One Liner Questions / Answers | समाजशास्त्र Sociology in Hindi

One Liner Questions / Answers | समाजशास्त्र Sociology in Hindi

One Liner Questions / Answers | समाजशास्त्र Sociology in Hindi

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in hindi One Liner Questions / Answers | समाजशास्त्र Sociology in Hindi Sociology Notes for All Competitive Exams PDF लेकर आये है, दोस्तों हम इस पीडीऍफ़ आपके लिए सम्पूर्ण जानकारी लेकर है, जो आपको इस पीडीऍफ़ में मिल जायेगी और साथ साथ ही यह Sociology Notes for All Competitive Exams PDF आपके आने वाले सरकारी एग्जाम जैसे की SSC, UPSC, Bank, Railway, State PCS, MPPSC, UPPSC, RPPSC, Defence and Army Exams सभी एग्जाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, दोस्तों आप इस पीडीऍफ़ को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो और अपनी परीक्षा की अच्छे से तयारी कर सकते हो हमने इस पीडीऍफ़ लिंक आपके लिए निचे दे दी है जिसको आप डाउनलोड बटन पर किलिक करके डाउनलोड कर सकते हो,SSC, UPSC, Bank, Railway, State PCS, MPPSC, UPPSC, RPPSC, Defence and Army Exams और भी ऐसे एग्जाम है जिसमे Biology General Science Complete PDF बहुत महवत्पूर्ण हो सकती है हमारी वेबसाइट पर आपको हर तरह की सब्जेक्ट वाइज PDF जैसे Maths, Reasoning, General Knowledge, General Science, Environment, Indian History, Indian Polity, Indian Geography, World History, GK & Current Affairs, English Grammar, Hindi Grammar, State Wise GK Notes, Handwritten Notes, Class Notes, Physics, Chemistry, Biology, Static GK, One Liner Questions

One Liner Questions / Answers | समाजशास्त्र Sociology in Hindi समाजशास्त्र नोट्स इन हिंदी (Sociology Notes in Hindi) – हम यहां Sociology समाजशास्त्र प्रश्नोत्तरी के 200 बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक लाइन के रूप में दे रहे है। यह प्रश्न संग्रह मुख्य परीक्षाओं जैसे आईएएस, पीएससी, यूजीसी नेट आदि के साथ ही सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में समान रूप से उपयोगी साबित होगा। साथ ही नीचे दिए गए Download Button के माध्यम से डाउऩलोड कर ले फिर नोट्स मे लिख ले तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

One Liner Questions / Answers | समाजशास्त्र Sociology in Hindi समाजशास्त्र नोट्स इन हिंदी (Sociology Notes in Hindi) – हम यहां Sociology समाजशास्त्र प्रश्नोत्तरी के 200 बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक लाइन के रूप में दे रहे है। यह प्रश्न संग्रह मुख्य परीक्षाओं जैसे आईएएस, पीएससी, यूजीसी नेट आदि के साथ ही सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में समान रूप से उपयोगी साबित होगा। साथ ही नीचे दिए गए Download Button के माध्यम से डाउऩलोड कर ले फिर नोट्स मे लिख ले तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

        Related Topics

 

 

 समाजशास्त्र Sociology in Hindi

1. समाजशास्त्र का जन्म से पूर्व क्या नाम था? – सामाजिक भौतिकी

2. समाजशास्त्र का जन्म कब माना जाता है? – 1838 ई. में

3. ‘समाज ही वास्तविक देवता है’ किसने कहा है? – इमाइल दुर्खीम

4. ‘एक माँ अपने बच्चे को चांटा मारती है’’ यह किस प्रकार की क्रिया है? – भावनात्मक (एफेक्चुअल)

5. हिन्दू विवाह, जिसमें पुत्री किसी पुरोहित को भेंट की जाती है, क्या कहलाता है? – देव विवाह

6. ‘मुताह विवाह’ कहां प्रचलित है? – शिया मुसलमानों में

7. ‘जब किसी समाज में आधुनिक मूल्यों का प्रवेश होता है तब हम उसे आधुनिकीरण कहते हैं’ यह किसका कथन है? – प्रो. योगेन्द्र सिंह

8. भारतीय संविधान (73वाँ संशोधन) अधिनियम 1992 का सम्बन्ध किससे है? – पंचायती राज से

9. किस विद्वान ने अफ्रीका की नातेदारी प्रणाली पर प्रकाश डाला है? – रेउक्लिफ ब्राउन

10. यदि सभी पुरुष सम्बन्धियों की तुलना में मामा का भांजे/भांजी के जीवन में सर्वप्रमुख स्थान दिया जाता है तो इस शर्त को क्या कहा जाता है? – मातुलेय

11. किसका मत है कि हमारी ‘मानवीकरण’ (Humanisation) की प्रक्रिया प्राथमिक समूहों में ही होती है? – टाॅलकाट परसन्स

12. ‘लोनली क्राउड’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? – डेविट रिजमैन

13. क्षेत्रीय समूह हितों के प्रति चेतन समूह, निश्चित संगठन वाले समूह और अनिश्चित संगठन वाले समूह-ये वर्गीकरण किसने दिया है? – मैकाइवर एवं पेज ने

14. सामाजिक परिवर्तन मुख्य रूप से समाज के किस पक्ष को प्रभावित करता है? – सामाजिक संरचना को

15. 1905 में किसने 38 सामाजिक प्रक्रियाओं की सूची तैयार की? – राॅस ने

16. ‘The Functions of Social Conflicts’ नामक पुस्तक किस विद्वान् द्वारा रचित है? – लेविस ए. कोजर

17. ‘प्रतियोगिता सदैव नैतिक नियमों से बँधी रहती है जबकि संघर्ष में ऐसी कोई विशेषता नहीं होती’ यह परिभाषा किस समाजशास्त्री ने दी है? – ग्रीन

18. ‘वर्ण’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस वेद में प्रयोग किया गया? – ऋ​ग्वेद

19. ‘जाति एक ऐसी व्यवस्था है जिसके अन्तर्गत एक समाज अनेक आत्मकेन्द्रित एवं एक-दूसरे से पूर्णतः पृथक इकाइयों (जातियों) में विभाजित रहता है, इन इकाइयों के बीच पारस्परिक सम्बन्ध ऊँच-नीच के आधार पर सांस्कृतिक रूप से निर्धारित होते हैं,’ यह किसका कथन है? – जे. एच. हट्टन

20. ‘द हिन्दू जजमानी सिस्टम’ के लेखक कौन हैं? – डब्ल्यू. एच. बाइजर

21. ‘अनुसूचित जाति’ (Scheduled Caste) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया? – साइमन कमीशन

22. महात्मा गांधी ने ‘हरिजन’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस वर्ष किया था? – 1935

23. ‘काॅमन सोशियोलाॅजी’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? – रेमण्ड ऐरो

24. वर्तमान समय में समाजशास्त्र के वैज्ञानिक अध्ययन की परिपक्वता एवं उसकी लोकप्रियता में सर्वाधिक योगदान किस देश का है? – फ्रांस

25. किस समाजशास्त्री ने ‘सामाजिक पुनर्गठन’ की योजना प्रस्तुत की थी? – अगस्त काॅम्टे

26. ‘प्री-कैपिटलिस्ट इकाॅनोमिक फाॅर्मेशन’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? – कार्ल मार्क्स

27. ‘भूदान आन्दोलन केवल भूमि संग्रह और भूमि वितरण मात्र ही नहीं है, यह तो सम्पूर्ण सामाजिक, राजनैतिक तथा आर्थिक क्रान्ति की दिशा में पहला कदम है,’ यह व्याख्या किसके द्वारा दी गई? – विनोवा भावे

28. ‘धर्म विश्वासों और व्यवहारों से आबद्ध लोगों का एक नैतिक समुदाय है,’ यह मत किस विद्वान् का है? – दुर्खीम

 समाजशास्त्र Sociology in Hindi

29. ग्रामीण शक्ति संरचना के परम्परागत स्वरूप एवं उसमें उत्पन्न वर्तमान परिवर्तनों को स्पष्ट करने हेतु तंजौर जिले के श्रीपुरम गाँव का अध्ययन किसने किया? – आन्द्रे बेतई

30. ‘मरूभूमि विकास कार्यक्रम’ किस वर्ष प्रारम्भ किया गया? – 1950–51

31. मुस्लिम में पति-पत्नी की परस्परिक सहमति से होने वाले तलाक का क्या नाम है? – मुबरअत

32. समाजशास्त्र और मनोविज्ञान के सम्बन्धों के बारे में किस विद्वान ने कहा है कि ‘समाजशास्त्र विशेष रूप से मनोविज्ञान को सहायता देता है जैसे कि मनोविज्ञान समाजशास्त्र को विशेष सहायता देता है’? – मैकाइवर

33. माॅर्गन (Morgan) ने परिवार के उद्विकास के कितने स्तरों का उल्लेख किया? – पाँच

34. किसने भारत में जनजातियों के विकास के लिए सरकार को ‘राष्ट्रीय उद्यान’ (National Park) का सुझाव दिया? – वेरियर एल्विन (Verrier Elwin)

35. सामाजिक परिवर्तन का चक्रीय सिद्धान्त (Cyclical Theory) किससे सम्बन्धित है? – पैरेटो एवं सोरोकिन

36. अरबिन्द (Aurobindo) के अनुसार सच्चे राष्ट्रवाद के विकास के लिए कौन-सी एक दशा आवश्यक है? – आर्थिक विकास

37. ‘द एसेन्शियल यूनिटी आॅफ आॅल रिलिजन्स’ (The Essential Unity of All Religions) पुस्तक के लेखक का नाम कौन है? – दुर्खीम

38. किस विचारक का यह मानना है कि मानव के सम्पूर्ण पर्यावरण में से मनुष्यकृत पर्यावरण को घटा देने से जो शेष बचता है, उसी को प्राकृतिक कहा जाता है? – सोरोकिन (Sorokin)

39. संस्कृति का मुख्य वाहक क्या है? – प्रतीक

40. मार्क्स (Marx) के सामाजिक परिवर्तन सम्बन्धी सिद्धान्त में किस मूलभूत अवधारणा का प्रयोग किया गया है? – प्रौद्योगिक प्रविधियाँ

41. किस वेद में सर्वप्रथम वर्णों की उत्पत्ति का उल्लेख किया गया? – ऋ​ग्वेद

42. ‘प्रवर’ का क्या तात्पर्य होता है? – समान पूर्वज एवं समान ऋ​षियों के नामों का उच्चारण करने वाले

43. ‘हिन्दू संस्कार’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? – राजबली पाण्डेय

44. हिन्दू आश्रम-व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य क्या था? – व्यक्ति को पुरूषार्थ के व्यवस्थित पूर्ति के योग्य बनाना

45. जन्मजात अपराधी का सिद्धान्त किस विद्वान् ने प्रस्तुत किया? – लम्ब्रोसो

46. भारत के अधिकांश राज्यों में किस आयु के लड़कों द्वारा किए जाने वाले सामान्य अपराध को बाल-अपराध माना जाता है? – सात से सोलह वर्ष

47. भारत में मद्यपान की समस्या ने समाज के किस वर्ग को सबसे अधिक प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है? – मेहनतकश वर्ग

48. धार्मिक विश्वासों के आधार पर जिस प्रथा के रूप में वेश्यावृत्ति को प्रोत्साहित किया, उसे कहा जाता है? – देवदासी परम्परा

49. भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम कब से आरम्भ किया गया? – सन् 1952

50. ग्रामीण विकास कार्यों के लिये ‘स्वयं सहायता समूह योजना’ कब प्रारम्भ हुई? – 1 अप्रैल, 1999

51. किस विचारक ने ‘अन्त्योदय’ शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया? – विनोवा भावे

52. घरेलू हिंसा के विरूद्ध सर्वाधिक आवश्यकता किसकी होती है? – संगठित प्रयास

53. ‘विशेष विवाह अधिनियम’ किस सन् में पारित हुआ? – 1954

54. ‘हिन्दू सोसायटी एट क्राॅस रोड्स’ के लेखक कौन हैं? – के. एम. परिक्कर

55. अगस्त काॅम्टे का जन्म वर्ष व देश है? – 1798, फ्रांस

56. ‘गाँवों की ओर लौटो’ यह नारा किसने दिया था? – डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद

57. ‘मैक्स वेबर-एक बौद्धिक व्यक्त्वि’ नामक पुस्तक किसने लिखी है? – राइन एच. बेनेडिक्स

58. ‘समाजशास्त्र अन्य सामाजिक विज्ञानों की न तो दासी है और न ही गृहस्वामिनी, बल्कि उनकी बहन है,’ यह किसने कहा है? – बार्न्स एन्ड बेकर्स

59. ‘नगरवाद जीवन की एक पद्धति है’ यह किसने कहा? – एल. विर्थ

 समाजशास्त्र Sociology in Hindi

60. ‘जजमानी व्यवस्था जाति के समस्त खण्डों को आदान-प्रदान के सिद्धान्त पर अन्तः सम्बन्धित करती है,’ यह किसकी धारणा है? – एन. एस. रेड्डी

61. मनुस्मृति में कितने प्रकार के संस्कारों का उल्लेख है? – 16

62. ‘भारतीय दण्ड संहिता’ की किस धारा के अन्तर्गत पत्नी, पति के दुर्व्यवहार की शिकायत कर सकती है? – धारा 498

63. मुसलमानों में तलाक के किस रूप में पति-पत्नी परस्पर सहमति से विवाह विच्छेद तय करते हैं तथा किसी भी पक्ष को दूसरे के लिए क्षतिपूर्ति नहीं देनी पड़ती है? – मुबारत

64. सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी? – श्री ज्योतिबा फुले

65. ‘ग्रामीण सम्प्रदायवाद’ की अवधारणा के प्रतिपादक कौन हैं? – राधाकमल मुखर्जी

66. ‘विवाह अति वैयक्तिक प्रकार की व्यक्तिगत संतुष्टि का उपकरण मात्र नहीं बल्कि एक सामाजिक क्रिया विधि भी है जिसे सामाजिक दृढता को पोषित करने हेतु रचा गया है’ विवाह के सम्बन्ध में यह कथन किसने दिया है? – गिलिन एवं गिलिन

67. किस विद्वान ने ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में हिन्दू परिवारों का अध्ययन किया है? – इरावती कार्वे

68. किस विद्वान् ने 250 समाजों का अध्ययन करके विवाह के उद्देश्यों को स्पष्ट किया है? – जी.पी. मरडाॅक

Download PDF

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF > Click Here To Download

Science Notes Download > Clik Here To Download

My BooksforUPSC will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to BooksforUPSC and if you have any objections over this pdf, you can mail us at [email protected] Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Tags:-  Sociology Questions and Answers pdf in Hindi,समाजशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न और हिंदी में जवाब,समाजशास्त्र के प्रश्न उत्तर PDF,समाजशास्त्र के प्रश्न उत्तर 2022,समाजशास्त्र के प्रश्न उत्तर 12,बीए भाग 1 समाजशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न,समाजशास्त्र बहुविकल्पीय प्रश्न,समाजशास्त्र के प्रश्न उत्तर मराठ

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *