![[**Latest PDF**] Static GK PDF in Hindi Download](https://i0.wp.com/booksforupsc.com/wp-content/uploads/2023/01/Static-GK-in-Hindi.jpg?resize=640%2C340&ssl=1)
[**Latest PDF**] Static GK PDF in Hindi Download
Hello Students,
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का Govt Job Notes पर स्वागत है.[**Latest PDF**] Static GK PDF in Hindi Download आज हम आपके साथ Static GK PDF in Hindi शेयर कर रहे है. हमारी Static GK PDF in Hindi PDF आपके विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ में बहुत काम आएगी जैसे SSC, SSC CGL, SSC MTS, SSC CPO, Bank PO, Bank Clerk, Railway, DSSSB, Haryana Police, Delhi Police, HSSC, RPSC, RAS, UPSC, IAS and all state level competitive
[**Latest PDF**] Static GK PDF in Hindi Download Static GK For All Competitive Exams PDF Download : नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आप सभी का हमारी आज की पोस्ट Static GK Notes PDF Free Download में जिसे आप सबसे निचे दिए गये टेबल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है | दोस्तों Static GK Book in PDF पोस्ट हम काफी समय से शेयर करने के लिए सोच रहे थे लेकिन किसी कारण हम शेयर नही कर पायें लेकिन आज की पोस्ट के माध्यम से आप Static GK PDF 2022 – 2023 Free Download कर करने जा रहे है |
[**Latest PDF**] Static GK PDF in Hindi Download Static GK Notes for SSC, Banking, Railway, CDS Air Force, Police Exams के लिए बहुत ही महत्त्पूर्ण है जिसे आज आप Free Download करेंगे | दोसोत आपको Static GK Books में Chapter Wise Lesson के रूप में दिए जा रहे है | काफी अभ्यर्थी Static GK Book for SSC के लिए इन्टरनेट पर सर्च करते है लेकिन उन अभ्यर्थियो को पोस्ट मिल नही पाती है, अभ्यर्थी हमारी वेबसाइट के माध्यम से Static GK Books and Notes in PDF (Hindi, English) Free Download कर सकते है जिसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नही देना होगा |
most important Gk question in hindi
1. लिंगराज मन्दिर कहाँ स्थित है ?
(a) मदुरई
(b) तिरुचेन्दूर
(c) भुवनेश्वर
(d) उज्जैन
(c) भुवनेश्वर
Q2. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है?
(a) 28 जुलाई
(b) 29 जुलाई
(c) 30 जुलाई
(d) 25 जुलाई
(b) 29 जुलाई
Q3. दक्षिण अफ्रीका में प्रवास के दौरान महात्मा गाँधी ने निम्न में से किस पत्रिका प्रकाशन का किया था?
(a) नवजीवन
(b) इंडिया गजट
(c) कॉमनवील
(d) इंडियन ओपिनियन
(d) इंडियन ओपिनियन
Q4. महात्मा गाँधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम शामिल हुए थे?
(a) लखनऊ अधिवेशन, 1916 में
(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1901 में
(c) अमृतसर अधिवेशन, 1919 में
(d) नागपुर अधिवेशन, 1920 में
(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1901 में
Q5. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गाँधी द्वारा किस स्थान पर साबरमती आश्रम की स्थापना की गयी?
(a) गाँधीनगर
(b) अहमदाबाद
(c) राजकोट
(d) वर्धा
(b) अहमदाबाद
Q6. 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कौन-सा शहर करेगा?
(a) बर्मिंघम
(b) कोलम्बो
(c) ग्लासगो
(d) मॉट्रियल
(a) बर्मिंघम
Q7. निम्नलिखित में से किस कारागार को महात्मा गाँधी ने मंदिर का नाम दिया था?
(a) नैनी
(b) यरवदा
(c) सेल्युलर ( पोर्ट ब्लेयर)
(d) आगाखान पैसले
(b) यरवदा
Q8. ‘विश्व मानवाधिकार दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?
(a) 7 जुलाई
(b) 8 अगस्त
(c) 20 अक्टूबर
(d) 10 दिसम्बर
(d) 10 दिसम्बर
Q9. जनता पार्टी के शासन काल के दौरान भारत के राष्ट्रपति थे
(a) फखरुद्दीन अली अहमद
(b) नीलम संजीव रेड्डी
(c) ज्ञानी जैल सिंह
(d) आर वेंकटरमन
(b) नीलम संजीव रेड्डी
Q10. शिघ्र पथ पुलिस थाना, जो संसार में सर्वोत्तम माना गया है
(a) नई दिल्ली में है
(b) जयपुर में है
(c) चंडीगढ़ में है
(d) मुंबई में है
(b) जयपुर में है
Q11. मोंगिया पत्तन किस राष्ट्र में स्थित है
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) भारत
(b) बांग्लादेश
Q12. एल्गोरिथम का चित्रात्मक निरूपण क्या है
(a) फ्लो चार्ट
(b) स्ट्रक्चर चार्ट
(c) सूडो कोड
(d) डाटा फ्लो आरेख
(a) फ्लो चार्ट
Q13. कम्प्यूटर मेमोरी का सबसे बड़ा साइज कौन सा है ?
(a) पेटा बाइट
(b) योटो बाइट
(c) टेरा बाइट
(d) गीगा बाइट
(b) योटो बाइट
Q14. महात्मा गाँधी ने किस आन्दोलन में सर्वप्रथम भूख हड़ताल को हथियार के रूप में प्रयोग किया था?
(a) अहसहयोग आंदोलन
(b) रॉलेट सत्याग्रह
(c) अहमदाबाद की हड़ताल
(d) बारदोली सत्याग्रह
(c) अहमदाबाद की हड़ताल
Q15. यूनानी-रोमन कला को निम्नलिखित में से कहाँ स्थान प्राप्त हुआ है ?
(a) ऐलोरा
(b) गांधार
(c) कलिंग
(d) बौद्ध कला
(b) गांधार
Q16. माउण्ट एवरेस्ट की फतह करने वाला सबसे युवा भारतीय कौन है ?
(a) धनन्जय
(b) रवीन्द्र कुमार
(c) अभिनव पाण्डे
(d) अर्जुन वाजपेई
(d) अर्जुन वाजपेई
most important Gk question
Q17. विश्व की पहली रोबोट कौन थी, जिसे किसी देश की नागरिकता हासिल हुई?
(a) रोज
(b) लिली
(c) एलेन
(d) सोफिया
(d) सोफिया
Q18. पहली पीढ़ी की कंप्यूटर प्रणालियां किस पर आधारित थीं?
(a) ट्राजिस्टर पर आधारित
(b) इंटीग्रेटड सर्किट पर आधारित
(c) वैक्यूम ट्यूब पर आधारित
(d) वीएलएसआई माइक्रोप्रोसेसर पर आधारित
(c) वैक्यूम ट्यूब पर आधारित
Q19. महात्मा गाँधी ने भारत में अपना पहला, जनभाषण कहाँ दिया था?
(a) बम्बई में
(b) लखनऊ में
(c) चंपारण में
(d) वाराणसी में
(d) वाराणसी में
Top Static GK Objective Question Download 2022
Q20. निम्नलखित में से कौन-सी घटना सबसे पहले घटित हुई?
(a) खेड़ा सत्याग्रह
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) अहसयोग आंदोलन
(d) चम्पारण सत्याग्रह पूर्ण
(d) चम्पारण सत्याग्रह पूर्ण
Q21. निम्नलिखित में से कौन-सा DRDO द्वारा विकसित एक विकसित एक मल्टी बैरल रॉकेट सिस्टम है।
(a) पृथ्वी
(b) त्रिशूल
(c) पिनाका
(d) धनुष
(c) पिनाका
Q22. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को भोजपुरी भाषा का शेक्सपीयर कहा जाता है।
(a) विद्यापति
(b) रामधारी सिंह दिनकर
(c) भिखारी ठाकुर
(d) रामवृक्ष बेनीपुरी
(a) विद्यापति
Q23. मानव विकास सूचकांक किसने विकसित किया था?
(a) अमर्त्य सेन
(b) फ्रीडमैन
(c) महबूब-उल-हक
(d) मोंटेक सिंह
(c) महबूब-उल-हक
Q24. 2012 के संसदीय चुनावों में म्यांमार में सू की के नेतृत्व में किस पार्टी को उल्लेखनीय विजय मिली ?
(a) डेमोक्रेटिक पार्टी
(b) लीग फॉर डेमोक्रेसी
(c) नेशनल लीग
(d) नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी
(d) नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी
Q25. हॉकी में पेनाल्टी स्ट्रोक कितनी दूरी से मारा जाता है?
(a) 8 गज
(b) 10 गज
(c) 11 गज
(d) 12 गज
(a) 8 गज
Q26. 1905 से पहले ब्रिटिश भारत का सबसे बड़ा प्रांत कौन-सा था?
(a) मद्रास
(b) दिल्ली
(c) बंगाल
(d) हैदराबाद
(c) बंगाल
Q27. लैटेराइट मिट्टी कहाँ पायी जाती है?
(a) भारी वर्षा वाले प्रदेश में
(b) मरूवस्थल में
(c) आर्द्र तथा शुष्क जलवायु वाले उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में
(d) उष्धा कटिबंधीय क्षेत्र में
(c) आर्द्र तथा शुष्क जलवायु वाले उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में
Q28. 1935 के अधिनियम किस समिति पर आधारित थी?
(a) साइमन कमीशन
(b) क्रिप्समिशन
(c) कैबेनेट मिशन
(d) ली कमीशन
(a) साइमन कमीशन
most important Gk question
Q29. यूनेस्को द्वारा विश्व के सबसे ज्यादा हेरिटाइना सिटी किस देश का शामिल है ?
(a) इटली
(b) जापान
(c) भारत
(d) U.S.A
(a) इटली
Q30. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष विश्वविद्यालय का वैश्विक मुख्यालय कहाँ है –
(a) यू.एस.ए.
(b) कनाडा
(c) यू.के.
(d) फ्रांस
(d) फ्रांस
Q31. यू.एफ.ओ (UFO) का विस्तार क्या है?
(a) अंडर फायर ऑब्जेक्ट
(b) अनआइडेन्टिफाइट फाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट
(c) अनअप्रूव्ड फॉरिन ऑब्जेक्ट
(d) अनआईडेन्टिफाइड फ्री ऑब्जेक्ट
(b) अनआइडेन्टिफाइट फाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट
Q32. हमारे चंद्रमा का चक्कर लगाने वाला पहला उपग्रह कौन सा था?
(a) लूना 2
(b) लूना 10
(c) अपोलो 10
(d) अपोलो 11
(b) लूना 10
Q33. नासा अन्तरिक्ष कार्यक्रम और …….. अनुसंधान के लिए उत्तरदायी है
(a) संचार
(b) वैमानिकी
(c) रोबोटिक
(d) नाभिकीय
(b) वैमानिकी
Q34. डाक वितरण में तीव्रता लाने हेतु भारत में पिन कोड प्रणाली की शुरूआत कब हुई ?
(a) 10 अगस्त, 1972 को
(b) 15 अगस्त, 1972 को
(c) 14 नवम्बर, 1972 को
(d) 5 सितम्बर, 1972 को
(b) 15 अगस्त, 1972 को
Q35. निम्नलिखित में से वह इस्पात संयंत्र कौन-सा है, जिसकी स्थापना द्वितीय योजना के दौरान नहीं की गई थी ?
(a) बोकारो
(b) भिलाई
(c) दुर्गापुर
(d) राउरकेला
(a) बोकारो
Q36. निम्नलिखित में से कौन-सी कम्पनी एक ‘नवरत्न’ है ?
(a) वी. एच. ई. एल.
(b) NACL
(c) एअर इण्डिया
(d) एल. आई. सी.
(b) NACL
Q37. “स्पाइकर्स” शब्द निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़े है ?
(a) वॉलीबॉल
(b) थ्रो बॉल
(c) बास्केटबॉल
(d) हैंड बॉल
(a) वॉलीबॉल
Q38. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पृथ्वी की सतह से कितनी ऊंचाई पर स्थित है?
(a) 200km
(b) 1000km
(c) 400km
(d) 700 km
(c) 400km
Q39. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) का मुख्यालय कहां स्थित है ?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) भोपाल
(d) अहमदाबाद
(b) कोलकाता
Q40. इनमें से किस देश का पुराना नाम अबिसीनिया (Abyssinia) था?
(a) इटली
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) इथियोपिया
(d) इथियोपिया
सवाल 1 – इनमें से किस जगह पर महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी?
(क) बोधगया
(ख) मगध
(ग) सारनाथ
(घ) कपिलवस्तु
जवाब 1 – (क) बोधगया
महात्मा बुद्ध को बिहार के बोधगया में स्थित एक बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. भगवान बुद्ध का जन्म कपिलवस्तु के पास लुम्बिनी नामक स्थान पर हुआ था. उनका बचपन का नाम सिद्धार्थ था. उन्होंने 27 वर्ष की आयु में अपना घर-बार छोड़कर सन्यास ग्रहण कर लिया था.
सवाल 2 – आर्य समाज की स्थापना किसने की थी?
(क) स्वामी रामकृष्ण परमहंस
(ख) स्वामी विवेकानंद
(ग) स्वामी सच्चिदानंद
(घ) स्वामी दयानंद सरस्वती
जवाब 2 – (घ) स्वामी दयानंद सरस्वती
आर्य समाज की स्थापना 7 अप्रैल 1875 को स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा बंबई में की गई थी.
सवाल 3 – पंजाबी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?
(क) संकीरत
(ख) गुरबानी
(ग) गुरुमुखी
(घ) प्राकृत
जवाब 3 – (ग) गुरुमुखी
भारत में पंजाबी भाषा को लिखने के लिए गुरुमुखी लिपि का इस्तेमाल किया जाता है. इस लिपि की शुरुआत सिखों के दूसरे गुरु, “गुरु अंगद देव” द्वारा की गई थी. बता दें भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में पंजाबी भाषा को लिखने के लिए गुरुमुखी के बजाय ‘शाहमुखी’ लिपि का इस्तेमाल होता है.
सवाल 4 – भारत के सबसे दक्षिणतम हिस्से को किस नाम से जाना जाता है?
(क) कन्याकुमारी
(ख) इंदिरा पॉइंट
(ग) गल्फ ऑफ मन्नार
(घ) इंदिरा कोल
जवाब 4 – (ख) इंदिरा पॉइंट
इंदिरा पॉइंट भारत के निकोबार द्वीपसमूह के बड़े निकोबार द्वीप पर स्थित एक गांव है. यह भारत का सबसे दक्षिणतम हिस्सा है. इस गांव का नाम इंदिरा पॉइंट भारत की भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के नाम पर 21 फरवरी 1984 को रखा गया था.
सवाल 5 – इंसुलिन (Insulin) का इस्तेमाल इनमें से किस बीमारी को ठीक करने के लिए किया जाता है?
(क) कैंसर
(ख) एचआईवी (HIV)
(ग) डायबिटीज
(घ) ल्यूकेमिया
जवाब 5 – (ग) डायबिटीज
इंसुलिन का इस्तेमाल डायबिटीज को ठीक करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा इंसुलिन नाम का हार्मोन इंसान के पैनक्रियाज़ से भी प्रोड्यूस होता है, जो उनके शरीर के शुगर लेवल को मेंटेन रखने में मदद करता है
More Related PDF Download
Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download | English Topicwise Free PDF >Click Here To Download |
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download | Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download |
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download | History Free PDF > Click Here To Download |
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download | EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download |
Hindi Topicwise Free PDF >Click Here To Download | Science Notes Download > Click Here To Download
|
My BooksforUPSC will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.
This PDF is not related to BooksforUPSC and if you have any objections over this pdf, you can mail us at [email protected] Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.
- Facebook Group:- https://www.facebook.com/Booksforupsc