[PDF]600 Simplification Questions and Answers – UPSCPDF

[PDF]600 Simplification Questions and Answers - UPSCPDF

[PDF]600 Simplification Questions and Answers – UPSCPDF

Hello Students,

Today we are sharing an important pdf in hindi [PDF]600 Simplification Questions and Answers – UPSCPDF Sarlikaran सरलीकरण (Simplification) गणित का एक महत्वपूर्ण विषय है। इस सब्जेक्ट से लगभग सभी अध्यायों से मिश्रित प्रश्न होते है इस अध्याय से संख्या पद्धति, वर्गमूल, घन मूल, साधारण, मिश्रित एवं दशमलव भिन्न, घातांक- करणी पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है। इसके मुख्यतः सभी प्रश्न जोड़-घटाव, गुणा, भाग, तथा कोष्ठक पर आधारित होते है। इन प्रश्नों को BODMAS के क्रम में हल किया जाता है। सरलीकरण का अर्थ चीजों को सरल बनाना होता है।

 [PDF]600 Simplification Questions and Answers – UPSCPDF  आज की हमारी यह पोस्ट Maths बिषय से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको गणित ( Maths ) बिषय से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी !

अभी हमारे पास  [PDF]600 Simplification Questions and Answers – UPSCPDF   बिषय से सन्बन्धित जितनी PDF हैं वो इस पोस्ट मे हम आपको उपलब्ध करा रहे है ! और आगे जितनी भी सामान्य Maths बिषय से सन्बन्धित PDF हमारे पास आयेंगी उनकी लिन्क भी इसी पोस्ट में Add की जायेगी , सो आप सभी से Request है कि आप इस पोस्ट को अपने Browser के BOOKMARK में Save कर लीजिये , और Check करते रहियेगा ! 

Simplification Questions and Answers

VBODMAS नियम

V – VINCULUM –( रेखा कोष्टक)

B – BRACKETS – कोष्टक

O – OF – का 

D – DIVISION – भाग

M – MULTIPLICATION – गुणा

A – ADDITION – योग

 

S – SUBTRACTION

       Topics Related Posts

 

  • Maths Shortcut Tricks PDF Free Download
  • Class Notes of Maths By Rakesh Yadav
  • Math Tricks Notes In Hindi PDF For All Competitive Exams
  • Advanced Math Notes PDF in Hindi
  • Math Tricks for all Competitive Exams SSC, UPSC, BANK

Q1. 3 × 7 + [15 ÷ 45 × 9 + (21 ÷7)] = ?

 A) 40

 B) 18

 C) 27

 D) 31

Answer is C)

27

Q2. 18 × 12 + 16 ÷ 8 – 14 = ?

 A) 183

 B) 204

 C) 165

 D) 205

Answer is B)

204

Q3. 40 – 5 × + 5 – 6 ÷ 3 = ?

 A) 73

 B) 35

 C) 33

 D) 23

Answer is C)

33

Q4.73 + 238 ÷ 14 – 71 = ?

 A) 20

 B) 22

 C) 19

 D) 12

Answer is C)

19

Q5. 2.5 × 4.8 + 7.2 × 1.5 – 1.2 × 14 = ?

 A) 6

 B) 1.2

 C) 1.3

 D) 6.5

Answer is A)

6

Q6.24 × 15 ÷ 12 + ? = 165

 A) 160

 B) 130

 C) 105

 D) 135

Answer is D)

135

Q7. 42.5 मीटर लंबी छड़ी को समान लंबाई के टुकड़ों में कांटा गया है। यदि प्रत्येक टुकड़े की लंबाई 85 सेमी हो तो इन टुकड़ों की संख्या कितनी होगी?

 A) 50

 B) 40

 C) 30

 D) 60

Answer is A)

50

  • Maths Shortcut Tricks PDF Free Download
  • Class Notes of Maths By Rakesh Yadav
  • Math Tricks Notes In Hindi PDF For All Competitive Exams
  • Advanced Math Notes PDF in Hindi
  • Math Tricks for all Competitive Exams SSC, UPSC, BANK

Q8. एक विद्यालय के एक-तिहाई लड़के तथा आधी लड़कियां एक शिविर मे भाग लेती है। यदि इस शिविर में कुल 300 विद्यार्थी भाग ले जिनमें 100 लड़के हों तो विद्यालय में कुल कितने विद्यार्थी है?

 A) 700

 B) 800

 C) 600

 D) 500

Answer is B)

800

Simplification Questions and Answers

 

Q9. 3a+5b में से 6a-4b घटायें

 A) 3a-9b

 B) -3a+9b

 C) 9a-3b

 D) 9a+3b

Answer is B)

-3a+9b

Q10. 7m –[3n –{8m –(4n -10m)}] = ?

 A) 11m-7n

 B) 11m-5n

 C) 11n-11m

 D) 11n-7m

Answer is A)

11m-7n

Q11.यदि X =(1 – A), Y =(2a+1) तथा X=Y, तब A =?

 A) 2

 B) 0

 C) -2

 D) 1

Answer is B)

0

Q12.-6ab+3bc-2ca में से 5ab-3bc+2ca घटायें

 A) 10ab-7bc+4ca

 B) 11ab-6bc+4ca

 C) 12ab-6bc+5ca

 D) 11ab-7bc+3ca

Answer is C)

11ab-6bc+4ca

Q13.यदि A+B = 5 तथा 3a+2b = 20 हो, तो (3a+B)= ?

 A) 25

 B) 10

 C) 15

 D) 21

Answer is A)

25

  • Maths Shortcut Tricks PDF Free Download
  • Class Notes of Maths By Rakesh Yadav
  • Math Tricks Notes In Hindi PDF For All Competitive Exams
  • Advanced Math Notes PDF in Hindi
  • Math Tricks for all Competitive Exams SSC, UPSC, BANK

Q14.कुछ टॉफियाँ 540 बच्चों में बराबर-बराबर बाँटी जानी थी, परंतु 120 बच्चों के अनुपस्थित रहने के कारण तथा इन टॉफियों को उपस्थित बच्चों में बराबर बाटें जाने पर प्रत्येक को 4 टॉफियाँ अधिक मिली, पहले प्रत्येक बच्चे को कितनी टॉफियाँ दी जानी थी?

 A) 20

 B) 14

 C) 25

 D) 22

Answer is B)

14

Q15.A का भार B के भार से 15 किग्रा अधिक है यदि दोनों का कुल भार 135 किग्रा हो तो B का भार कितना है?

 A) 62

 B) 60

 C) 75

 D) 66

Answer is B)

60

Q16. एक कक्षा में छात्रों को कतारों में खड़ा किया गया, प्रत्येक कतार में 4 छात्र ओर होते तो 2 कतारें कम होती, यदि प्रत्येक कतार में 4 छात्र कम होते तो तो 4 कतारें अधिक होती, कक्षा में कुल कितने छात्र है?

 A) 96

 B) 94

 C) 95

 D) 92

Answer is A)

96

Q17.एक व्यक्ति ने 60 पैसे तथा 35 पैसे वाली कुल 147 टिकटें खरीदी, इस पर कुल 68.20 रुपये खर्च किए, उस व्यक्ति ने 35 पैसे वाली कितनी टिकटें खरीदी–

 A) 90

 B) 80

 C) 77

 D) 50

Answer is B)

50

Q18.टेनिस की कुछ गेंदे 450 रुपये में खरीदी गई, यदि प्रत्येक गेंद का मूल्य 15 रुपये कम होता तो इतने ही धन में 5 अधिक गेंदे खरीदी जा सकती थी, कुल कितनी गेंदे खरीदी है?

 A) 15

 B) 10

 C) 17

 D) 16

Answer is B)

10

Simplification Questions and Answers

Q19.300 पृष्ठ वाली एक पुस्तक के पृष्ठों को गिनने हेतु कितने अंकों की आवश्यकता होगी?

 A) 792

 B) 825

 C) 270

 D) 240

Answer is A)

792

Q20.10 पैसे तथा 5 पैसे के कुल 80 सिक्कों का मूल्य 6.25 रुपये है, 5 पैसे वाले सिक्कों की संख्या कितनी है?

 A) 18

 B) 35

 C) 33

 D) 30

Answer is B)

35

Q21. पानी से भरे एक वर्तन का भार 40 किग्रा है। पानी से आधा भरे हुए वर्तन का भार 30 किग्रा है, खाली वर्तन का भार कितना है?

 A) 25 किग्रा

 B) 20 किग्रा

 C) 22 किग्रा

 D) 10 किग्रा

Answer is B)

20 किग्रा

  • Maths Shortcut Tricks PDF Free Download
  • Class Notes of Maths By Rakesh Yadav
  • Math Tricks Notes In Hindi PDF For All Competitive Exams
  • Advanced Math Notes PDF in Hindi
  • Math Tricks for all Competitive Exams SSC, UPSC, BANK

Q22. 1440 रुपये को दो भागों में इस प्रकार बाँटा गया है को एक भार दूसरे भार का 7/9 है। छोटा भाग कितना है?

 A) 630 रुपये

 B) 405 रुपये

 C) 810 रुपये

 D) 930 रुपये

Answer is A)

630 रुपये

Q23.20 पैसे तथा 25 पैसे के कुल 324 सिक्कों का मूल्य 71 रुपये है। इसमें 25 पैसे के कितने सिक्के है?

 A) 125

 B) 124

 C) 144

 D) 200

Answer is B)

124

Q24.एक मेंढक 9 मीटर गहरे सूखे कुएं में पड़ा है। तथा बाहर निकलने का प्रयास करता है, कुएं की दीवारों पर फिसलन है। प्रत्येक बार मेंढक 60 सेमी की छलांग लगता है तथा 30 सेमी वापिस फिसल जाता है। कुएं से बाहर निकलने के लिए उसे कितने छलाँगे लगानी पड़ेंगी?

 A) 15

 B) 29

 C) 30

 D) 28

Answer is B)

 

29

Q1. 3.2% of 500 × 2. 4% of ? = 288

(a) 650

(b) 700

(c) 600

(d) 750

(e) 850

S1. Ans.(d)

Sol. 16 × 2.4

100 ? = 288

? = 750

Q2. (–251 × 21 × (– 12)) ÷ ? = 158.13

(a) 250

(b) 400

(c) 300

(d) 15

(e) 18

S2. Ans.(b)

Sol. (−251 × 21 × (−12))÷?= 15813

100

? = 400

Q3. [(𝟏𝟑𝟎)𝟐 ÷ 𝟐𝟓 × 𝟏𝟓] ÷ 𝟑𝟎 = ?

(a) 352

(b) 314

(c) 326

(d) 338

(e) 426

S3. Ans.(d)

Sol. ? = [ 130 × 130 ÷25 × 15]1/30 = 338

Q4. √√𝟒𝟗𝟎𝟎 + √𝟓𝟒𝟕𝟔= ?

(a) 576

(b) 144

(c) 256

(d) 16

(e) 12

S4. Ans.(e)

Sol.? = √√4900 + √5476 = √70 + 74 = √144 = 12

Q5. (6.5% of 375) – (0.85% of 230) =?

(a) 23.42

(b) 24.24

(c) 21.64

(d) 25.76

(e) 22.42

S5. Ans.(e)

 

Sol. ? = 24.375 − 1.955 = 22.420

1. हर एक साल के बाद एक कंपनी की आय दोगुनी हो जाती है। यदि प्रारंभिक आय 4 लाख रुपये थी, तो 5 वर्ष के बाद आय क्या होगी?

(A) Rs. 1.24 crores

(B) Rs. 1.28 crores

(C) Rs. 2.56 crores

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans .   B

Q.2. 13 सेकंड के अंतराल पर एक प्रकाश देखा गया था। पहली बार इसे 1 घंटा 54 मिनट 50 सेकेंड a.m. और आखिरी बार 3 बजे 17 मि. 49 सेकेंड a.m. पर देखा गया था। प्रकाश को कितनी बार देखा गया था?

(A) 360

(B) 375

(C) 378

(D) 384

Ans .   D

3. यदि 3x- 5y= 5 और , तो x-y का मान क्या है?

(A) 3

(B) 4

(C) 6

(D) 9

(E) इनमें से कोई नहीं

Ans .   A

4. 4 पुरुषों और 2 महिलाओं का कुल मासिक वेतन 46,000रु। अगर कोई महिला एक आदमी की तुलना में 500रु अधिक कमाती है, तो महिला का मासिक वेतन क्या है?

(A) Rs. 6500

(B) Rs. 7500

(C) Rs. 8000

(D) Rs. 9000

Ans .   C

5. डेविड को अंग्रेजी में इतिहास में जितने अंक मिले, उससे ढाई गुना ज्यादा मिला। यदि दो विषयों में उसके कुल अंक 140 हैं, तो उसके अंग्रेजी में प्राप्त अंक निम्न हैं:

(A) 40

(B) 75

(C) 90

(D) 100

Ans .   D

6. एक कक्षा में लड़कियों की संख्या 5 बार लड़कों की संख्या है। निम्नलिखित में से कौन सी कक्षा में कुल बच्चों की संख्या नहीं हो सकती है?

(A) 24

(B) 30

(C) 35

(D) 42

(E) 54

Ans .   C

7. पानी 2120 F या 1000 C पर उबलता है और 320F या 00. पर पिघलता है। यदि किसी विशेष दिन का तापमान 350 C है, तो यह इसके बराबर है:

(A) 850 F

(B) 900 F

(C) 950 F

(D) 990F

Ans .   C

8. 366 पृष्ठों वाली पुस्तक के पृष्ठों की संख्या में उपयोग किए जाने वाले अंकों की कुल संख्या है:

(A) 732

(B) 990

(C) 1098

(D) 1305

Ans .   B

9. एक प्रिंटर 1 से शुरू होने वाली किताब के पृष्ठों की संख्या और सभी में 3189 अंकों का उपयोग करता है। पुस्तक में कितने पृष्ठ हैं?

(A) 1000

(B) 1074

(C) 1075

(D) 1080

Ans .   B

10. यदि एक तिहाई टैंक में 80 लीटर पानी है, तो टैंक के आधे हिस्से में पानी की मात्रा है:

(A)  litres

(B) 100 litres

(C) 120 litres

(D) 240 litres

Ans .   C

11. एक व्यक्ति बी से जगह ए से 3.5 किमी की दूरी तय करता है। इस दूरी से वह साइकिल पर  किमी, स्कूटर पर  किमी और बाकी पैदल यात्रा करता है। पूरी दूरी के किस हिस्से में वह पैदल आता है?

(A) 

(B) 

(C) 

(D) 

Ans .   C

12.  राशि बनाने के लिए स्वयं को किस अंश में  जोड़ा जाना चाहिए ??

(A) 

(B) 

(C) 

(D) 

Ans .   C

13.  एक पोल के रंग लाल,  सफेद,  नीले,  काले,  बैंगनी,  पीले और बाकी हरे हैं। यदि ध्रुव के हरे भाग की लंबाई 12.08 मीटर है, तो ध्रुव की लंबाई है:

(A) 16 m

(B) 18 m

(C) 20 m

(D) 30 m

Ans .   A

14. एक परीक्षा में, एक छात्र को एक निश्चित  संख्या खोजने के लिए कहा गया था। गलती से उसे वह  नंबर मिल गया। उसका उत्तर सही उत्तर से 150 अधिक था। संख्या है:

(A) 180

(B) 240

(C) 280

(D) 290

Ans .   C

16. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र में राहुल का एक-तिहाई बचत सार्वजनिक भविष्य निधि में उसकी बचत के आधे के बराबर है। यदि उसके पास कुल बचत के रूप में 1,50,000 रु उन्होंने सार्वजनिक भविष्य निधि में कितना बचत की है?

(A) 3.3

(B) 4.8

(C) 6.6

(D) 7.4

Ans .   C

17. एक टैंक को भरने के लिए 25 बाल्टी पानी की आवश्यकता होती है। एक ही टैंक को भरने के लिए कितने बाल्टी पानी की आवश्यकता होगी यदि बाल्टी की क्षमता उसके वर्तमान के दो-पाँचवें हिस्से तक कम हो जाती है?

(A) 10

(B) 35

(C) 

(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

(E) इनमें से कोई नहीं

Ans .   C

18. राम ने मोहन को एक-चौथाई रकम दी थी। मोहन ने बदले में राम से सोहन को जो कुछ प्राप्त किया, उसका आधा हिस्सा दिया। यदि राम के साथ शेष राशि और सोहन को प्राप्त राशि के बीच का अंतर 500 रुपये है, तो मोहन को राम से कितना पैसा मिला?

(A) Rs. 100

(B) Rs. 200

(C) Rs. 400

(D) डेटा अपर्याप्त है

Ans .   B

19. एक आदमी ने अपनी वसीयत में अपने कुल पैसे को इस तरह से बांटा है कि इसका आधा हिस्सा उसकी पत्नी को जाता है, शेष उसके तीन बेटों में समान रूप से और शेष उसकी चार बेटियों में समान रूप से। यदि प्रत्येक बेटी को 20,000 रु प्रत्येक पुत्र को कितना पैसा मिलेगा?

(A) Rs. 48,233.33

(B) Rs. 50,333.33

(C) Rs. 53,333.33

(D) डेटा अपर्याप्त है

(E) इनमें से कोई नहीं

Ans .   C

20. एक सामाजिक कार्य परियोजना में एक-तिहाई लड़कों और एक कॉलेज की लड़कियों में से एक ने भाग लिया। यदि भाग लेने वाले छात्रों की संख्या 300 में से 100 लड़के हैं, तो कॉलेज में छात्र की कुल संख्या क्या है?

(A) 500

(B) 600

(C) 700

(D) 800

Ans .   C

Download PDF

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF > Click Here To Download

Science Notes Download > Clik Here To Download

My BooksforUPSC will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to BooksforUPSC and if you have any objections over this pdf, you can mail us at [email protected] Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Tags:-  600 simplification pdf by arun sir,5000 simplification questions pdf,500 simplification questions pdf for bank exam,ibps simplification questions and answers pdf,simplification questions for railway exam pdf,simplification questions with solutions pdf,simplification mcqs pdf,simplification bodmas questions for competitive

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *