना/Appreciation of different viewpoints
- सामाजिक-आर्थिक समस्याओं के प्रति जागरूकता और चिंता/Awareness and concern for socio-economic problems
- रुचियों की सीमा और गहराई/ Range and depth of interests
- लोगों के साथ बातचीत करने की उम्मीदवार की क्षमता/ Candidate’s ability to interact with people.
- उम्मीदवार की बुद्धि, दिमाग की उपस्थिति, ईमानदारी/ Candidate’s intelligence, presence of mind, honesty
- सामान्य जागरूकता, और नेतृत्व कौशल/ general awareness, and leadership skills.
- अंतिम Interview Test प्रक्रिया : UPSC सिविल सर्विसेज interview Format
मुख्या परीक्षा लिखित का परिणाम अगले वर्ष के मार्च तक आ जाता हैं | UPSC Mains में प्राप्त किया गया मार्क्स इंटरव्यू राउंड मैं चयन होने में मुख्य भूमिका निभाती है। इंटरव्यू राउंड Mains का दूसरा पड़ाव मन्ना जाता हैं | इससे पर्सनालिटी टेस्ट भी कहते हैं और ये 275 मार्क्स का होता हैं| इस टेस्ट को देने के लिए परीक्षार्थी को UPSC के दिल्ली स्थित धौलपुर हाउस बिल्डिंग मैं आना पड़ता हैं |
IAS Interview Panel विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तियों से बना होता है और इसका नेतृत्व एक अध्यक्ष करता है। IAS साक्षात्कार IAS परीक्षा प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है| इस दौर के प्रश्न पूर्व निर्धारित नहीं होते हैं | अधिकांश प्रश्न उम्मीदवार के विस्तृत आवेदन पत्र पर आधारित होते हैं| इसीलिए इससे ध्यान से भरना बहुत जरुरी हैं| उसके अलावा पैनल किसी भी प्रकार के प्रश्न पूछ सकते हैं| उम्मीदवारों को विभिन्न काल्पनिक प्रश्नों के साथ-साथ स्थितिजन्य प्रश्न भी पूछे जाते हैं| वे एक उम्मीदवार के जवाब के आधार पर भी जांच करते हैं। Cross Questioning की जाती हैं|
यह देखा जाता है कि कुछ उम्मीदवार जिन्होंने अपने मुख्य परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है, वे personal interview के दौर को पास करने में कठिनाई महसूस करते हैं | Mains मैं top 100 rankers से भी ज्यादा आंक लाने वाले कैंडिडेट को इंटरव्यू राउंड मैं बिलो एवरेज मार्क्स मिलने के कारण ओवरआल रैंक मैं गिरावट होती हैं | इसके चलते उन्हे अपने मनपसंद सर्विस मैं जाने का मौका नहीं मिलता | कई उम्मीदवार फिर से परीक्षा में बैठने का फैसला करते हैं। लेकिन हमें ये ध्यान में रखना चाहिए की इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि यदि किसी उम्मीदवार ने मेन्स तक क्वालीफाई किया है तो वे इसे हर बार कर पाएंगे। कुछ अपने बाद के प्रयासों में प्रीलिम्स क्वालिफाई करने के लिए भी संघर्ष करते हैं |
- Indian Polity Notes – IAS Preparation
- Topic-Wise Syllabus of Indian Polity for UPSC
- Indian Polity – Drishti IAS
- Indian Polity And Constitution Notes For UPSC
- Indian Polity For UPSC Prelims And Mains (Notes)
- Best Indian Polity Books for UPSC Exam
- 3 Best Books to Study Indian Polity for IAS Prelims Exam
- Polity Syllabus for UPSC and The Recommended Book List
- Complete list of NCERT books needed for UPSC
विशेषज्ञों का सुझाव है कि मेन्स के ठीक बाद अपने इंटरव्यू राउंड की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और Mains के रिजल्ट आने तक का इंतज़ार नहीं करना चहिये। UPSC interview test का दायरा व्यापक है और व्यक्तिपरक है। यह राउंड उम्मीदवार की दिलचस्पी, शैक्षिक पृष्ठभूमि और ऑप्शनल सब्जेक्ट्स के इर्द गिर्द आधारित होती हैं|
परन्तु, IAS इंटरव्यू राउंड के पिछले पैटर्न को ध्यान में रखते हुए मैंने ऐसे कुछ सवालो का चयन किया हैं जिन्हे इंटरव्यू मैं अक्सर पूछे जाते हैं| आने वाले Personality test के राउंड में हम इनमें से कुछ प्रश्नों का सामना करने की उम्मीद कर सकते हैं | अगर हम इन सवालों को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी करते हैं तो हमअच्छे परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं |
IAS Interview Question Test पूछे जाने वाले कॉमन सवाल: UPSC IAS Interview Questions in Hindi
१) अपना परिचय दें / हमें अपने बारे में कुछ बताएं
यह एक सामान्य प्रश्न है जो हर प्रकार के पर्सनल इंटरव्यू राउंड्स मैं पूछा जाता है। यह बातचीत को आगे बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है| Interviewer को आपके दिए गए उत्तर मैं से कुछ बिन्दुओ को निकाल के उसके ऊपर ही कुछ प्रश्न पूछने का मौका मिलता हैं|
ये प्रश्न ज्यादादर तब पूछा जाता है जब पनेलिस्ट्स के पास जो प्रश्नावली हैं उसमे से प्रश्न ख़तम होने लगते हैं या रेपेटिटिवे होने लगते हैं| हर इंटरव्यू को अलग रखने के लिए पनेलिस्ट्स कभी इस प्रश्न से ही शुरू करना पसंद कर सकते हैं|
इसीलिए इस प्रश्न के बारे मैं हमें ध्यान से सोचना चाहिए और समझ बूज से इसका उत्तर देना चाहिए. उम्मीदवार आमतौर पर अपनी शैक्षिक योग्यता और अपनी पृष्ठभूमि के बारे में बात करना शुरू करते हैं |
Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download | English Topicwise Free PDF > Click Here To Download |
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download | Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download |
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download | History Free PDF > Click Here To Download |
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download | EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download |
Hindi Topicwise Free PDF > Click Here To Download |
Science Notes Download > Clik Here To Download
|
My BooksforUPSC will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.
This PDF is not related to BooksforUPSC and if you have any objections over this pdf, you can mail us at [email protected] Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.
- Facebook Group:- https://www.facebook.com/Booksforupsc
Tags:- questions asked in ias interview with answers,tricky questions asked in ias interview,ias interview questions,upsc interview questions of toppers,100 ias interview questions and answers,most brilliant ias questions with answers,ias interview questions in hindi with answer,how to answer in upsc interview