Fundamental Rights (Articles 12-35) | UPSC Polity Notes

Fundamental Rights (Articles 12-35) | UPSC Polity Notes

Fundamental Rights (Articles 12-35) | UPSC Polity Notes

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in  hindi Fundamental Rights (Articles 12-35) | UPSC Polity Notes  Fundamental Rights are a set of constitutional guarantees that protect individual liberties and promote equality in India. These rights are enshrined in Part III of the Indian Constitution and include the right to equality, right to freedom, right against exploitation, right to freedom of religion, cultural and educational rights, and the right to constitutional remedies. The right to equality prohibits discrimination on the basis of religion, race, caste, gender, and place of birth. The right to freedom includes freedom of speech and expression, assembly, association, and movement. The right against exploitation prohibits forced labor and human trafficking. The right to freedom of religion protects the right to practice and propagate any religion. Cultural and educational rights recognize the importance of preserving and promoting India’s diverse cultural heritage, while the right to constitutional remedies provides a mechanism for individuals to seek redress for violations of their fundamental rights. These rights are not absolute and may be subject to reasonable restrictions in certain circumstances. The Fundamental Rights are a cornerstone of India’s democratic system and serve as a safeguard against the misuse of state power.

 Fundamental Rights (Articles 12-35) | UPSC Polity Notes Fundamental Rights are stated in Part III of the Indian Constitution. These rights help in the development of the citizens in our country. Fundamental rights are also justiciable, which means that if someone fails to abide by such laws, they can be subjected to the court of law. Fundamental rights apply to all the citizens throughout the country irrespective of caste, gender, creed, and so on.

 

 Fundamental Rights (Articles 12-35) | UPSC Polity Notes Fundamental rights help in creating a welfare state. A welfare state is a country where the prime objective is to look after the well being of the citizens in the country. There are six fundamental rights in our country, right to equality, cultural and educational rights, right to freedom, right to freedom of religion, right against exploitation, and right to constitutional remedies. These fundamental rights are necessary because it helped in the betterment of the human race and was created to protect people in times of difficulty.

 

प्रश्न .1 मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में वर्णन है ?

A. भाग 1

B. भाग 2

C. भाग 3.

D. भाग 4

👉 Answer – C

प्रश्न .2 मौलिक अधिकारों का निलंबन कौन कर सकता है ?

A. प्रधानमंत्री

B. संसद‌

C. राष्ट्रपति

D. सवौच्च

👉 Answer- C

प्रश्न .3 प्रारंभ में मौलिक अधिकार दिए गए थे ?

A. 6

B. 7

C. 4

D. 5

👉 Answer- B

प्रश्न .4 मूल अधिकार मूल कहलाते है क्योंकि ?

A. न्यायलयो द्वारा परिवर्तन हो सकता हैं।

B. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार घोषणापत्र के अनुरूप है

C. आसानी से संशोधन किया जा सकता है ।

D. मनुष्य के प्राकृतिक और अप्रतिदेय अधिकार है ।

👉 Answer- D

प्रश्न .5 मुला अधिकार किस देश के संविधान से प्रेरित है ?

A. Britain

B. China

C. U.S.A

D. France

👉 Answer- C

       Topic Related Posts

 

प्रश्न .6 संविधान में मालिक अधिकार का वर्णन है ?

A. Article – 13-25

B. 12- 35

C. 15- 36

D. 12- 37

👉 Answer- B

प्रश्न .7 मौलिक अधिकार के बारे में सुनवाई करने का अधिकार निम्न को प्रदान किया जाता है ?

A. सर्वोच्च न्यायालय

B. उच्च न्यायालय

C. प्रधानमंत्री

D. इनमे से कोई नहीं

👉 Answer – A

प्रश्न .8 विधि के सामने समानता का अधिकार है ?

A. नागरिक अधिकार

B. आर्थिक अधिकार

C. सामाजिक अधिकार

D. राजनीतिक अधिकार

👉 Answer – A

प्रश्न .9 कौन सा अनुच्छेद अस्पृश्यता उन्मूलन से संबंधित है ?

A. Article – 15

B. Article – 14

C. Article – 17

D. Article – 18

👉 Answer- C

प्रश्न .10 समानता का अधिकार भारतीयों के लिए सुनिश्चित करता है ?

A. धार्मिक समानता

B. सामाजिक समानता

C. आर्थिक समानता

D. उपर्युक्त सभी

👉 Answer- D

प्रश्न .11 संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा भारतरत्न, पद्म विभूषण आदि अलंकरण प्रदान किए जाते हैं ?

A. अनुच्छेद 15

B. अनुच्छेद 18

C. अनुच्छेद 21

D. अनुच्छेद 19

👉 Answer- B

 

 

Fundamental Rights MCQ

प्रश्न .12 1995 में पारित ‘अस्पृश्यता अपराध अधिनियम’ को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है?

A. सिविल अधिकार अधिनियम

B. नगरिक भेदभाव संरक्षण अधिनियम

C. नागरिक संरक्षण अधिनियम

D. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम

👉Answer- D

प्रश्न . 13 भारतीय संविधान के अनुसार सम्पत्ति का क्या है ?

A. मूलभूल अधिकार

B. विधिक अधिकार

C. दोनों

D. इमने से कोई नहीं

👉 Answer- B

प्रश्न .14 sampatti ke अधिकार को किस संविधान संशोधन से अधिनियम से समाप्त किया गया है ?

A. 42th amendment

B. 44th amendment

C. 45th amendment

D. 61th amendment

👉 Answer- B

प्रश्न . 15 निम्न में से कौन सा मौलिक अधिकार नहीं है ?

A. स्वतंत्रता का अधिकार

B. समानता का अधिकार

C. संपत्ति का अधिकार

D. शोषण के विरुद्ध अधिकार

👉 Answer – C

प्रश्न .16 भारत में उच्चतम न्यायालय ने निम्न में से किसमें माना था कि मौलिक अधिकारों में संशोधन नहीं किया जा सकता है ?

A. गोलकनाथ का मामला

B. केशवानंद भारती का मामला

C. गोपालन का मामला

D. एम. सी .मेहता का मामला

👉 Answer- A

प्रश्न .17 निम्न में से किस स्थिति में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (Habeus corpus writ)जारी किया जा सकता है ?

A. संपत्ति में हानि

B. कर की वापसी

C. दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी

D. कर की चोरी / कालाबाजारी

👉 Answer – C

 

 

प्रश्न .18 व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए कौन सी रिट याचिका दायर की जा सकती है ?

A. उत्पेषण

B. प्रतिषेध

C. पर्मादेश

D. बंदी प्रत्यक्षीकरण

👉 Answer- D

प्रश्न .19 धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है ?

A. अनुच्छेद 25

B. अनुच्छेद 22

C. अनुच्छेद 21

D. अनुच्छेद 28

👉 Answer- A

प्रश्न .20 संविधान में संवैधानिक उपचारों के अधिकार का वर्णन मिलता है ?

A. अनुच्छेद 30

B. अनुच्छेद 32

C. अनुच्छेद 20

D. अनुच्छेद 15

👉 Answer- B

 

1. संविधान के किस भाग को “भारत का मेग्नाकार्टा” कहा जाता है ?

(a) भाग 1

(b) भाग 2

(c) भाग 3

(d) भाग 4

Ans. c

ADVERTISING

2. निम्न में से कौन सा सुमेलित नही है ?

(a) समता का अधिकार : अनुच्छेद 14-18

(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार : अनुच्छेद 23-24

(c) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार : अनुच्छेद 29-30

(d) संपत्ति का अधिकार : अनुच्छेद 31

Ans.c

3. निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?

(a) संपत्ति के अधिकार को 44 वें संविधान संशोधन के बाद हटाया गया था

(b) संपत्ति का अधिकार अब मात्र एक नैतिक अधिकार रह गया है

(c) इस समय केवल 6 मूल अधिकार हैं

(d) भारत में मूल अधिकारों को अमेरिका के संविधान से लिया गया है

Ans. b

4. निम्न में से कौन सा अधिकार संविधान के अनुच्छेद 19 में नही है ?

(a) वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

(b) संघ बनाने के अधिकार

(c) कोई भी वृत्ति, व्यापार या कारोबार करने का अधिकार

(d) उपाधियों का अंत

Ans. d

 

 

5. अनुच्छेद 18 के अंतर्गत, निम्न में से कौन सी उपाधि एक भारतीय द्वारा धारित नही की जा सकती है ?

(a) दीवान बहादुर

(b) पद्मा श्री

(c)पदम् भूषण

(d) भारत रत्न

Ans. a

“आर्टिकल 15” क्या है और इसके क्या प्रावधान हैं?

6. निम्न में से कौन सा कार्य अनुच्छेद 17 के अंतर्गत छुआछूत माना जाता है ?

(a) धार्मिक, दार्शनिक आधार पर छुआछूत को सही ठहराना

(b) किसी व्यक्ति को सामान बिक्री या सेवाएँ देने से रोकना

(c) किसी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थल पर प्रवेश से रोकना

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. d

7. शिक्षा का अधिकार किस उम्र के बच्चों के लिए बनाया गया है ?

(a) 5 से 10 वर्ष

(b) 6 से 14 वर्ष

(c) 6 से 12 वर्ष

(d) 8 से 16 वर्ष

Ans. b

8. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?

(a) अनुच्छेद 21क का सम्बन्ध शिक्षा के अधिकार से है

(b) शिक्षा का अधिकार अधिनियम को 2008  में संसद ने पास किया था

(c) इसमें 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है

(d) शिक्षा का अधिकार अधिनियम 86 वें संविधान संशोधन को पास कर बनाया गया था

Ans. b

 

 

9. निम्न में से कौन से मूल अधिकार राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान स्वतः समाप्त नही होते है ?

(a) अनुच्छेद 19 और 20

(b) अनुच्छेद 29 से 30

(c) अनुच्छेद 20 और 21

(d) अनुच्छेद 25 से 28

Ans. c

10. अनुच्छेद 25 का सम्बन्ध किससे है ?

(a) धर्म की बृद्धि के लिए प्रयास की स्वतंत्रता

(b) किसी धर्म को प्रचारित करने हेतु कर से छूट

(c) बलात श्रम एवं अवैध मानव व्यापार के विरुद्ध प्रतिषेध

(d) प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण

Ans. a

(1) निम्नलिखित में से कौन-सा स्वाभाविक रूप से न्यायपूर्ण है?

(a) मौलिक कर्तव्य

(b) राज्य के निर्देशक सिद्धांत

(c) मौलिक अधिकार

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c [SSC CGL 2017]

(2) ‘मौलिक अधिकार’ क्या है?

(a) वाद योग्य

(b) अ-वाद योग्य

(c) लचीले

(d) कठोर

Ans- a [MPPSC (Pre) 2013]

(3) भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं?

(a) अनुच्छेद 112 से 115

(b) अनुच्छेद 12 से 35

(c) अनुच्छेद 222 से 235

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b [BPSC (Pre) 1994, 2000, UPPCS (Pre) 1993, UP Lower (Mains) 2015]

(4) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 12 से अनुच्छेद 35 मुख्यत: मौलिक अधिकारों से संबंधित है जो की भारतीय संविधान के _________ में दिए हुए हैं|

(a) भाग I

(b) भाग II

(c) भाग III

(d) भाग IV

Ans- c [SSC CHSL 2017, 2012, SSC CPO 2017, 2015, SSC MTS 2019]

(5) भारतीय संविधान में मूलभूत अधिकार किस संविधान से लिए गए थे?

(a) अमेरिकी

(b) यू के.

(c) सोवियत संघ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a [SSC MTS 2013]

 

(6) भारतीय संविधान में कितने मौलिक अधिकार उल्लेखित हैं?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

Ans- b [SSC CGL 2017, SSC CHSL 2016]

(7) प्रारंभ में कितने मौलिक अधिकार दिए गए थे?

(a) छ:

(b) सात

(c) चार

(d) पांच

Ans- b [SSC MTS 2014]

(8) भारतीय संविधान के भाग III में दिये गये मौलिक अधिकारों के विषय में एक महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि :

(a) संसद उनमें संशोधन नहीं कर सकती

(b) वे निरपेक्ष एवं अमर्यादित हैं

(c) वे केवल नागरिकों को प्राप्त हैं

(d) वे संसद तथा राज्य व्यवस्थापिकाओं की सामान्य विधायिनी शक्ति से ऊपर है

Ans- d [UPPCS (Pre) 1995]

(9) भारतीय संविधान के भाग 3 में दिये मूलाधिकारों के विषय में एक महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि-

(a) संसद उनमें सामान्यतया संशोधन नहीं कर सकती

(b) वे निरपेक्ष एवं अमर्यादित हैं

(c) वे केवल नागरिकों के लिए हैं

(d) वे राज्य नीति के निदेशक तत्वों के पूर्णतया समान हैं

Ans- a [UPPCS (Pre) 1998]

(10) भारत में मौलिक अधिकारों के सम्बन्ध में निम्न पर विचार कीजिए-

1. यह राज्य कृत्य के विरुद्ध एक गारन्टी है।

2. यह संविधान के भाग-3 में सूचित है।

3. यह सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक न्याय सुनिश्चित करते हैं।

4. यह संयुक्त राज्य अमेरिका में अधिकारों के बिल की भाँति नहीं है।

कूट:

(a) 1 तथा 2 सही

(b) 2 तथा 3 सही है

(c) 1, 2 तथा 3 सही है

(d) 2, 3 तथा 4 सही है

Ans- a [UPPCS (Pre.) 1998]

(11) भारत का संविधान निम्न संरक्षण नहीं देता-

(a) संगम या संध बनाने का अधिकार

(b) बोलने एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार

(c) सम्पत्ति के अर्जन, उसे बनाये रखने तथा उसके अपवहन का अधिकार

(d) भारत के राज्य क्षेत्र में सर्वत्र अबाध संचरण का अधिकार

Ans- c [MPAPO (Pre) 1993]

(12) सही उत्तर इंगित कीजए-

संविधान के अनुच्छेद 12 में दी गयी “राज्य” पद की परिभाषा निम्नलिखित के सन्दर्भ में सुसंगत है-

(a) संविधान के केवल भाग तीन

(b) संविधान के केवल भाग तीन एवं चार

(c) संविधान के केवल भाग चार

(d) सम्पूर्ण संविधान

Ans- b [UPPCS (Pre) 1999, JPSC (J) (Pre) 2012]

(13) मूल अधिकारों के प्रवर्तन के प्रयोजनार्थ निम्नलिखित में से कौन संविधान के अनुच्छेद 12 के अनुसार ‘राज्य’ की परिभाषा में सम्मिलित माना जाता है?

(a) भारतीय जीवन बीमा निगम

(b) भागीदारी फर्म

(c) कम्पनी अधिनियम, 1956 के अधीन रजिस्ट्रीकृत एक सरकारी कम्पनी

(d) सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 1912 के अधीन रजिस्ट्रीकृत एक सहकारी समिति

Ans- a [UPPCS (Pre) 2000, MPAPO (Pre) 2009]

(14) निम्नलिखित में से कौन संविधान के अनुच्छेद 12 की परिभाषा के अधीन “राज्य” हैं?

(a) नेशनल बुक ट्रस्ट

(b) स्टेट कौन्सिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग (एन.सी.ई.आई.टी.)

(c) राजीव गांधी बोर्ड

(d) इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉन्स्टीट्यूशनल एण्ड पार्लियामेन्टेरियन स्टडीज

Ans- a [UKPSC (J) (Pre) 2012]

(15) निम्नलिखित में से कौन संविधान के अनुच्छेद 12 के अन्तर्गत राज्य है?

(a) क्षेत्रीय श्री गाँधी आश्रम खादी भण्डार

(b) सांविधानिक एवं संसदीय अध्ययन संस्थान

(c) शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद

(d) दिल्ली स्टॉक एक्सचेन्ज

Ans- d [UP Lower (P) 2004, UKPSC (Pre) 2011]

(16) मूल अधिकारों के प्रयोजन के लिए शब्द “राज्य” में सम्मिलित नहीं है-

(a) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

(b) भारतीय जीवन बीमा निगम

(c) उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड

(d) इंस्टीट्यूट ऑफ कांस्टीट्यूशनल एण्ड पार्लियामेंटरी स्टडीज (संवैधानिक एवं संसदीय विषयों का अध्ययन संस्थान)

Ans- d [UPPCS (Pre) 1995, 2007, Bihar PCS (Pre) 2009]

Download pdf

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF >Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

 

My BooksforUPSC will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to BooksforUPSC and if you have any objections over this pdf, you can mail us at [email protected] Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

 

Tags:- fundamental rights (article 12 to 35 pdf),fundamental rights pdf,fundamental rights upsc,fundamental rights and duties,limitations of fundamental rights upsc,fundamental rights with articles,how many fundamental rights are there in indian

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *