Question Answer : Time and Distance-HINDI

Question Answer : Time and Distance-HINDI

Question Answer: Time and Distance-HINDI

Hello Students,

समय, गति और दूरी Question Answer : Time and Distance-HINDI Time, Speed and Distance के नोट्स और इस पर आधारित प्रश्न इस पोस्ट में दिए गए हैं। समय, गति और दूरी प्रति वर्ष आयोजित होने वाली विभिन्न बैंकिंग, SSC, CAT और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले एक महत्वपूर्ण विषय है। प्रश्नों को हल करते समय, आप उत्तर पाने के लिए सही फॉर्मूला और ट्रिक्स का इस्तेमाल करते समय confuse हो सकते हैं। इस पोस्ट में, हम उदाहरणों के साथ समय, गति, दूरी और सापेक्ष गति से संबंधित महत्वपूर्ण फ़ॉर्मूला पर चर्चा करने जा रहे हैं। स्टडी नोट्स आपको इस विषय से संबंधित प्रश्नों को आसानी से हल करने में मदद करेंगे।

Question Answer : Time and Distance-HINDI  आज की हमारी यह पोस्ट Maths बिषय से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको गणित ( Maths ) बिषय से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने बाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी 

Question Answer : Time and Distance-HINDI इसके अलावा General Knowledge व Current Affairs व सभी Exams से संबंधित Course हमारी Apps पर Available है | जिसमें आपको Best PDF Notes के साथ Test Series भी उपलब्ध कराएंगे तो आप  इन Course को आप नीचे दी गई Link की मदद से खरीद सकते हैं |

Time and Distance Questions and Answers in Hindi:

Q1.रमन अपने घर से पास के एक शहर में कार द्वारा 50 किमी./घंटा की गति से गया तथा 45 किमी/घंटा की गति से वापिस आया. वापस आने में यदि उसे एक घंटा अधिक लगा हो, तो रमन के घर से उस शहर की दुरी कितनी है?

(A) 450 किमी. 

(B) 225 किमी.

(C) 900 किमी.

(D) 500 किमी. 

(E) इनमे से कोई नहीं 

Ans.  A

        Topic Related Posts

Q2. एक कार पहले 35 किमी की यात्रा 45 मिनट में तथा शेष 69 किमी यात्रा 75 मिनट में तय करती है. कार की औसत गति कितनी है?

(A) 42 किमी. /घंटा 

(B) 50 किमी. /घंटा

(C) 52 किमी. /घंटा

(D) 60 किमी. /घंटा

(E) इनमे से कोई नहीं 

Ans .  C

Q3. एक व्यक्ति एक निश्चित दुरी तय करने में साईकिल से जाने तथा स्कूटर से लौटने में 6 घंटे 30 मिनट लेता है. यदि वह दोनों ओर साईकिल से जाये तो 2 घंटे 10 मिनट अधिक लगते है. दोनों ओर स्कूटर से जाने में कितना समय लगेगा ?

(A) 2 घंटे 

(B) घंटे 

(C) घंटे 

(D)  घंटे 

Ans .  B

Q4. 6000 किमी की एक उड़ान में एक वायुयान को मोसम ख़राब होने के कारण अपनी औसत गति 400 किमी./घंटा कम करनी पड़ी तथा उसके उड़ान के समय में 30 मिनट की वृद्धि हो गई. उड़ान का मूल समय कितना था ?

(A)  घंटा

(B)  घंटा

(C)  घंटा

(D)  घंटा

Ans .  B

Q5. एक जीप एक कार का पीछा कर रही है जो जीप से 5 किमी आगे है. उनकी चाल क्रमशः 90 किमी/घंटा तथा 75 किमी/घंटा है. जीप, कार को कितने समय के बाद पकड लेगी|

(A) 18 मिनट

(B) 20 मिनट

(C) 24 मिनट

(D) 25 मिनट 

Ans .  B

Time and Distance Questions and Answers in Hindi:

Q1.रमन अपने घर से पास के एक शहर में कार द्वारा 50 किमी./घंटा की गति से गया तथा 45 किमी/घंटा की गति से वापिस आया. वापस आने में यदि उसे एक घंटा अधिक लगा हो, तो रमन के घर से उस शहर की दुरी कितनी है?

(A) 450 किमी. 

(B) 225 किमी.

(C) 900 किमी.

(D) 500 किमी. 

(E) इनमे से कोई नहीं 

Ans .  A

         Topic Related Posts

 

Q2. एक कार पहले 35 किमी की यात्रा 45 मिनट में तथा शेष 69 किमी यात्रा 75 मिनट में तय करती है. कार की औसत गति कितनी है?

(A) 42 किमी. /घंटा 

(B) 50 किमी. /घंटा

(C) 52 किमी. /घंटा

(D) 60 किमी. /घंटा

(E) इनमे से कोई नहीं 

Ans .  C

Q3. एक व्यक्ति एक निश्चित दुरी तय करने में साईकिल से जाने तथा स्कूटर से लौटने में 6 घंटे 30 मिनट लेता है. यदि वह दोनों ओर साईकिल से जाये तो 2 घंटे 10 मिनट अधिक लगते है. दोनों ओर स्कूटर से जाने में कितना समय लगेगा ?

(A) 2 घंटे 

(B)घंटे 

(C) घंटे 

(D)  घंटे 

Ans .  B

Q4. 6000 किमी की एक उड़ान में एक वायुयान को मोसम ख़राब होने के कारण अपनी औसत गति 400 किमी./घंटा कम करनी पड़ी तथा उसके उड़ान के समय में 30 मिनट की वृद्धि हो गई. उड़ान का मूल समय कितना था ?

(A)  घंटा

(B)  घंटा

(C)  घंटा

(D)  घंटा

Ans .  B

 

 

Q5. एक जीप एक कार का पीछा कर रही है जो जीप से 5 किमी आगे है. उनकी चाल क्रमशः 90 किमी/घंटा तथा 75 किमी/घंटा है. जीप, कार को कितने समय के बाद पकड लेगी|

(A) 18 मिनट

(B) 20 मिनट

(C) 24 मिनट

(D) 25 मिनट 

Ans .  B

Time and Distance Questions and Answers in Hindi:

Q6. एक रेलगाड़ी तथा एक कार की गति का अनुपात क्रमश: 16:15 है. एक बस 480 किमी. की दूरी 8 घंटे में तय करती है. बस की गति रेलगाड़ी की गति की तीन चोथाई है. 6 घंटे में कार कितनी दूरी तय करेगी |

(A) 450 किमी.

(B) 480 किमी.

(C) 360 किमी.

(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

(E) इनमे से कोई नहीं

Ans .  A

Q7. घंटे बाद एक एक्सप्रेस गाड़ी दिल्ली से मुंबई के लिए 60 किमी/घंटा की औसत चाल से चलकर पहले रवाना हुई मालगाड़ी के समानंतर पथ पर रवाना होती है. दिल्ली से किस दूरी पर एक्प्रेस गाडी मालगाड़ी से जा मिलेगी?

(A) 230 किमी.

(B) 240 किमी.

(C) 260 किमी.

(D) 280 किमी.

Ans .  B

Q8. दो शहर A तथा B एक दुसरे से 500 किमी की दूरी पर है. एक रेलगाड़ी प्रातः 8 बजे A से B की ओर 70 किमी/घंटा की गति से चलती है. 10 बजे एक अन्य गाडी B से A की ओर 110 किमी/घंटा की गति से चलती है. दोनों गाडियों आपस में कब मिलेंगी|

(A) 1 बजे अपरान्ह

(B) 12 बजे अपरान्ह

(C) 12.30 बजे अपरान्ह

(D) 1.30 बजे अपरान्ह

Ans .  B

Q9. एक किसान 61 किमी. की दूरी 9 घंटे में तय करता है. वह आंशिक रूप से 4 किमी/घंटा की दर से पैदल तथा 9 किमी/घंटा की दर से साईकिल द्वारा तय करता है. पैदल तय की गई दूरी कितनी है ?

(A) 17 किमी. /घंटा

(B) 16 किमी. /घंटा

(C) 15 किमी. /घंटा

(D) 14 किमी. /घंटा

Ans .  B

Q10. 54 किमी/घंटा के वेग को मीटर/सेकंड में बदलने पर प्राप्त होता है:

(A) 14 मी/सेकंड 

(B) 21 मी/सेकंड

(C) 15 मी/सेकंड

(D) 27 मी/सेकंड

Ans .  C

Time and Distance Questions and Answers in Hindi:

Q11. एक स्कूल बस एक गाव से स्कूल तक की दुरी 12 किमी/घंटा की गति से तय करती है तथा 8 मिनट देरी से स्कूल पहुचती है. अगले दिन यह बस 20 किमी/घंटा की गति से तय करती है तथा समय से 10 मिनट पहले स्कूल पहुच जाती है. गाव तथा स्कूल के बिच की दूरी कितनी है?

(A)15 किमी.

(B) 6 किमी.

(C) 9 किमी.

(D) 12 किमी.

(E) इनमे से कोई नहीं 

Ans .  C

Q12. रमेश 760 किमी की कुछ दुरी रेलगाड़ी द्वारा तथा कुछ कार द्वारा तय करता है. यदि वह 160 किमी रेलगाड़ी द्वारा तथा शेष कार द्वारा तय करे तो उसे 8 घंटे लगते है. यदि वह 240 किमी रेलगाड़ी द्वारा तथा शेष कार द्वारा तय करे, तो उसे 12 मिनट अधिक लगते है. रेलगाड़ी तथा कार  की गतिया क्रमशः कितनी है?

(A) 90 किमी. /घंटा, 60 किमी. /घंटा

(B) 100 किमी. /घंटा, 80 किमी. /घंटा

(C) 80 किमी. /घंटा, 70 किमी. /घंटा

(D) 100 किमी. /घंटा, 90 किमी. /घंटा

(E) इनमे से कोई नहीं 

Ans .  B

Q13. अपनी सामान्य गति की  गति से चलने पर रेलगाड़ी अपने गंतव्य पर 3 घंटे देरी से पहुचती है. सामान्य गति से यह यात्रा पूरी करने में उसे कितना समय लगेगा?

(A) 6 घंटे

(B) 8 घंटे

(C) 10 घंटे

(D) 12 घंटे

Ans .  A

 

 

Q14. स्टेशनो पर रुकने के समय को सम्मिलित करने पर किसी रेलगाड़ी की चाल 28 किमी/घंटा है. जबकि, स्टेशनो पर रुकने के समय को हटाकर उसकी चल 42 किमी/घंटा है. कितने समय प्रति घंटा की औसत से रेलगाड़ी स्टेशनो पर रुकी ?

(A) 14 मिनट 

(B) 6 मिनट 

(C) 10 मिनट 

(D) 20 मिनट 

Ans .  D

Q15. कार A ने 448 किमी. की दुरी 8 घंटे में तय की तथा कार B ने 9 घंटे में कार A से 110 किमी अधिक दुरी तय की. कार A कार B की गति का अनुपात है क्रमशः 

(A) 31: 28

(B) 29: 32

(C) 55: 2

(D) 62: 55

(E) इनमे से कोई नहीं

Ans.  E

Time and Distance Questions and Answers in Hindi:

Q16. एक कार, जीप, ट्रेक्टर की गति का अनुपात क्रमशः 3:5:2 है. जीप की गति ट्रेक्टर की गति की 250% है, जो 12 घंटे में 360 किमी दुरी तय करता है. कार तथा जीप को मिलाकर औसत गति कितनी है ? 

(A) 60 किमी. /घंटा

(B) 75 किमी. /घंटा

(C) 40 किमी. /घंटा

(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

(E) इनमे से कोई नहीं

Ans .  A

Q17. एक कार शहर Y से शहर Z की दूरी 60 किमी/घंटा की गति से तथा शहर Z से शहर Y की दूरी 65 किमी/घंटा की गति से तय करती है. कार की औसत गति कितनी है?

(A) 62.5 किमी. /घंटा

(B) 62 किमी. /घंटा

(C) 62.4 किमी. /घंटा

(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

(E) इनमे से कोई नहीं

Ans .  C

Q18. एक व्यक्ति एक खड़ी हुई बस को 18 सेकण्ड में पार करता है. यही बस 4 सेकण्ड में एक खम्भा पार करती है. बस तथा उस व्यक्ति की गतियों का अनुपात है क्रमश:

(A) 9:2

(B) 9:4

(C) 18:5

(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

(E) इनमे से कोई नहीं

Ans .  A

 

 

Q19. एक कार कुछ दूरी घंटे में तय कर सकती है. यदि इसकी गति 5 किमी/घंटा बढ़ा दी जाये तो वही दूरी तय करने में आधा घंटा कम लगेगा. कार की धीमी गति कितनी है?

(A) 50 किमी. /घंटा

(B) 40 किमी. /घंटा

(C) 45 किमी. /घंटा

(D) 50 किमी. /घंटा 

Ans .   B

Q20. यदि किसी सवारी गाड़ी की चाल अपनी सामान्य चाल से 10 किमी/घंटा बढ़ा दी जाये तो वह 360 किमी. की दूरी तय करने में 3 घंटे कम समय लेगी. गाडी की सामान्य गति कितनी है?

(A) 25 किमी. /घंटा

(B) 30 किमी. /घंटा

(C) 40 किमी. /घंटा

(D) 60 किमी. /घंटा

Ans .  B

Time and Distance Questions and Answers in Hindi:

Q :  विनित और गोपाल एक काम को मिलकर 4 दिन में कर सकते है। श्याम और मोहन उसी काम को मिलकर 12 दिन में कर सकते है। तो बताइये कि चारो मिलकर उस काम को कितने दिन में पूरा कर सकते है?

(A) 4 दिन

(B) 3 दिन

(C) 8 दिन

(D) 12 दिन

Correct Answer : B

Q :  प्रतिदिन 8 घंटे काम करके सोहन 18 दिनों में एक किताब लिखता है। 12 दिनों में पूरी किताब लिखने के लिए उसे प्रतिदिन कितने घंटे लिखना चाहिए?

(A) 15 घंटे

(B) 12 घंटे

(C) 10 घंटे

(D) 14 घंटे

Correct Answer : B

Q :  यदि  (x-1) पुरुषों द्वारा (x + 1) दिनों में किया गया कार्य और (x + 2) पुरुषों द्वारा (x-1) दिनों में किया गया कार्य 9: 10 के अनुपात में है, तो x बराबर है

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

Correct Answer : D

 

Q :  6 आदमी, 4 औरतें और 8 लड़के किसी काम को करने में 26 रू लेते है यदि 6 आदमीयों की आय 8 औरतों के तथा 4 औरतों की आय 6 लड़को के बराबर हो, तो 8 आदमी 6 औरतें और 4 लड़को की कुल आय ज्ञात करे । 

(A) Rs. 25

(B) Rs. 29

(C) Rs. 32

(D) Rs. 24

Correct Answer : B

Download pdf

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF >Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

 

My BooksforUPSC will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to BooksforUPSC and if you have any objections over this pdf, you can mail us at [email protected] Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *