Objective questions on Maurya kaal part-1 for Competitive Exam

Objective questions on Maurya kaal part-1 for Competitive Exam

Objective questions on Maurya kaal part-1 for Competitive Exam

Hello Students,

Dear Readers,आज मैं Indian History का Objective questions on Maurya kaal part-1 for Competitive Exam  मौर्य वंश/मौर्य काल (Maurya Kaal Part-1) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने Objective questions को cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|

Objective questions on Maurya kaal part-1 for Competitive Exam  Mauryan Empire MCQs with Answers are provided in detail here. Test your intelligence by attempting the Quiz on Mauryan Empire and identify the areas of need. Solving the Mauryan Dynasty Quiz Questions frequently you can answer questions framed on the topic in your exams quite easily. You can cover the entire topic effectively by making the most out of the Mauryan Empire MCQ Questions and Answers.

Objective questions on Maurya kaal part-1 for Competitive Exam   Indian History GK Questions Answers in Hindi | भारत का इतिहास प्रश्न उत्तर – दोस्तों  SarkariexamHelp   भारत के इतिहास संबंधित “Indian History GK Questions Answers in Hindi” सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी शेयर कर रहे है। जो छात्र SSC, SSC CGL Tier 1, Railway RRB Group ‘C’ and ‘D’, SSC JE Exam, RRB NTPC, SSC MTS Exam, SSC CHSL Exam, UPSC, CDS Exam, UPSSSC, HSSC, AFCAT, WBPSC, BPSC, MPPSC, CPO, Police, Constable या  Compititive Exams 2023 की तैयारी कर रहे है, तो उन्हें Indian History MCQ PDF Notes अवश्य Download करके पढ़ना चाहिए।

 

Maurya kaal part-1 for Competitive Exam

Q(1) चंद्रगुप्त मौर्य का पुत्र कौन था?

(a) बिंदुसार

(b) चंद्रगुप्त II

(c) अशोक

(d) बिंबसार

Answer- a [SSC CGL 2017]

Q(2) कौटिल्य प्रधानमंत्री थे:

(a) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के

(b) अशोक के

(c) चंद्रगुप्त मौर्य के

(d) राजा कनक के

Answer- c [SSC CHSL 2017]

        Topic Related Posts

Q(3) सांची का स्तूप का निर्माण किसने किया था?

(a) अकबर

(b) हुमायूं

(c) अशोक

(d) नरसिंह

Answer- c [SSC CGL 2017]

Q(4) निम्नलिखित में से अशोक के किस अभिलेख में बौद्धग्रंथों का उल्लेख किया गया है?

(a) कलिंग

(b) धौली

(c) भाब्रू

(d) जौगड़

Answer- c [SSC CHSL 2017]

Q(5) निम्नलिखित में से किसकी जानकारी अशोक के शिलालेखों से मिलती है?

(a) जीवन वृत्त

(b) आंतरिक नीति

(c) विदेश नीति

(d) सभी विकल्प सही है

Answer- d [SSC CHSL 2017]

Q(6) मौर्य काल में निम्न में से किस विषय पर सिर्फ राज्य का ही अधिकार था?

(a) भूमि

(b) खान

(c) चारागाह

(d) वाणिज्य

Answer- b [SSC CHSL 2017]

Q(7) सम्राट अशोक के समकालीन श्रीलंका के शासक कौन थे?

(a) महासेन

(b) कश्यप

(c) तिस्स

(d) विजयबाहु I

Answer- c [SSC CHSL 2017]

Q(8) निम्नलिखित में से किसने सांची के स्तूप का निर्माण करवाया था?

(a) अशोक

(b) गौतम बुद्ध

(c) चोल

(d) पल्लव

Answer- a [SSC CPO 2017]

Q(9) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए?

सूची-I (अधिकारी) सूची-II (धारित पद)

A. समाहर्त्री 1. महल के रक्षकों की प्रमुख

B. सम्निघात्री 2. राजस्व की प्रधान संग्राहक

C. संस्थाध्यक्ष 3. कोषपाल

D. अंतरवंशिका 4. बाजार अधीक्षक

कूट:

(a) A-2, B-3, C-4, D-1

(a) A-2, B-4, C-3, D-1

(a) A-1, B-3, C-4, D-2

(a) A-1 B-4, C-3, D-2

Answer- a [UPSC CAPF 2017]

 

2016 के विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए objective questions on Maurya Kaal Part-1 (मौर्य काल/मौर्य वंश)

Q(1) मौर्य साम्राज्य की राजधानी कहां स्थित थी?

(a) पाटलिपुत्र

(b) वैशाली

(c) लुंबनी

(d) गया

Answer- a [SSC CGL 2016]

Q(2) कोटिल्य द्वारा रचित प्रसिद्ध पुस्तक कौन सी है?

(a) अर्थशास्त्र

(b) इण्डिका

(c) आर्य मंजू श्री मुला कापा

(d) राजतरंगिनी

Answer- a [SSC CGL 2016]

Q(3) अशोक के शिलालेख पर किस लिपि का प्रयोग किया गया था?

(a) ब्राह्मि

(b) देवनागरी

(c) गुरमुखी

(d) संस्कृत

Answer- a [SSC CGL 2016]

Q(4) कलिंग का युद्ध वर्ष _ में लड़ा गया था|

(a) 161 ई. पू.

(b) 261 ई. पू.

(c) 361 ई. पू.

(d) 461 ई. पू.

Answer- b [SSC CHSL 2016]

 

Q(5) कलिंग युद्ध के पश्चात सम्राट अशोक ने किस धर्म को स्वीकार किया था?

(a) जैन

(b) बौद्ध

(c) ईसाई

(d) जूदाइज़्म

Answer- b [SSC CHSL 2016]

Q(6) चंद्रगुप्त मौर्य पाटलिपुत्र में पैदा हुआ था, जो अब _____ में है|

(a) छत्तीसगढ़

(b) मध्यप्रदेश

(c) उत्तरप्रदेश

(d) बिहार

Answer- d [SSC CHSL 2016]

Q(7) चंद्रगुप्त मौर्य _ में पैदा हुए थे|

(a) 340 ई. पू.

(b) 563 ई. पू.

(c) 189 ई. पू.

(d) 99 ई. पू.

Answer- a [SSC CHSL 2016]

Q(8) बिंदुसार किसका पुत्र था?

(a) अशोक

(b) अकबर

(c) चंद्रगुप्त

(d) शिवाजी

Answer- c [SSC CHSL 2016]

 

Q(9) चंद्रगुप्त (322-298 ई. पू.) किस वंश का शासक था?

(a) मौर्या

(b) मेवाड़

(c) मुगल

(d) पेशवा

Answer- a [SSC CHSL 2016]

 

Q(10) महान अशोक (273-232 ई. पू.) किस वंश के शासक थे?

(a) मेवाड़

(b) मुगल

(c) मौर्या

(d) पेशवा

Answer- c [SSC CHSL 2016]

Q(11) सांची में स्थित बौद्ध स्मारकों का निर्माण किसने किया था?

(a) मुगल राजवंश

(b) मौर्य राजवंश

(c) गुप्ता राजवंश

(d) चोल राजवंश

Answer- b [SSC CHSL 2016]

 

Q(12) चाणक्य को _______ नाम से भी जाना जाता था|

(a) राजशेखर

(b) तेजस्वी

(c) कौटिल्य

(d) वात्सायन

Answer- c [SSC CHSL 2016]

Q(13) चाणक्य किसके प्रमुख सलाहकार थे?

(a) बाबर

(b) चंद्रगुप्त मौर्य

(c) अकबर

(d) कौटिल्य

Answer- b [SSC CHSL 2016]

Q(14) चंद्रगुप्त मौर्य ___ के प्रबल अनुयायी थे|

(a) सिख धर्म

(b) जैन धर्म

(c) बौद्ध धर्म

(d) ज्यू धर्म

Answer- b [SSC CHSL 2016]

Q(15) सम्राट अशोक किसके उत्तराधिकारी थे?

(a) चंद्रगुप्त मौर्य

(b) बिन्दुसार

(c) सुशीम

(d) दशरथ

Answer- b [RRB NTPC 2016]

 

Q(16) महान सम्राट अशोक किस वंश के थे?

(a) मौर्य वंश

(b) मुगल वंश

(c) गुप्त वंश

(d) चोल वंश

Answer- a [RRB NTPC 2016]

Q(17) चाणक्य का एक अन्य नाम क्या था?

(a) देववर्मन

(b) विष्णुगुप्त

(c) रामगुप्त

(d) बृजेश्वर

Answer- b [RRB NTPC 2016]

Q(18) किस वंश ने मौर्य वंश की जगह ली?

(a) शुंग

(b) गुप्त

(c) शिशुबाग

(d) चोल

Answer- a [RRB NTPC 2016]

Q(19) मौर्य वंश का अंतिम सम्राट कौन था? –

(a) चंद्रगुप्त

(b) अशोक

(c) बृहद्रथ

(d) शतधन्वन

Answer- c [RRB NTPC 2016]

Q(20) विख्यात सांची स्तूप किसने बनवाया था?

(a) बिंदुसार

(b) अशोक

(c) चंद्रगुप्त मौर्य

(d) कनिष्क

Answer- b [RRB NTPC 2016]

Q(21) कलिंग युद्ध का विवरण हमें ज्ञात होता है:

(a) रुम्मिनदेई स्तम्भ लेख द्वारा

(b) 13वें शिलालेख द्वारा

(c) ह्वेनसांग के विवरण द्वारा

(d) प्रथम लघु शिलालेख द्वारा

Answer- b [UPPCS (Pre) 2016]

Q(22) अशोक के निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें दक्षिण भारतीय राज्यों का उल्लेख हुआ है?

(a) द्वितीय मुख्य शिलालेख

(b) तृतीय मुख्य शिलालेख

(c) नवाँ मुख्य शिलालेख

(d) प्रथम स्तंभ अभिलेख

Answer- a [UPPCS (Main) 2016]

Q(23) निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें अशोक का अभिलेख भी पाया गया है?

(a) गौतमीपुत्र सातकर्णि से संबंधित नासिक प्रशस्ति

(b) महाक्षत्रप रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख

(c) खारवेल का हाथीगुम्फा अभिलेख

(d) उपरोक्त में से किसी में नहीं

Answer- b [UPPCS (Main) 2016]

Q(24) यूनानी लेखक जस्टिन द्वारा किसे ‘सैन्ड्रोकोटस’ कहा गया था?

(a) चंद्रगुप्त प्रथम

(b) चंद्रगुप्त मौर्य

(c) चंद्रगुप्त द्वितीय

(d) समुद्रगुप्त

Answer- b [Uttarakhand PCS (Pre) 2016]

Q(25) सम्राट अशोक के राजादेशों का सबसे पहले विकूटन (डिसाइफर) किसने किया था?

(a) जेम्स प्रिंसेप

(b) जॉर्ज बुह्लर

(c) मैक्स मुलर

(d) विलियम जोन्स

Answer- a [IAS (Pre) 2016]

Q(26) कथन I: सम्राट अशोक ने मृत्युदंड को समाप्त कर दिया और अपनी सेना को भंग कर दिया |

कथन II: कलिंग युद्ध के पश्चात अशोक पश्चात्तापी होकर बौद्ध बन गया|

(a) दोनों कथन असत्य है

(b) दोनों कथन सत्य है

(c) केवल कथन-I सत्य है

(d) केवल कथन-II सत्य है

Answer- d [UPSC CDS 2016]

(27) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. रुम्मिनदेई के स्तम्भ पर उत्कीर्ण लेख अशोक के ‘धम्म’ का सुस्पष्ट विवरण देते हैं

2. निगलिसागर शिलालेख अशोक द्वारा कोणगमन स्तूप की यात्रा किए जाने के तथ्य का अभिलेख करता है उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं?

(a) केवल 2

(b) केवल 1

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

Answer- a [UPSC CDS 2016]

[2013-2015] के विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए objective questions on Maurya Kaal Part-1 (मौर्य काल/मौर्य वंश)

(1) कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?

(a) आर्थिक जीवन

(b) राजनीतिक नीतियां

(c) धार्मिक जीवन

(d) सामाजिक जीवन

Answer- b [SSC CGL 2015]

Q(2) निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें अशोक का नामोल्लेख हुआ है?

(a) अहरौरा में

(b) गुजर्रा में

(c) ब्रह्मगिरी में

(d) सारनाथ में

Answer- b [UPPCS (Pre) 2015]

Q(3) निम्नलिखित में से राज्य के सप्तांग सिद्धांत के अनुसार राज्य का सातवां अंग कौन-सा था?

(a) दुर्ग

(b) जनपद

c) मित्र

(d) कोश

Answer- c [UPPCS (Pre) Re-Exam 2015]

Q(4) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

सूची-I सूची-II

(सम्राट) (विरुद)

A. अशोक 1. परक्रमांक

B. समुद्रगुप्त 2. देवनांपिय

C. चंद्रगुप्त-II 3. क्रमादित्य

D. स्कन्दगुप्त 4. विक्रमादित्य

कूट:

(a) A-3, B-2, C-1, D-4

(b) A-1, B-2, C-3, D-4

(c) A-2, B-1, C-4, D-3

(d) A-4, B-3, C-2, D-1

Answer- c [UPPCS (Pre) Re-Exam 2015]

Q(5) किसके शासनकाल में डाइमेकस भारत आया था?

(a) बिंदुसार

(b) चंद्रगुप्त मौर्य

(c) अशोक

(d) कनिष्क

Answer- a [UP Lower (Pre) 2015]

Q(6) निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारी मौर्य प्रशासन का भाग नहीं था?

(a) प्रादेशिक

(b) युक्त

(c) राजुक

(d) अग्रहारिक

Answer- d [RAS/RTS (Pre) 2015]

Q(7) ‘पंकोदकसन्निराधे’ मौर्य प्रशासन द्वारा लिया जाने वाला जुर्माना था-

(a) कूड़ा फेंकने पर

(b) सड़क पर कीचड़ फैलाने पर

(c) मंदिर को गंदा करने पर

(d) पीने के पानी को गंदा करने पर

Answer- b [RAS/RTS (Pre) 2015]

Q(8) ‘इंडिका’ का मूल लेखक था-

(a) मेगास्थनीज

(b) निआर्कस

(c) प्लूटार्क

(d) डायोडोरस

Answer- a [BPSC (Pre) 2015]

Q(9) निम्नलिखित में से किस देश से अशोक का कोई अभिलेख नहीं मिला है?

(a) भारत

(b) अफगानिस्तान

(c) श्रीलंका

(d) पाकिस्तान

Answer- c [UPPSC ACF 2015]

Q(10) अभिलेखों में किस शासक का उल्लेख ‘पियदस्सी’ एवं ‘देवनामप्रिय’ के रूप में किया गया है?

(a) अशोक

(b) चंद्रगुप्त मौर्य

(c) समुद्रगुप्त

(d) हर्षवर्धन

Answer- a [MPPSC (Pre) 2015]

Q(11) चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन यहां गुजारे-

(a) काशी

(b) पाटलिपुत्र

(c) उज्जैन

(d) श्रवणबेलगोला

Answer- d [SSC CGL 2014]

Q(12) किस शिला राजादेश में अशोक ने कलिंग युद्ध के हताहतों का उल्लेख किया है और युद्ध त्याग की घोषणा की है?

(a) मास्की राजादेश

(b) शिला राजादेश XIII

(c) शिला राजादेश XI

(d) शिला राजादेश X

Answer- b [SSC CGL 2014]

Q(13) बिंदुसार के शासन के दौरान अशांति कहां थी?

(a) उज्जयनी

(b) पुष्कलावती

(c) तक्षशिला

(d) राजगृह

Answer- c [SSC CHSL 2014]

Q(14) मौर्य दरबार में ग्रीस के राजदूत का क्या नाम था?

(a) सिकंदर

(b) मेगस्थनीज

(c) प्लेटो

(d) अरस्तू

Answer- b [SSC CHSL 2014]

Q(15) ‘अर्थशास्त्र’ के लेखक किसके समकालीन थे?

(a) अशोक

(b) चंद्रगुप्त मौर्य

(c) समुद्रगुप्त

(d) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य

Answer- b [SSC CHSL 2014]

Q(16) अशोक के शिलालेख किस लिपि में खुदे हुए हैं?

(a) मगधी

(b) ब्राह्मी

(c) पालि

(d) देवनागरी लिपि

Answer- b [SSC CHSL 2014]

Q(17) देवानाम प्रियदर्शी के नाम से कौन विख्यात है?

(a) चंद्रगुप्त मौर्य

(b) अशोक

(c) समुद्रगुप्त

(d) हर्षवर्धन

Answer- b [SSC MTS 2014]

Q(18) मौर्य वंश के शासन के दौरान ‘स्थानिक’ कौन था?

(a) जिला प्रशासक

(b) प्रांतीय प्रशासक

(c) ग्राम प्रशासक

(d) नगर प्रशासक

Answer- a [SSC MTS 2014]

Q(19) चंद्रगुप्त मौर्य ने सेल्यूकस को किस वर्ष में पराजित किया था?

(a) 315 ई.पू.

(b) 317 ई.पू.

(c) 305 ई.पू.

(d) 300 ई.पू.

Answer- c [UP RO/ARO (M) 2014]

Q(20) सम्राट अशोक का एकमात्र उत्कीर्ण शिला रूपचित्र कहाँ पर पाया गया है?

(a) अमरावती

(b) साँची

(c) कनगनहल्ली

(d) अजंता

Answer- c [UPSC CDS 2014]

Download PDF

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF >Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

 

My BooksforUPSC will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to BooksforUPSC and if you have any objections over this pdf, you can mail us at [email protected] Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

 

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *