GK Questions And Answer On Indian Rivers (2023 Updated)

GK Questions And Answer On Indian Rivers (2023 Updated)

GK Questions And Answer On Indian Rivers (2023 Updated)

Hello Students,

GK Questions And Answer On Indian Rivers (2023 Updated) आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ Indian River GK Questions in Hindi नोट्स को PDF के रूप में शेयर करेंगे, जिसे आप इसी पोस्ट में नीचे दिए गए डायरेक्ट डाउनलोड लिंक की सहायता से निशुल्क डाउनलोड करके पढ़ सकते है|जैसे कि हम सब जानते है, भारत में अनेक नदियाँ है| और अधिकतर नदिया उत्तर भारत में है, उत्तर भारत के अधिकतर विद्यार्थी ही भर्ती परीक्षा में भाग लेते है, इसीलिए नदियों के सवाल भी भर्ती परीक्षा में पूछे ही जाते है, इसीलिए भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यार्थी के लिए भारतीय नदियों का यह नोट्स बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है|

GK Questions And Answer On Indian Rivers (2023 Updated)  gktoday Free Download Now:General Knowledge Questions PDF for, SSC, RRB, FCI, Railway, UPSC, State PCS, Insurance & other Competitive exams.सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी GK Questions Answers In Hindi PDF Free Download,500+ GK Questions Answers In Hindi free PDF,7000+ करंट अफेयर्स के शानदार प्रश्नो की सीरीज सभी एक्साम्स के लिए / 800+ Most Important GK Questions in Hindi PDF यहाँ आपको Free में Provide की जा रही है!

GK Questions And Answer On Indian Rivers (2023 Updated)  gk Todays ,gk Notes knowledge के नोट्स की डायरेक्ट लिंक हमने यहां उपलब्ध करा दी है! जिसे आप निचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है! अगर आपको किसी भी तरीके की परेशानी हो तो आप हमे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में टाइप कर सकते है! हम जल्द से जल्द आपकी सहायता करेंगे! हमे आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी!

भारतीय नदियों से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न:- कावेरी जल विवाद किन दो राज्यों के बीच है?
उत्तर:- कर्नाटक और तमिलनाडू

प्रश्न:- तवा नदी किस नदी की सहायक नदी है?
उत्तर:- नर्मदा

प्रश्न:- कौन सा नदी “बिहार का शोक” नदी के नाम से विख्यात है?
उत्तर:- कोसी

प्रश्न:- पंचगंगा और दुधगंगा किस नदी की सहायक नदी है?
उत्तर:- कृष्णा नदी

प्रश्न:- रिफ्ट घाटी से होकर कौन सी नदी बहती है?
उत्तर:- ताप्ती

प्रश्न:- किस नदी को वृहद् गंगा के नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर:- गोदावरी

प्रश्न:- किस नदी को “ओडिशा का शोक” नदी कहा जाता है?
उत्तर:- ब्राह्मणी नदी को

प्रश्न:- नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य में बहता है?
उत्तर:- मध्यप्रदेश

प्रश्न:- बंगाल का शोक किस नदी को कहा जाता है?
उत्तर:- दामोदर नदी

प्रश्न:- विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा किन नदियों द्वारा उत्पन्न होता है?
उत्तर:- गंगा और ब्रह्मपुत्र

प्रश्न:- प्रसिद्ध हीराकुंड बांध किस नदी पर स्थित है?
उत्तर:- महानदी

प्रश्न:- अरावली पर्वत श्रृंखला किस नदी से विभाजित होती है?
उत्तर:- बनास और लूनी

      Topic  Related Posts

1. भारत की वृहत्तम नदी कौन है ?

A. गोदावरी
B. कृष्णा

C. महानदी
D. गंगा

Answer – D

2. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी का उद्गम भारत में नहीं है ?
A. कावेरी
B. नर्मदा
C. ब्रह्मपुत्र
D. गंगा

Answer – C

3. अंतःस्थलीय अपवहन नदी का उदाहरण है –
A. माही
B. घग्घर
C. नर्मदा
D. कृष्णा

4. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे लंबी नदी है ?
A. गोदावरी
B. नर्मदा
C. कृष्णा
D. यमुना

Answer – A

5. बिहार में बहने वाली नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है ?

A. कोयल
B. सोन
C. पुनपुन
D. कारो

Answer – B

6. भारत की निम्न नदियों में से कौन-सी डेल्टा नहीं बनाती है ?
A. गंगा
B. गोदावरी
C. महानदी
D. ताप्ती

Answer – D

7. निम्नलिखित में से कौन-से नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है ?
A. चम्बल
B. नर्मदा
C. कावेरी
D. गोदावरी

Answer – B

8. निम्नलिखित में से किस नदी के मुहाने पर डेल्टा नहीं बनता है ?
A. कावेरी
B. महानदी
C. गोदावरी
D. तापी

Answer – D

9. दक्षिण भारत की नदियों में सबसे लम्बी नदी है –
A. गोदावरी
B. कृष्णा
C. कावेरी
D. नर्मदा

Answer – A

10. कावेरी नदी का उद्गम स्रोत है –
A. ब्रह्मगिरि पहाड़ियाँ
B. सहयाद्रि पहाड़ियाँ
C. गवालीगढ़ पहाड़ियाँ
D. अमरकंटक पहाड़ियाँ

Answer – A

11. कावेरी नदी गिरती है –
A. बंगाल की खाड़ी में
B. अरब सागर में
C. पाक जलडमरूमध्य में
D. खम्भात की खाड़ी में

Answer – A

 

12. कावेरी नदी जल विवाद मुख्यतः किन दो राज्यों के मध्य है ?
A. आन्ध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु
B. केरल तथा कर्नाटक
C. केरल तथा तमिलनाडु
D. कर्नाटक तथा तमिलनाडु

Answer – D

13. निम्नलिखित में से कौन-सी दो नदियाँ अमरकंटक से उद्गमित हैं ?
A. तापी व नर्मदा
B. नर्मदा व सोन
C. सोन व बेतवा
D. चंबल व बेतवा

Answer – B
14. दामोदर नदी निकलती है –
A. तिब्बत से
B. छोटानागपुर पठार से
C. नैनीताल के पास से
D. सोमेश्वर पहाड़ी से

Answer – B

15. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमालय के पार से निकलती है ?
A. यमुना
B. सिन्धु
C. सरस्वती
D. गंगा

Answer – B
16. सिन्धु नदी की एक सहायक नदी जो हिमाचल प्रदेश से होकर बहती है, वह है –
A. हुंजा
B. सतलज
C. व्यास
D. रावी

Answer – B

17. विश्व का वृहत्तम डेल्टा निर्मित होता है –
A. गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा
B. मिसिसीपी-मिसौरी द्वारा
C. यांगसी कियांग द्वारा
D. ह्वांगहो द्वारा

Answer – A
18. बिहार में बहने वाली नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है ?
A. कोयल
B. सोन
C. पुनपुन
D. कारो

Answer – B

19. मानस किस नदी की उपनदी है ?
A. गोदावरी
B. महानदी
C. कृष्णा
D. ब्रह्मपुत्र

Answer – D
20. कौन-सी नदी भ्रंश द्रोणी से होकर बहती है ?
A. नर्मदा
B. सोन
C. गोदावरी
D. कावेरी

Answer – A

21. अमरकंटक पहाड़ियाँ निम्नलिखित में से किस नदी/किन नदियों का स्रोत है ?
1. नर्मदा
2. महानदी
3. तापी
4. सोन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
A. 1 और 2
B. केवल 2
C. 1, 3 और 4
D. 1, 2 और 4

Answer – D
22. निम्न नदियों में से सबसे अधिक पथ परिवर्तन किया है –
A. सोन नदी
B. गंडक नदी
C. कोसी नदी
D. गंगा नदी

Answer – C

23. हिमालय काटकर एवं बहकर आने वाली नदियाँ हैं –
A. सतलज, सिन्धु, गंगा
B. ब्रह्मपुत्र, सतलज, सिन्धु
C. ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, गंगा
D. सतलज, ब्रह्मपुत्र, यमुना

Answer – B

24. निम्नलिखित में वह नदी कौन-सी है जो एक विभ्रंश-घाटी (rift valley) से होकर बहती है ?
A. गोदावरी
B. नर्मदा
C. कृष्णा
D. महानदी

Answer – B

25. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है ?
A. नर्मदा
B. गोदावरी
C. महानदी
D. कावेरी

Answer – B

भारत की नदियों सें सबन्धित प्रश्न
1. हिमालय पार की नदियाँ हैं ?
(a) सतलज, सिन्धु, गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, सतलज
(c) ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, गंगा
(d) ब्रह्मपुत्र, सतलज, गंगा
Answer is B)
ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, सतलज

2. निम्नलिखित में से नदियों की लम्बाई का सही अवरोही क्रम कौन-सा है ?
(a) ब्रह्मपुत्र-गंगा-गोदावरी-नर्मदा
(b) गंगा-गोदावरी-ब्रह्मपुत्र-नर्मदा
(c) ब्रह्मपुत्र-नर्मदा-गोदावरी-गंगा
(d) गंगा-ब्रह्मपुत्र-गोदावरी-नर्मदा

Answer is A)
ब्रह्मपुत्र-गंगा-गोदावरी-नर्मदा
3. भारत की वृहत्तम नदी कौन है ? [UP TET, 2011]
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) महानदी
(d) गंगा

Answer is D)
गंगा
4. गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ?
(a) पद्मा
(b) जमुना
(c) मेघना
(d) सांगपो

Answer is A)
पद्मा
5. गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है?
(a) पद्मा
(b) जमुना
(c) मेघना
(d) सांगपो

Answer is C)
मेघना

6. भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ हैं?
(a) कावेरी और गोदावरी
(b) गंगा और ब्रह्मपुत्र
(c) गंगा और सिन्धु
(d) ब्रह्मपुत्र और यमुना

Answer is B)
गंगा और ब्रह्मपुत्र

7. निम्नलिखित नदियों में से भारत में किस पर सबसे लम्बा सड़क सेतु है ?
(a) सोन
(b) नर्मदा
(c) महानदी
(d) गंगा

Answer is D)
गंगा
8. सुन्दर वन का डेल्टा कौन-सी नदी बनाती है ?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गंगा-ब्रह्मपुत्र
(d) नर्मदा-तापी

Answer is C)
गंगा-ब्रह्मपुत्र

9. गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों का उद्गम स्थान क्रमशः स्थित है?
(a) नेपाल तथा तिब्बत में
(b) तिब्बत तथा सिक्किम में
(c) उत्तर प्रदेश तथा तिब्बत में
(d) उत्तराखंड तथा तिब्बत में

Answer is D)
उत्तराखंड तथा तिब्बत

10. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी का उद्गम भारत में नहीं है? [UP TET. 2011]
(a) कावेरी
(b) नर्मदा
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) गंगा

Answer is C)
ब्रह्मपुत्र
11. तिब्बत में बहने वाली नदी सांगपो निम्नलिखित में से किससे होकर भारत में प्रवेश करती है ?
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल प्र०
(d) मणिपुर

Answer is C)
अरुणाचल प्र०

12. सिन्धु नदी की लम्बाई उतनी ही है जितनी की ब्रह्मपुत्र की । यह लम्बाई कितनी है?
(a) 2700 किमी०
(b) 2900 किमी०
(c) 3000 किमी०
(d) 3300 किमी०

Answer is B)
2900 किमी०

13. तिब्बत में मानसरोवर झील के पास किस नदी का उद्गम स्रोत स्थित है ? (BPSC 19941)
(a) सिन्धु
(b) सतलज
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) इनमें से सभी

Answer is D)
इनमें से सभी
14. विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ का निर्माण करने वाली नदी हैं?
(a) कृष्णा
(b) कावेरी
(c) गोदावरी
(d) ब्रह्मपत्र

Answer is D)
ब्रह्मपत्र
15. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती है ?
(a) गोदावरी
(b) कावेरी
(c) कृष्णा
(d) बेतवा

Answer is D)
बेतवा
16. निम्न में किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है?
(a) गंडक
(b) कोसी
(c) सोन
(d) गंगा

Answer is B)
कोसी
17. निम्न में कौन-सी नदी हिमालय से परे की नदी है ? (ISSC 2012)
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) सतलज
(d) रावी

Answer is C)
सतलज

18. निम्नलिखित नदियों में से कौन एक ‘विनाशक नदी’ कहलाती है?
(a) नर्मदा
(b) तापी
(c) कोसी
(d) गंडक

Answer is c)

कोसी
19. निम्नलिखित में से कौन नदी ‘बंगाल का शोक’ कहलाती है?
(a) सोन
(b) गंडक
(c) हुगली
(d) दामोदर

Answer is D)
दामोदर
20. वे दो प्रमख नदियाँ कौन-सी है जो अमरकटक पठार से निकलती है परन्तर अलग-अलग दिशाओं में बहती है?
(a) चम्बल और बेतवा
(b) चम्बल और सोन
(c) नर्मदा और सोन
(d) नर्मदा और बेतवा


Show Answer

21. तवा किसकी सहायक नदी है?
(a) नर्मदा
(b) तापी
(c) महानदी
(d) गोदावरी

Answer is A)
नर्मदा

22. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पारम्भ में अरुण नदी के नाम से जानी जाती है?
(a) सोन
(b) कोसी
(c) चम्बल
(d) यमुना

Answer is B)
कोसी

23. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘उड़ीसा का शोक’ कहा जाता है?
(a) महानदी
(b) ब्राह्मणी
(c) वैतरणी
(d) दामोदर

Answer is A)
महानदी

24. इन्दौर के समीप स्थित जनापाव पहाड़ी स्रोत है?[UPPCS, 2013]
(a) तापी नदी का
(b) चम्बल नदी का
(c) माही नदी का
(d) महानदी का

Answer is B)
चम्बल नदी का

25. भारत की लवण नदी के नाम से जानी जाती है?
(a) माही
(b) लूनी
(c) बनास
(d) साबरमती

Answer is B)
लूनी

26. कौन-सी नदी भेड़ाघाट के समीप कपिलधारा जलप्रपात का निर्माण करती है ?
(a) नर्मदा
(b) तापी
(c) गोकक
(d) शरावती

Answer is A)
नर्मदा

27. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ज्वारनदमुख का निर्माण करती है ?
(a) राप्ती
(b) महानदी
(c) नर्मदा
(d) स्वर्णरेखा

Answer is c)
नर्मदा

28. प्रायद्वीपीय भारत की निम्न नदियों में से कौन शेष तीन से विशिष्ट रूप से भिन्न है?
(a) नर्मदा
(b) कावेरी
(c) कृष्णा
(d) गोदावरी

Answer is A)
कावेरी

29. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी एश्चुअरी नहीं बनाती है ?
(a) नर्मदा
(b) तापी
(c) माण्डवी
(d) महानदी

Answer is D)
महानदी

30. भारत की निम्न नदियों में से कौन-सी डेल्टा नहीं बनाती है? [SSC, 2011]
(a) गंगा
(b) गोदावरी
(c) महानदी
(d) ताप्ती

Answer is D)
ताप्ती

31. क्षिप्रा नदी निम्नलिखित में से किसकी सहायक नदी है ?
(a) गोदावरी
(b) चम्बल
(c) महानदी
(d) नर्मदा

Answer is B)
चम्बल

32. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अमरकंटक के पठार से नहीं निकलती है ?
(a) गोदावरी
(b) नर्मदा
(c) तवा
(d) सोन

Answer is A)
गोदावरी

33. महानदी, नर्मदा तथा सोन नदियाँ कहाँ से निकलती है ?
(a) रामगढ़ गुम्बद से
(b) पंचमढ़ी पहाड़ी से
(c) ग्वाल पहाड़ी से
(d) अमरकंटक पहाड़ी से

Answer is D)
अमरकंटक पहाड़ी से

34. निम्नलिखित नदी युग्मों में से कौन ज्वारनदमुख का निर्माण करती है?
(a) नर्मदा एवं तापी
(b) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र
(c) कृष्णा एवं कावेरी
(d) कृष्णा एवं गोदावरी

Answer is A)
नर्मदा एवं तापी
35. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है ? [UPPCS, 2013]

(a) चम्बल
(b) नर्मदा
(c) कावेरी
(d) गोदावरी

Answer is B)
नर्मदा

36. निम्नलिखित में से किस नदी के मुहाने पर डेल्टा नहीं बनता है ? [RRB ASM/GG 2005]
(a) कावेरी
(b) महानदी
(c) गोदावरी
(d) तापी

Answer is D)
तापी

37. दक्षिण भारत के पठारी प्रदेश को कौन-सी नदी दो भागों में विभाजित करती है?
(a) तापी
(b) नर्मदा
(c) माही
(d) साबरमता

Answer is B)
नर्मदा

भारत की नदियाँ PDF

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF >Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

 

My BooksforUPSC will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to BooksforUPSC and if you have any objections over this pdf, you can mail us at [email protected] Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *