Current Affairs Questions on the Union Budget 2022-23

Current Affairs Questions on the Union Budget 2022-23

Current Affairs Questions on the Union Budget 2022-23

Hello Students,

दोस्तों , अगर आप एसएससी परीक्षा Current Affairs Questions on the Union Budget 2022-23 SSC CPO ,  Bank Po, Lower PCS , Lekhpal , All Clerical Exam और Other Competitive Exam और Government Job की तैयारी कर रहे है, तो आज की पोस्ट आप ही लोगों के लिए हैं | आज हम आपको बताने जा रहे हैं अर्थशास्त्र के कुछ महत्वपूर्ण सवाल और और उनके जवाब – Economics General Knowledge Question से सम्बंधित 100 महत्वपूर्ण Question+ Answer के साथ आप लोगो तक साझा  करेगे, जो आपके आने वाले परीक्षा –  Upcoming Government Job तथा Bank Po, Upcoming UPPSC, UP दरोगा ,  UKPCS, Uttarakhand Group C, Uttarakhand Patwari, Lekhpal, VDO ,आईएएस , एसएससी SSC CGL , SSC CPO और हर  exam की Preparation के लिए बहुत ज्यादा Important है| हमारा आप से आग्रह है कि दिए गए सवालो और जवाबो को ध्यान से पढ़ लीजिये | ये आप के बहुत काम आयेंगे – Indian economics question in hindi – 100 Question-100 important Indian economics notes

Current Affairs Questions on the Union Budget 2022-23  जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs का महत्व कितना बढ गया है , तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये हमने ये पोस्ट बनाई है , इस पोस्ट में हम आपको बर्ष 2021 के जनबरी से लेकर 2023 अब तक के सभी महीने की करेंट अफ़ेयर्स की PDF उपलब्ध कराएंगे ! और आगे भी आने बाले सभी महीने की करेंट अफ़ेयर्स की PDF भी इसी पोस्ट में ADD की जायेंगी ! 

     Indian Economics General Knowledge Question

  1. किस अर्थशास्त्री ने मानव सूचकांक का अविष्कार किया? – महबूब –उल –हक
  2. मुद्रास्फीति inflation के कारण कौन सा किस वर्ग को सबसे अधिक हानि होती है? – लेनदार
  3. किसके संस्था द्धारा भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित की जाती है ? – केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
  4. किस सूचकांक द्धारा भारत में मुद्रास्फीति मापी जाती है ? – थोक मूल्य सूचकांक (WPI)
  5. किस प्रणाली पर भारत में नोट निर्गम प्रणाली आधारित है ? –न्यूनतम कोष प्रणाली
  6. किस प्रकार की वाणिज्य बैंकिंग व्यवस्था भारत में अवस्थित है ? – मिश्रित बैंकिंग
  7. किस वर्ष भारत में मुद्रा प्रणाली में दशमलव पद्धति लागू की गयी ? – वर्ष 1957
  8. भारत में भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष क्या होता है ? – अप्रैल और मार्च
  9. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना हेतू कौन सी पद्धति अपनायी जाती है ? – आय व उत्पादन पद्धति
  10. भारत में किसके द्धारा विदेशी वस्तु के आयात के लिए विदेशी विनिमय की स्वीकृति दी जाती है ? – भारतीय रिजर्व बैंक
  11. भारत में किस उद्देश्य के लिए free trade zone (स्वतन्त्र व्यापार क्षेत्र ) की स्थापना की गयी है ?– उद्योगों के निर्यात संवर्द्धन
  12. मुद्रास्फीति “(Inflation) से बाजार की वस्तुओं पर क्या प्रभाव पड़ता है ? – वस्तुएँ महंगी हो जाती है
  13. ” मुद्रास्फीति ” (Inflation) के समय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में किस वर्ग को सर्वाधिक हानि होती है ? – लेनदेन वर्ग को
  14. ऐसी मुद्रा जिसकी ” आपूर्ति माँग ” ((Supply demand)) की अपेक्षा अधिक हो क्या कहलाती है ? – सॉफ्ट करेन्सी (Soft currency)
  15. ऐसी मुद्रा जिसकी ” आपूर्ति माँग ” (Supply demand) की अपेक्षा कम हो क्या कहलाती है ? – हार्ड करेन्सी (Hard currency)
  16. ” विदेशी मुद्रा विनिमय ” (foreign currency exchange) का का अवशेष कारोबार क्या कहलाता है ? – हवाला (Hawala)
  17. वह मुद्रा जिसमे ” शीघ्र पलायन ” कर जाने की प्रवृत्ति होती है क्या कहलाती है ? – हॉट मनी (Hot money)
  18. भारत का ” आर्थिक सर्वेक्षण ” (Economic survey) प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है ? – भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) द्वारा
  19. भारत में सबसे पुराना ” स्टॉक एक्सचेंज ” (Stock exchange) कौन सा है ? –BSE  बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज (Bombay Stock Exchange)

    Topic Related Posts

 

  1. किसके द्धारा भारत के ” शेयर बाज़ार ” (Stock market) पर प्रभावशाली नियन्त्रण रखा जाता है ? – सेबी (SEBI )
  2. भारत की ” राष्ट्रीय आय “(National income) का अंश किस क्षेत्र से आता है ? – तृतीया क्षेत्र
  3. ” गाँधीवादी अर्थव्यवस्था ” (Gandhi economy) किस सिद्धान्त (The theory) पर आधारित थी ? – ग्रामीण सहकारिता (Rural co-operatives)
  4. किस वर्ष SEZ विशेष आर्थिक क्षेत्र की नीति की घोषणा की गयी थी ? – वर्ष 2000
  5. भारत में किस वर्ष दशमलव मुद्रा प्रणाली किस वर्ष लागू हुई थी ? – 1 अप्रैल 1957
  6. भारत में मौद्रिक नीति किस संस्था द्धारा बनायी जाती है ? – भारतीय रिजर्व बैंक
  7. Indian Economics Gk in Hindi – Indian economics question in hindi – 100 Question-100 important Indian economics notes
  8. भारत में किस वर्ष दशमलव मुद्रा प्रणाली किस वर्ष लागू हुई थी ? – 1 अप्रैल 1957
  9. किसने ” सर्वोदय योजना ” (Sarvodaya Yojana) का विकास ? – जय प्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan)
  10. भारत में मौद्रिक नीति किस संस्था द्वारा  बनायी जाती है ? – भारतीय रिजर्व बैंक
  11. भारत के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा किस वर्ष लागू हुआ था ? – 1 अप्रैल 2008
  12. भारत सर्वाधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर खर्च करता है ? – पेट्रोलियम पदार्थ
  13. भारत में किस संगठन द्वारा  ग्रामीण मूलभूत सुविधा विकास निधि को बनाये रखता है ? – नाबार्ड NABARD
  14. भारत में रिजर्व बैंक करेन्सी नोट जारी करने के लिए कौन सी प्रणाली अपनाता है ? – न्यूनतम कोष प्रणाली
  15. किसकी अध्यक्षता में भारत सरकार ने एक उच्चस्तरीय “इंफ़्रा फाइनेंस कमेटी का गठन किया था ? – राकेश मोहन की अध्यक्षता में
  16. विदेश (foreign) में वस्तुएँ घरेलू विक्रय दाम (Domestic sales) से कम दाम पर बेचने को क्या कहते है ? – पाटना (डंपिंग )
  17. किसी अर्थव्यवस्था (Economy) में क्षेत्रों को सार्वजानिक (Public) और निजी क्षेत्रों (Private areas) में किस आधार पर वर्गीकृत (Classified) किया जाता है ? – उद्यमों का स्वामित्व (Enterprises ownership)
  1. किसे भारत में ” रोलिंग प्लान ” (Rolling plan) को लागू करवाने का श्रेय दिया जाता है ? – डी.टी.लकड़ावाला (T. Lakdawala)
  2. भारत की किस सरकार द्वारा   देश में ” विकेंद्रित नियोजन ” (Decentralized planning) की धारणा को लागू किया ? – (Janata Party Government) द्वारा
  3. किस वर्ष भारत में ” किसान क्रेडिट कार्ड योजना ” (Kisan Credit Card Scheme) प्रारम्भ हुआ ? – वर्ष 1998
  4. भारत में ” राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान ” (National agricultural marketing institute) कहाँ स्थित है ? – जयपुर (Jaipur )
  5. HUMAN DEVELOPMENT INDEX 2015 में कौन सा देश प्रथम स्थान पर रहा ? – नार्वे
  6. भारत में किस वर्ष ” विदेशी विनिमय प्रबंध अधिनियम ” (Foreign exchange management act) लागू किया गया ? – वर्ष 2003
  7. भारत में संसद द्धारा किस वर्ष ” विशेष आर्थिक जोन अधिनियम ” (Special Economic Zone Act) पारित किया गया ? – वर्ष 2005
  8. कौन ” न्यूनतम समर्थन मूल्य ” (Minimum Support Price) का निर्धारण करता है ? – कृषि लागत व मूल्य आयोग (Agricultural cost and value commission)
  9. जिस ” विदेशी मुद्रा ” (foreign currency) में ” शीघ्र देशांतरण ” (Quick migration) की प्रवृत्ति ” हो उसे क्या कहा जाता है ? – गरम मुद्रा (Hot money)
  10. भारत में राज्य सरकार की आय का मुख्य श्रोत क्या है ? – बिक्री कर
  11. भारत की राष्ट्रीय आय की समिति का गठन कब किया गया ? –1949
  12. वर्ष 2010 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार को कितने अर्थशास्त्रियों ने शेयर किया था ? – 3 अर्थशास्त्रियों ने
  13. वार्षिक “विश्व निवेश रिपोर्ट “किस संस्था द्वारा   प्रकाशित की जाती है ? – अंकटाड
  14. केंद्रीय बजट सामन्यता ;हर वर्ष किस महीने में पेश किया जाता है ? – फरवरी में
  15. राष्ट्रीय आय क्या होती है ? –उत्पादन लागत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद

अर्थशास्त्र  के कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

100 Question-100 important Indian economics notes

Q1. किस देश ने हाल ही में अपने बेरोजगार नागरिकों को प्रतिमाह बेसिक सैलरी दिए जाने की घोषणा की? – फ़िनलैंड

Q2. किस अफ्रीकी देश में बुर्के के उत्पादन और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है? – मोरक्को

Q3. नागालैंड स्वास्थ्य परियोजना के लिए विश्व बैंक द्वारा कितनी धनराशि का लोन जारी किया गया? – 48 मिलियन डॉलर

Q4. किस प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है? – झारखंड

Q5. यूरोपीय संघ ने भारत से कुछ सब्जियों के आयात पर लगा प्रतिबंध हटा लिया, यह प्रतिबन्ध कितने वर्ष से लागू था? – तीन

Q6. प्रवासी भारतीयों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस योजना का उद्घाटन किया? – प्रवासी कौशल विकास योजना

Q7. प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने किस हाउसिंग कंपनी के साथ विलय की घोषणा की? – हाउसिंग डॉट कॉम

Q8. कोका कोला ने भारत के किस राज्य में 750 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की? – मध्य प्रदेश

Q9. किस बैंक ने ब्लॉकचेन सेवा की पेशकश करने वाला देश का तीसरा बैंक बना? – एक्सिस बैंक

Q10. राष्ट्रपति द्वारा नोटबंदी से सम्बंधित किस अध्यादेश को मंजूरी प्रदान की गयी? – बैंक नोट अध्यादेश-2016 (देनदारियों की समाप्ति)

Q11. विश्व बैंक ने भारत की विकास दर का अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत किया? – 7%

Q12. किसे भारतीय रिज़र्व बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया ? – सुरेखा मरांडी

Q13. किस बैंक ने कस्टमाइजेबल बचत खाता लांच किया? – यस बैंक

Q14. किस राज्य सरकार ने एनटीआर आरोग्य रक्षा योजना की शुरूआत की? – आंध्र प्रदेश सरकार

Q15. चेन्नेई, अहमदाबाद और वाराणसी को स्माबर्ट सिटी बनाने हेतु किए जाने वाले विकास कार्यों से जुड़ने का निर्णय किस देश ने लिया? – जापान

 

Q16. किस देश ने बेरोजगारों के लिए एक बुनियादी मासिक आय का भुगतान करने वाला यूरोप का पहला देश बना? – फिनलैंड

Q17. हरिद्वार और किस शहर में नमामि गंगे के तहत कई परियोजनाओं को मंजूरी मिली? – वाराणसी

Q18. बिजली क्षेत्र की कम्पनी टाटा पावर ने किस व्यक्ति को कंपनी के निदेशक मंडल का चेयरमैन नामित किया? – एस. पद्मनाभन

Q19. किस राज्य में पर्यटकों को मदद करने हेतु पिनाकिन नामक मोबाइल एप की शुरूआत की गयी? – तमिलनाडु

Q20. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने किस राज्य सरकार के साथ पेट्रोलियम, ऑयल और लुब्रीकेंट डिपो स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? – छत्तीसगढ़

Q21. केंद्र सरकार की किस योजना हेतु आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है? – मनरेगा

Q22. किस टेलीकॉम कंपनी ने पेमेंट बैंक का शुभारम्भ किया? – भारती एयरटेल

Q23. डिजिटलीकरण की एक और पहल में किस बैंक ने एक कॉंटेक्टलैस क्रेडिट कार्ड लांच किया है? – पंजाबनेशनल बैंक

Q24. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने किस ई-वॉलेट को पेमेंट बैंक खोलने की मंजूरी प्रदान कर दी? – पेटीएम

Q25. केन्द्र सरकार की नई ‘स्टैण्ड अप इंडिया’ अनु. जाति, अनु. जनजाति और महिलाएं इन योजनाओं में से किस वर्ग के लाभार्थ है? – ये सभी

Q26. एशियाई विकास बैंक ने भारत के किस नगर में अपना आवासीय कार्यालय (Residential Office) खोला है? – नई दिल्ली 

Q27. आन्ध्र प्रदेश में कुडनकुलम में नाभिकीय ऊर्जा संयन्त्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की जा रही है? – रूस

Q28. BPL के लिए खाद्यान्नों का निर्गम मूल्य आर्थिक लागत का कितने प्रतिशत निर्धारित किय गया है? – 50%

Q29. सेल (SAIL) की स्थापना कब की गई थी? – 1974 में 

 

Q30. विभिन्न राष्ट्रों के लिए ‘लॉजिस्टिक्स निष्पादन सूचकांक’ की गणना किस अन्तर्राष्ट्री संस्था द्वारा की जाती है? – विश्व बैंक 

Q31. किस समिति ने कृषि जोतों (Agricultural Holdings) पर कर लगाने की संस्तुति की थी? – राज समिति 

Q32. भारत में केन्द्रीय बैंक के सभी कार्यों को कौनसा बैंक सम्पादित करता है? – रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

Q33. इण्डिया ब्राण्ड ईक्विटी फण्ड की स्थापना किस वर्ष में हुई? – 1996 में 

Q34. ‘ब्रिक्स’ (BRICS) देशों की फिल्मों का पहला ब्रिक्स फिल्म महोत्सव सितम्बर 2016 में भारत में हुआ। यह महोत्सव किस शहर में आयोजित किया गया था? – नई दिल्ली

 

Current Affairs Questions

Q35. भारत के किस राज्य में शिशु मृत्यु दर सबसे कम है? – केरल

Q36. ‘मंदड़िया’ व ‘तेजड़िया’ शब्दावली किससे सम्बन्धित है? – शेयर बाजार 

Q37. भारत में हरित क्रान्ति किस मामले में सर्वाधिक सफल रही है? – गेहूँ और चावल 

Q38. भारत में नवी-मुम्बई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना किस देश के वित्तीय एवं तकनीकी सहयोग से की जा रही है? – जापान

Q39. एम.आर.टी.पी. आयोग को निरस्त करके उसके स्थान पर किसकी स्थापना की गई है? – प्रतिस्पर्द्धा

Q40. ब्याज पर नीति किसके अन्तर्गत आती है? – मौद्रिक नीति 

Q41. भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्ते के निर्धारण का आधार क्या है? – उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 

Q42. महिलाओं की साक्षरता दर सबसे ऊँची किस राज्य में है? – केरल

Q43. अब तक कुल कितने वित्त आयोग गठित किए जा चुके हैं? – 14 

Q44. भारत रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के लिए कितने प्रतिनिधियों की नियुक्ति सरकार ने 4 वर्ष के कार्यकाल हेतु सितम्बर 2016 में की है? – 3 

 

Q45. दूसरी पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था? – पी.सी. महालनोबिस

Q46. नए स्थापित किए गए ब्रिक्स विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ है? – शंघाई में 

Q47. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना अवधि में की गई थी? – छठवीं

Q48. किस दिन को केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस के रूप में भारत में मनाया जाता है? – 24 फरवरी

Download pdf

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF >Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

 

My BooksforUPSC will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to BooksforUPSC and if you have any objections over this pdf, you can mail us at [email protected] Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *