IMPORTANCE OF AGRICULTURE IN INDIA – Geography

IMPORTANCE OF AGRICULTURE IN INDIA - Geography

IMPORTANCE OF AGRICULTURE IN INDIA – Geography

Hello Students,

GK Questions with answers on Indian Geography IMPORTANCE OF AGRICULTURE IN INDIA – Geography  Agriculture Set IV, in this set you will find repository of 10 Multiple Choice Questions that is made as per latest examination pattern of UPSC (IAS,IPS, IES,IFS, CDS, NDA), State-PSC, SSC, Railways and other competitive examinations.Agriculture General Knowledge Se Jude Prashn Aur Uttar – दोस्तों इस लेख में हम कृषि सामान्य ज्ञान (Agriculture General Knowledge) से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न तथा उत्तर के बारे में जानेंगे, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में कृषि से संबंधित विभिन्न प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं.

 

IMPORTANCE OF AGRICULTURE IN INDIA – Geography जिसमें IAS/PCS/SSC/CDS जैसी कई प्रतियोगी परीक्षाओं तथा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में भारतीय कृषि से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसके लिए अधिकांश छात्र गूगल पर सर्च करते रहते हैं.इसलिए हम आपके लिए भारतीय कृषि सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं. ताकि कृषि सामान्य ज्ञान (Agriculture General Knowledge) से संबंधित यह जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी साबित हो सके.तो चलिए अधिक समय ना लेते हुए आगे बढ़ते हैं. और जानते हैं कृषि सामान्य ज्ञान (Agriculture General Knowledge) से संबंधित प्रश्न और उत्तर के बारे में जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. और प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयुक्त होने वाली है, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –

IMPORTANCE OF AGRICULTURE IN INDIA – Geography GK Questions with answers on Indian Geography: Agriculture Set IV, in this set you will find repository of 10 Multiple Choice Questions that is made as per latest examination pattern of UPSC (IAS, IPS, IES, IFS, CDS, and NDA), State-PSC, SSC, Railways and other competitive examinations.

      Topic Related Posts

IMPORTANCE OF AGRICULTURE IN INDIA 

Q1. भारत में कितने प्रतिशत लोग कृषि पर आश्रित हैं? (RRB 2004)

(a) 90%

 (b) 70%

(c) 65%

(d) 80%

उत्तर- C

Q 2. कृषि योग्य भूमि के प्रति इकाई क्षेत्र में लोगों की संख्या को क्या कहा जाता है? [CDS 2020]

 (a) कृषि घनत्व

(b) अंकगणितीय घनत्व

 (c) शरीर क्रियात्मक घनत्व

 (d) आर्थिक घनत्व

उत्तर- C

Q3. भारत के कुल कृषित भूमि के कितने प्रतिशत भाग पर खाद्यान्न फसलें उगाई जाती हैं

(a) 55%

(b) 65%

 (c) 75%

 (d) 85%

उत्तर- C

Q4. वर्ष 1960 में भारत के प्रथम कषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गयी थी?

(a) गाँधी नगर, गुजरात

 (b) पंत नगर, उत्तराखण्ड

(c) लखनऊ, उत्तर प्रदेश

 (d) देवास, मध्य प्रदेश

उत्तर- B

भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here

Q 5. भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के द्वारा भारत को कुल कितने कृषि जलवायु प्रदेशों में विभाजित किया गया है

 (a)12

 (b) 15

 (6) 18

 (d) 20

उत्तर- B

Q6. कृषि जलवायु प्रादेशिक नियोजन का मुख्य उद्देश्य है

 (a) कृषि उत्पादन में वृद्धि करना

 (b) कृषि आय बढ़ाना

 (c) रोजगार के अधिक अवसर उत्पन्न करना

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर- D

 

Q 7. निम्न में से कौन पश्चिमी हिमालय प्रदेश, कृषि जलवायु प्रदेश क्षेत्र का भाग नहीं है?

(a) जम्मू-कश्मीर

(b) उत्तराखण्ड

(c) हिमाचल प्रदेश

 (d) अरुणाचल प्रदेश

उत्तर- D

IMPORTANCE OF AGRICULTURE IN INDIA 

Q8. ‘हरित खेती’ में सन्निहित है [UPPCS 2016]

(a) जैविक खेती एवं बागवानी पर जोर

(b) बागवानी तथा पुष्प कृषि पर ध्यान केन्द्रित करते समय कीटनाशकों और रासायनिक उर्वरकों से बचाव

(c) समेकित कीट प्रबन्धन, समेकित पोषक पदार्थ आपूर्ति एवं समेकित प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन

 (d) खाद्य फसलों, बागवानी एवं पुष्प कृषि पर जोर

उत्तर- C

Q9. भारत में शुष्क भूमि खेती मुख्यतः उन क्षेत्रों तक सीमित है, जहाँ वर्षा होती है। ___ [NDA 2020] 15 16

कूट

(a) 1 और 2

 (b) 2 और 3

(c) केवल 3

 (d) 1, 2 और 3

उत्तर- D

Q10. झूम कृषि………” से सम्बन्धित है। [SSC 2019]

(a) छत खेती

 (b) सीढ़ीनुमा खेती

 (c) स्थानान्तरण कृषि

 (d) जामुन की खेती

उत्तर- C

Q 11. निम्नलिखित में से कौन-सी एक चलवासी कृषि नहीं है? [UPPCS 2010]

(a) चेना

(b) झूमिंग

 (c) मिल्पा

 (d) फजेण्डा

उत्तर-D

Q12. मिश्रित कृषि में सम्मिलित हैं [RPSC 2010]

 (a) विभिन्न फसलों को योजनाबद्ध तरीके से उगाना

 (b) रबी के साथ खरीफ फसलों को उगाना

(c) कई तरह की फसलें उगाना तथा पशुपालन भी करना

(d) फलों को उगाना तथा सब्जियों को भी

उत्तर- C

Q13. निम्नलिखित हरी खाद वाली फसलों में से किसमें नाइट्रोजन की मात्रा सर्वाधिक पाई जाती है?

 (a) चा

 (b) शनई [UPPCS 2016]

(c) बोड़ा (लोबिया)

 (d) ग्वार

उत्तर- C

Q14. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसमें अन्ना प्रथा उस क्षेत्र के कृषि एवं वानिकी के विकास के लिए अभिशाप है। [UPPCS (BEO) 2020]

 (a) पूर्वी उत्तर प्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश का बुन्देलखण्ड क्षेत्र

(c) मध्य उत्तर प्रदेश

(d) पश्चिमी उत्तर प्रदेश

उत्तर- CB

Q 15. झूम कृषि के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?

(a) झूम कृषि एक स्थानान्तरित कृषि है।

 (b) यह भारत के पूर्वोत्तर राज्य व झारखण्ड, आन्ध्र प्रदेश में प्रचलित है।

 (c) इसमें रासायनिक व परम्परागत उर्वरकों का उपयोग होता है।

(d) यह कृषि मुख्यत: उष्णकटिबन्धीय वन प्रदेशों में की जाती है।

उत्तर- C

Q16. कृषि में शून्य-जुताई (Zero-tillage) का/के क्या लाभ हैं? [IAS (Pre) 2020]

 1.पिछली फसल के अवशेषों को जलाए बिना गेहूँ की बुआई सम्भव है।

2. चावल की नई पौध की नर्सरी बनाए बिना, धान के बीजों का नम मृदा में सीधे रोपण सम्भव है।

3. मृदा में कार्बन पृथक्करण सम्भव है। भारत की कृषि, सिंचाई एवं पशुपालन 195

उत्तर- 1 2 3

Q17. कृषि में बायोचार का क्या उपयोग है? [IAS (Pre) 2020]

 1.बायोचार ऊर्ध्वाधर खेती (Vertical farming) में वृद्धिकर माध्यम के अंश के रूप में प्रयुक्त किया जा सकता है।

2.जब बायोचार वृद्धिकर माध्यम के अंश के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, तो वह नाइट्रोजन यौगिकीकारी सूक्ष्मजीवों की वृद्धि को बढ़ावा देता है।

 3.जब बायोचार वृद्धिकर माध्यम के अंश के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, तब वह उस वृद्धिकर माध्यम की जलधारण क्षमता को अधिक लम्बे समय तक बनाए रखने में सहायक होता है।

उपरोक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 और 2

 (b) केवल 2

 (c) 1 केवल 3

(d) 1,2 और 3

उत्तर- D

Q18. खरीफ की फसल कब बोई जाती है?

 (a) जून-जुलाई

(b) अक्टूबर-नवम्बर

 (c) अगस्त-सितम्बर

 (D) मार्च-अप्रैल

उत्तर- A

Q19. निम्न में से कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है?

(a) धान

 (b) मक्का

 (c) ज्वार-बाजरा

 (d) चना-मटर

ANS – D

 

Q20. रबी की फसल का समय काल है

 (a) जून से सितम्बर

 (b) अप्रैल से जून

(c) अक्टूबर से मार्च

 (d) मार्च से सितम्बर

उत्तर- C

Q21. निम्न में से कौन-सी रबी की फसल है?

 (a) सरसों

 (b) जौ

 (c) चना

(d) ये सभी

उत्तर-D

Q 22. निम्नलिखित में से कौन रबी की फसल नहीं है [ssc 2017]

 (a) जौ

 (b) गेहूँ

(c) मूंगफली

 (d) सरसों

उत्तर- C

 

IMPORTANCE OF AGRICULTURE IN INDIA 

Q23. भारत में किस खाद्य फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है? [RRB 2003]

(a) मक्का

 (b) चावल

c) गेहूँ

(d) ज्वार

उत्तर- B

Q 24. भारत का वह राज्य, जो अनाज (खाद्यान्न) उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है [UPPCS 2008]

 (a) पंजाब

(b) हरियाणा

 (c) महाराष्ट्र

 (d) उत्तर प्रदेश

उत्तर- D

 

Q25. भारत का ‘चावल का कटोरा है [RRB 2009]

 (a) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र

 (b) कृष्णा और गोदावरी नदी का डेल्टा क्षेत्र

 (c) सिन्धु गंगा का मैदान

 (d) केरल और तमिलनाडु

उत्तर- B

Q26. निम्नलिखित में से किस फसल की रोपाई की जाती है? [UPRO/ARO 2017]

 (a) सरसों

(b) धान

(c) गेहूँ

(d) मक्का

उत्तर- B

 Q27. जया, पद्म एवं कृष्णा निम्नलिखित में से किस धान्य (सीरियल) की उन्नत किस्में हैं? UPPCS 2016]

(a) धान

(b) गेहूँ

 (c) जौ

(d) मक्का

उत्तर- A

Q28. 200 सेमी वार्षिक वर्षा तथा 25°C का तापमान किस फसल के लिए आदर्श जलवायु है? [ssc 2014]

 (a) चावल

(b) गेहूँ

(c) तम्बाकू

(d) चाय

उत्तर- A

Q29. भारत का अधिकतम गेहूँ उत्पादक राज्य है [UPPCS 2016]

 (a) हरियाणा

 (b) उत्तर प्रदेश

 (c) पंजाब

 (d बिहार

उत्तर- B

Q 30. किसके उत्पादन में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है? [UPPCS 2009]

 (a) चावल तथा गेहूँ

 (b) गेहूँ तथा गन्ना

(c) चावल तथा गन्ना

 (d) गेहूँ तथा दाल

उत्तर- B

 Q31. ‘ट्रिटिकेल’ निम्न में से किन दो के बीच का संकर (क्रॉस) है? [UPPCS 2015)

(a) जौ एवं राई

 (b) गेहूँ एवं जई

 (c) गेहूँ एवं जौ

(d) गेहूँ एवं राई

उत्तर- D

 Q32. ‘करनाल बंट’ एक बीमारी है [UPPCS 2014]

(a) धान की

(b) मटर की

(c) राई की

(d) गेहूँ की

उत्तर- D

 Q33. वर्ष भर बोई जाने वाली फसल है [IAS (Pre) 2015]

(a) उड़द

(b) गेहूँ

 (C) राई

 (d) मक्का

उत्तर- D

Q34. मोटे अनाज के अन्तर्गत जो सम्मिलित नहीं है वह है

 (a) चावल

(b) मक्का

(c) ज्वार

 (d) बाजरा

उत्तर- A

Q35. निम्नलिखित में से कौन एक तिलहनी फसल है?

(a) मसूर

 (b) लोबिया [ssc 2012]

 (c) सूर्यमुखी

 (d) बरसीम

उत्तर- C

 

Q 36. जिप्सम की अधिक मात्रा आवश्यक होती है

(a) धान की फसल में

(b) बरसीम की फसल में

(c) गेहूँ की फसल में

 (d) मूंगफली की फसल में

उत्तर- D

Q37. निम्नलिखित में से किस फसल में सबसे ज्यादा प्रतिशत तेल की मात्रा होती है? [UPPCS 2017]

(a) मूंगफली

(b) सोयाबीन

 (c) सूरजमुखी

 (d) तिल

उत्तर- D

Q38. भारत द्वारा आयातित कृषि वस्तुओं में पिछले पाँच वर्षों में निम्नलिखित में से किस एक का मूल्य के आधार पर अधिकतम आयात रहा है? [IAS (Pre) 2019]

(a) मसाले

 (b) ताजे फल

 (c) दलहन

(d) वनस्पति तेल

उत्तर- D

 Q39. निम्नलिखित में किसकी गणना ‘नकदी फसल के अन्तर्गत की जाती है?

 (a) कपास

(b) जूट

(c) चाय

(d) ये सभी

उत्तर- D

Q40. निम्न में से रेशेदार फसलें हैं [ssc 2014]

 (a) कपास और रेशम

(b) जूट और कपास

 (c) रेशम और बाँस

 (d) ये सभी

उत्तर- B

Q 41. निम्न में से नकदी फसल कौन-सी नहीं है?

 (a)जूट

(b) मूंगफली [BPSC 2016]

 (c) ज्वार

 (d) गन्ना

उत्तर-

Q 42. कपास के रेशे प्राप्त होते हैं [UPPCS 2009]

 (a) पर्ण से

 (b) बीज से

(c) तने से

(d) मूल से

उत्तर-B

Q 43. जूट की खेती के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मिट्टी है

 (a) जलोढ़ मिट्टी

 (b) रेगुर मिट्टी

 (c) कछारी मिट्टी

 (d) बलुई मिट्टी

उत्तर- C

 Q44. भारत का कौन-सा राज्य पटसन की उपज के लिए प्रसिद्ध है?

 (a) पश्चिम बंगाल

 (b) कर्नाटक

 (c) तमिलनाडु

 (d) उत्तर प्रदेश

उत्तर- A

Q45. भारत में गन्ने की खेती एक उदाहरण है [RRB 2008]

 (a) रोपण कृषि का

(b) स्थानान्तरी कृषि का

(c) सिंचित कृषि का

(d) यान्त्रिक कृषि का

उत्तर- A

Q 46. भारत के किस राज्य में गन्ने की खेती के अन्तर्गत सबसे अधिक भूमि है? [UPPCS 2015]

 (a) महाराष्ट्र

 (b) उत्तर प्रदेश

(c) आन्ध्र प्रदेश

(d) मध्य प्रदेश

उत्तर-B

 Q47. भारत के निम्न राज्यों में से किसे ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है? [BPSC 2018]

(a) उत्तर प्रदेश

 b) महाराष्ट्र

(c) बिहार

 (d) हरियाणा

उत्तर- A

 Q48. 1903 में भारतवर्ष की प्रथम चीनी मिल स्थापित की गई (UPPCS 2013]

(a) प्रतापगढ़ में

 (b) प्रतापपुर में

 (c) मवाना में

(d) बलरामपुर में

उत्तर- B

Q49. भारत में एकमात्र प्रदेश जो केसर का उत्पादन करता है

(a) हिमाचल प्रदेश

 (b) असम [BPSC 2016]

 (c) जम्मू-कश्मीर

(d) मेघालय

उत्तर- C

 Q50. निम्नलिखित में से कौन-सा देश विश्व का सबसे अधिक केसर उत्पादन करने वाला देश है?

 (a) स्पेन

(b) ग्रीस [BPSC 2019]

(c) न्यूजीलैण्ड

(d) ईरान

उत्तर- D

Q51. एक ऐसे क्षेत्र में जहाँ वार्षिक वर्षा 200 सेमी से अधिक होती है और ढलाव पहाड़ी स्थल है, किसकी खेती अभीष्ट (Ideal) होगी? [UPPCS 2010]

 (a) सन

 (b) कपास

(c) चाय

 (d) मक्का

उत्तर- C

 Q52. निम्नलिखित में से कौन उद्दीपक फसल है? (UPPCS 2017]

(a) गेहूँ

 (b) मक्का

 (c) अरहर

(d) चाय

उत्तर-

Q 53. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला सन्तरे का सर्वाधिक उत्पादक है? [UPPCS (BEO) 2020]

(a) फरुखाबाद

(b) लखीमपुर

(c) सहारनपुर

(d) बलरामपुर

उत्तर- D

Q54. निम्नलिखित राज्यों में से कौन सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य है? (UPPCS 2014] (a) कर्नाटक

 (b) तमिलनाडु

 (c) केरल

 (d)महाराष्ट्र

उत्तर- C

Q 55. भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है __ [MPPCS 2008]

(a) गुजरात

(b) आन्ध्र प्रदेश

 (c) कर्नाटक

(d) मध्य प्रदेश

उत्तर- B

Download PDF

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF > Click Here To Download Science Notes Download > Clik Here To Download

 

My BooksforUPSC will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to BooksforUPSC and if you have any objections over this pdf, you can mail us at [email protected] Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Tags:-   what is the importance of agriculture in india,importance of agriculture geography,geography agriculture notes for upsc,what is agriculture,agriculture of india,features of indian agriculture upsc,indian agriculture geography,types of agriculture in india

Tags:-  what is the importance of agriculture in india,importance of agriculture geography,geography agriculture notes for upsc,what is agriculture,agriculture of india,features of indian agriculture upsc,indian agriculture geography,types of agriculture in india

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *