IBPS PO Question Paper 2023 in Hindi [Pre+Mains]

IBPS PO Question Paper 2023 in Hindi [Pre+Mains]

IBPS PO Question Paper 2023 in Hindi [Pre+Mains]

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in hindi IBPS PO Question Paper 2023 in Hindi [Pre+Mains] दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही  IBPS PO का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र सालो से लगे हुवे थे और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे IBPS PO Question Paper की मांग कर रहे थे इसलिए eexamsyllabus.in के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल free में IBPS PO Question Paper PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download कर सकते है। 

IBPS PO Question Paper 2023 in Hindi [Pre+Mains] Reasoning Questions in Hindi: आप क्या सोच रहे है की अभी भी एक्सामिनोर वही पुराने तरीके के प्रश्न एग्जाम में पूछेगा तो आप गलत है अब एक्सामिनोर Reasoning Questions पहले से अलग पैटर्न पर आधारित पूछता है जो की होते जरूर आसान है परन्तु उन लोगो के लिए जो उन प्रश्नो की प्रैक्टिस, Reasoning Practice Set and Reasoning Online Test से करे और अच्छे से Reasoning की तयारी करे तो आज हम आपको उन्ही Reasoning कांसेप्ट को समझाना चाहते है जिससे आप Reasoning Questions आसानी से हल कर सके फिर चाहे एक्सामिनोर किसी भी प्रकार के प्रश्न क्यों न पूछ ले। इस पोस्ट में हम आपको Reasoning Subject से संबंधित सभी प्रकार की PDF with Question & Answers Download कर कराएंगे! जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Sarkari Exam जैसे SSC, UPSC, Bank, Railway, State PCS, MPPSC, UPPSC, RPPSC, Defence and Army Exams में बहुत उपयोगी साबित होगी।

IBPS PO Question Paper 2023 in Hindi [Pre+Mains]  SC, UPSC, Bank, Railway, State PCS, MPPSC, UPPSC, RPPSC, Defence and Army Exams और भी ऐसे एग्जाम है जिसमे Complete Reasoning Question Answer in Hindi PDF बहुत महवत्पूर्ण हो सकती है हमारी वेबसाइट पर आपको हर तरह की सब्जेक्ट वाइज PDF जैसे Maths, Reasoning, General Knowledge, General Science, Environment, Indian History, Indian Polity, Indian Geography, World History, GK & Current Affairs, English Grammar, Hindi Grammar, State Wise GK Notes, Handwritten Notes, Class Notes, Physics, Chemistry, Biology, Static GK, One Liner Questions के साथ-साथ Online Quiz, Test Series, Previous Year Exam Questions, Practice Book, Most Important Question Answers, Practice Set की सभी प्रकार की पीडीऍफ़ उपलब्ध कराती है।

    Topic Related Posts

IBPS PO Selection Process

दोस्तों जिन्हे नहीं पता है मैं उसकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की IBPS PO का Selection Process मुख्यतः चरण में होता है जिसके बारे में नीचे मैंने एक-एक करके पूरे विस्तार से समझाया है।  

  1. Preliminary Examination ( प्रारंभिक परीक्षा )
  2. Mains Examination ( मुख्य परीक्षा )
  3. Interview ( साक्षात्कार )

IBPS PO Pre & Mains Exam Pattern

दोस्तों नीचे मैंने आपकी जानकारी के लिए IBPS PO के Pre & Mains एग्जाम पैटर्न के बारे में पूरे विस्तार से टेबल और महत्वपूर्ण बिंदुओं में समझाया है जिसे आप पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

1.IBPS PO Pre Exam Pattern

  • यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होता है 
  • यह परीक्षा MCQ यानी बहुविकल्पीय प्रकार की होती है 
  • इस परीक्षा में पूरे 100 प्रश्न पूछे जाते है 
  • यह परीक्षा पूरे 100 नंबर के होते है 
  • परीक्षा को करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है 
  • परीक्षा में 0.25 का नेगेटिव मार्किंग होता है 
अनुभाग कुल प्रश्नों की संख्या कुल मार्क समय अवधि
अंग्रेजी भाषा 30 30 20
मात्रात्मक रूझान 35 35 20
सोचने की क्षमता 35 35 20
कुल 100 100 60
IBPS PO Pre Exam Pattern

2.IBPS PO Mains Exam Pattern

  • यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी
  • प्रश्न वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक दोनों प्रकार के होंगे
  • सही उत्तर के लिए 1 अंक आवंटित किया जाएगा
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे गए
  • एक पत्र और निबंध लेखन से युक्त वर्णनात्मक प्रश्नों का उत्तर देते समय उम्मीदवारों को व्याकरण अनुभाग पर ध्यान देना चाहिए 
क्रमांक टेस्ट का नाम प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक परीक्षा का माध्यम समय (अलग से समयबद्ध)
1 रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड 45 60 अंग्रेजी और हिंदी 60 मिनट
2 सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता 40 40 अंग्रेजी और हिंदी 35 मिनट
3 अंग्रेजी भाषा 35 40 अंग्रेज़ी 40 मिनट
4 डेटा विश्लेषण और व्याख्या 35 60 अंग्रेजी और हिंदी 45 मिनटों
कुल:::: 155 200 तीन घंटे
5 अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध) 2 25 अंग्रेज़ी 30 मिनट

IBPS PO Question Paper in Hindi & English

दोस्तों आप यहाँ से IBPS PO Previous Paper 2022 PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया गया है जिसे आप यहाँ से Download कर सकते है। 

IBPS PO Question Paper – Pre Check Here
IBPS PO Question Paper – Pre Check Here
IBPS PO Question Paper – Pre Check Here
IBPS PO Question Paper – Pre Check Here
IBPS PO Question Paper – Mains Check Here
IBPS PO Question Paper – Mains Check Here
IBPS PO Question Paper – Mains Check Here
IBPS PO Question Paper – Mains Check Here

IBPS PO Question Paper 2023 in Hindi

Q1. निम्नलिखित प्रश्न में एक शब्द देकर उसके आगे चार और शब्द दिए गए है। उनमें से उस शब्द को पहचानिये जो इस अक्षर से नहीं बनाया जा सकता है: MENSURATION
(a) ANTERIO
(b) RINESUM
(c) SEROMAN
(d) SMAGMAN
 
Answer: (d) SMAGMAN
 
Q2. निम्नलिखित प्रश्न में एक शब्द देकर उसके आगे चार और शब्द दिए गए है। उनमें से उस शब्द को पहचानिये जो इस अक्षर से नहीं बनाया जा सकता है: SUPLEMENTRY
(a) ENTRY
(b) PERLESY
(c) EMENSTRU
(d) ELEMENT
 
Answer: (d) ELEMENT
Q3. नीचे दिये गये विकल्पों में से विषम शब्द को चयन करो।
(a) ABYZ
(b) DEVW
(c) FGTU
(d) ABSK
Answer: (d) ABSK
 
Q4. निम्नलिखित प्रश्न में निचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए।     DF : UW :: GI : ?
(a) RT
(b) RT
(c) TV
(d) VT
 
Answer: (A) RT
 
Q5. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए।     45 : 81 :: 67 : ?
(a) 125
(b) 196
(c) 144
(d) 169
Answer: (d) 169
 
Q6. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए।     BC : F :: DE : ?
(a) T
(b) V
(c) I
(d) A
 
Answer: (A) T
 
Q7. नीचे दिये गये विकल्पों में से विषम संख्या/शब्द को चयन कीजिए।
(a) 31
(b) 41
(c) 61
(d) 51
 
Answer: (d) 51
 
Q8. नीचे दिये गये विकल्पों में से विषम संख्या/शब्द को चयन कीजिए।
(a) Speed Post
(b) Letter
(c) Money Order
(d) SMS
 
Answer: (d) SMS
Q9. नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चयन कीजिए।
(a) 79
(b) 54
(c) 87
(d) 96
 
Answer: (A) 79
 
Q10. नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चयन कीजिए।
(a) मकान
(b) त्वचा
(c) गुर्दा
(d) आंख
 
Answer: (c) गुर्दा
 
Q11. सिमा, जगदीश की बहु है विष्णु की भाभी। अर्जुन जगदीश का पुत्र है और विष्णु का अकेला भाई। सिमा और अर्जुन के बीच क्या सम्बन्ध है?
(a) चचेरी बहन
(b) ननद
(c) पत्नी
(d) भाभी
 
Answer: (c) पत्नी
 
Q12. यदि A का अर्थ योग करना है, C का अर्थ गुणा करना है, F का अर्थ घटाना है और B का अर्थ भाग देना है तो 3A8B2C4F9
(a) 18
(b) 14
(c) 8
(d) 10
Answer: (d) 10
 
Q13. N पुत्र है M का, L पुत्री है A की, E बुआ है D की और H पुत्र है E का, तो H क्या लगेगा N का ?
(a) भाई
(b) मामा
(c) भान्जा
(d) चाचा
 
Answer: (c) भान्जा
 
Q14. M और N भाई है। L और K बहने है। M का पुत्र K का भाई है। तो N तथा L में क्या रिश्ता है ?
(a) चाचा
(b) चचेरा भाई
(c) पिता
(d) मामा
 
Answer: (A) चाचा
Q15. यदि N, M का भाई । Y, M की माँ है। Z, Y का पिता है। E, Z का पिता है। तो N का Z से क्या सम्बन्ध है।
(a) दादा
(b) पोता
(c) पोती
(d) पुत्री
 
Answer: (B) पोती
Q16. रमेश अपने आगे बैठी हुई महिला को बताता है, कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है। तो उस महिला का रमेश से क्या सम्बन्ध है ?
(a) पुत्री
(b) साली
(c) बहन
(d) बुआ
 
Answer: (C) बहन
 
Q17. X, Y की माता है। Z, Y की बहन है और D, X का पिता है की माता है। E, D तो Z का D से क्या सम्बन्ध है।
(a) दादी
(b) नानी
(c) पुत्री
(d) पोती
 
Answer: (C) पुत्री
Q18. यदि ‘+’ का अर्थ ‘गुणा’ हो, ‘-’ का अर्थ ‘जोड़’ हो, ‘x’ का अर्थ ‘भाग’ हो तथा ‘÷’ का अर्थ ‘घटा’ हो, तो 15×3+4÷2-3 = ?
(a) 20
(b) 21
(c) 13
(d) 7
 
Answer: (B) 21
 
Q19. प्रथम 25 सम संख्याओं का योगफल ज्ञात कीजिए?
(a) 1250
(b) 625
(c) 650
(d) 700
 
Answer: (C) 650
 
Q19. यदि KICK को KCIK लिखा जाता है MAAN को NAAM लिखा जाता है तो GOOD को क्या लिखा जाएगा ?
(a) ODOG
(b) DOGO
(c) DOOG
(d) DOOF
 
Answer: (C) DOOG
 
Q20. यदि F = 6 हो और FOX = 45 हो तो LION का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 49
(b) 50
(c) 53
(d) 57
 
Answer: (B) 50
 
Q21. यदि COLOR = 63 और LED = 21 हो तो LIGHT को क्या लिखा जाएगा?
(a) 53
(b) 56
(c) 46
(d) 62
 
Answer: (B) 56
 
Q22. यदि किसी कूट भाषा में KANPUR को NDQSXU लिखा जाता है और ALLAHABAD को DOODDEDG है, तो LUCKNOW को क्या लिखेंगे?
(a) OXFMQRY
(b) OWENQRY
(c) OYFNRSZ
(d) OXFNQRZ
 
Answer: (D) OXFNQRZ
 
Q23. यदि GOLD को TLOW लिखा जाए तो CALM को क्या लिखा जाएगा ?
(a) XZOP
(b) XZON
(c) WZOP
(d) WBON
 
Answer: (B) XZON
 
Q24. यदि D = 4 हो और DOG = 26 हो तो LION का मान ज्ञात कीजिए ?
(a) 47
(b) 50
(c) 62
(d) 52
 
Answer: (B) 50
Q25. यदि किसी कूट भाषा में MANGO को JDKJL लिखा जाता है और DRINK को AUFQH लिखा जाता है तो LIMCA को क्या लिखा जायेगा ?
(a) ILJFX
(b) OFPAD
(c) ILJAX
(d) OLJAD
Answer: (A) ILJFX
 
 
Q26. नीचे दिए गए वैकल्पिक शब्दों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों के प्रयोग लिखा जा सके। STRANGULATION
(a) TRAUGAB
(b) NATION
(c) LAMINATE
(d) TIRANED
Answer: (B) NATION
 
Q27. निम्नलिखित प्रश्न में एक शब्द देकर उसके आगे चार अन्य शब्द दिए गए है। उनमें से एक दिए गए शब्द के अक्षरों से नही बनाया जा सकता है। उस शब्द को ज्ञात कीजिए। DEVALUATED
(a) VADULE
(b) DETAVE
(c) DETESA
(d) ALEVED
 
Answer: (C) DETESA
 
Q28. मनीष अपने खुद के घर से उत्तर दिशा में 15 किमी. तक चलता है फिर दांए ओर मुड़कर 10 किमी. चलता है फिर दाएं ओर मुड़ 5 किमी. चलता है और अन्त में दाएं ओर मुड़कर 10 किमी. चलता है। अब यह बताइये की वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है।
(a) 30 किमी.
(b) 40 किमी
(c) 15 किमी
(d) 10 किमी
 
Answer: (D) 10 किमी
 
Q29. मुनेश अपने घर से अपने ऑफिस के लिये निकलता है वह पहले पश्चिम दिशा में 5 किमी. चलता है उसके बाद वह दाएं ओर मुड़कर 10 किमी. चलता है फिर मुडकर 5 किमी. और अन्त में बाएं मुड़कर 2 किमी. चलता हुआ ऑफिस पहुंच जाता है तो यह बताइये घर से ऑफिस की दूरी कितनी है?
(a) 12 किमी.
(b) 20 किमी
(c) 15 किमी
(d) 14 किमी
 
Answer >>
 
Q30. नरेश अपने घर से 8 किमी उत्तर जाता है, फिर 6 किमी. पूर्व दिशा में, फिर 16 किमी. दक्षिण में वह अब अपने घर से कितने किलोमीटर की दुरी पर है ?
(a) 30 किमी.
(b) 22 किमी
(c) 10 किमी
(d) 14 किमी
 
Answer >>
31. सूरज अपने घर से उत्तर दिशा में चलता है कछ दूर बाद वह दाई ओर मुड़कर चलना शुरू करता है। फिर अपने दाई ओर मुड़कर चलता है और कुछ दूर बाद अपने बाई ओर मुड़ जाता है। तो ये बताइये सूरज अब किस दिशा में जा रहा है।
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
 
Answer >>
 
32. पुलकित अपने घर से दक्षिण में 10 किमी. चलता है फिर वह अपने बाऐं मुड़कर 25 किमी. चलता है फिर बाऐं ओर मुड़कर 40 किमी. चलता है और अन्त में दाई ओर मुड़कर 5 किमी. चलता है तो ये बताये पुलकित अब आरंभ से कितनी दूरी पर है।
(a) 40 किमी.
(b) 80 किमी
(c) 60 किमी
(d) 50 किमी.
Answer: (D) 50 किमी
Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF >Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

 

My BooksforUPSC will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to BooksforUPSC and if you have any objections over this pdf, you can mail us at [email protected] Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *