Top 555+ MCQs on Initial Modern Indian History For UPSC

Top 555+ MCQs on Initial Modern Indian History For UPSC

Top 555+ MCQs on Initial Modern Indian History For UPSC

Hello Friends,

History Objective Questions PDF in Hindi, modern history questions in hindi pdf, modern history questions in hindi pdf download, आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी pdf in hindi, Dear Students आज के इस पोस्ट मे हम इतिहास आधुनिक भारत से सम्बंधित सामान्य अध्ययन से आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी pdf in hindi सम्बंधित 2900+ Objective General Science PDF Share कर रहे है जो की IAS/ State PCS के साथ- साथ UPSC, SSC , रेलवे तथा अन्य सरकारी विभागों की परीक्षाओ की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है इक्छुक विद्यार्थी इस पीडीऍफ़ को free में download कर सकते है डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल या लैपटॉप पर सेव करे |

Our history questions in Hindi, History Objective Questions PDF in Hindi बहुत ही सरल बनाया गया है इसमें लगभग इतिहास के सभी टॉपिक्स जैसे:- Mughal Empire, History, Maratha Struggle, Partition of Bengal, After Second World war, Muslim League, Swaraj Party, etc for the upcoming SSC CGL, BANK, RAILWAYS, RRB NTPC, LIC AAO, Exams including previous year Question Papers, Current Affairs, Important Formulas, etc. Our PDF will help you to upgrade your marks in any competitive exam.

धार्मिक सुधार आंदोलन one liner questions

Modern History MCQ in Hindi / भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

Modern History MCQ in Hindi / भारत के गवर्नर जनरल वायसराय

Q(1) भारत में पुलिस का जनक किसे माना जाता है ?

 लॉर्ड डलहौजी

लॉर्ड वेलेजली

लॉर्ड कार्नवालीस

लॉर्ड कर्जन

उत्तर – कार्नवालिस

        Topic Related Posts

 

Q2.  बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था:-

वारेन हेस्टिंग्स

लार्ड डलहौजी

लार्ड कैनिंग

सर जोन शोर

उत्तर – वारेन हेस्टिंग

Q3. भारत में प्रशासनिक सेवा(सिविल सर्विसेज) का जनक माना जाता है:-

 लार्ड कार्नवालिस

वारेन हेस्टिंग्स

 लार्ड इरविन

लार्ड डफरिन

उत्तर – लॉर्ड कार्नवालिस

Q(4) भारत की आजादी के समय  भारत का वायसराय कौन था:-

लार्ड वेवेल

लार्ड माऊंटबेटन

चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

लार्ड लिनलिथगो

उत्तर – लॉर्ड माउंटबेटन

Q(5)  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वायसराय के कार्यकाल में हुआ था:-

 लार्ड रिपन

लार्ड डफरिन

लार्ड चेम्सफोर्ड

लार्ड विलिंगटन

उत्तर – लॉर्ड डफरिन

Q(6) कलकत्ता, बंबई और मद्रास विश्वविद्यालयों की स्थापना 1857 को  किस वायसराय के कार्यकाल में हुआ था:-

लार्ड एल्गिन

लार्ड मेयो

लार्ड लिटन

लार्ड कैनिंग

उत्तर – लॉर्ड कैनिंग

Q(7) 1911 को भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली लाया गया। उस समय भारत का वायसराय कौन था :-

लार्ड चेम्सफोर्ड

लार्ड विलिंगटन

लार्ड लिनलिथगो

लार्ड हार्डिंग द्वितीय

उत्तर – हार्डिंग द्वितीय

Q(8) जेम्स एंड्रू रामसे भारत के किस गवर्नर जनरल का असली नाम था ?

लॉर्ड डलहौजी

लॉर्ड कैनिंग

लॉर्ड कर्जन

लॉर्ड मेयो

उत्तर – लॉर्ड डलहौजी

Q(9) भारत में पहली रेलवे की अवधि के दौरान रखी गई थीं?

लॉर्ड डलहौजी

लॉर्ड कर्जन

लॉर्ड वेलेस्ली

लॉर्ड लिटन

उत्तर – लॉर्ड डलहौजी

Q(10) विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किसके शासन में लागू किया गया था ?

लॉर्ड डलहौजी

लॉर्ड कैनिंग

सर हेनरी हार्डिंग

लॉर्ड लॉरेंस

उत्तर- लॉर्ड केनिंग

Q(11) किस गवर्नर जनरल ने दास प्रथा को समाप्त कर दिया था ?

लॉर्ड कार्नवालिस

लॉर्ड अलनबरो

लॉर्ड विलियम बेटिंग

सर जॉन शोर

उत्तर – सर अलनबरो

Q(12) अपने शासन काल में किस वायसराय की हत्या हुई ?

लॉर्ड कर्जन

लॉर्ड मेयो

लॉर्ड रिपन

लॉर्ड वेलेस्ल

उत्तर – लॉर्ड मेयो

Q(13) निम्न में से किसने बंगाल में दोहरी सरकार प्रणाली को समाप्त किया ?

रॉबर्ट क्लाइव

लॉर्ड कार्नवालिश

वारेन हेस्टिंग

इनमे से कोई नहीं

उत्तर – वारेन हेस्टिंग

Q(14) भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की ?

लॉर्ड मेयो

लॉर्ड कार्नवालिस

लॉर्ड एटली

लॉर्ड कर्जन

उत्तर – लॉर्ड कार्नवालिस

Q(15) महाभियोग के लिए किस गवर्नर जनरल पर मुकदमा चलाया गया ?

वारेन हेस्टिंग

लॉर्ड वेलेस्ली

लॉर्ड मेयो

रॉबर्ट क्लाइव

उत्तर – वारेन हेस्टिंग

Q(16) तीसरा एंग्लो मराठा युद्ध किस्से संबंधित है ?

सर जॉन शोर

लॉर्ड वेलेसली

लॉर्ड हेस्टिंग

लॉर्ड कौर्नवालिश

उत्तर – लॉर्ड हेस्टिंग

Q(17) 1802 की बेसिन की संधि पर हस्ताक्षर किसके बीच हुई थी ?

अंग्रेज और बाजीराव 1

अंग्रेज और बाजीराव 2

फ्रांसीसी और बाजीराव 1

डच तथा बाजीराव 2

उत्तर – अंग्रेज और बाजीराव 2

Q(18) भारत में अंग्रेजों ने प्रथम मदरसा कहां स्थापित किया था ?

A) मद्रास में

B ) कोलकाता में

C) बम्बई में

D) अलीगढ़ में

उत्तर -कोलकाता में

Q(19) एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल के संस्थापक थे ?

विलियम जोन्स

मैक्समूलर

जेम्स प्रिनशेप

विलिंक्स

उत्तर -विलियम जोन्स

Q(20) वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की ?

जोनाथन डंकन

वारेन हेस्टिंग

लॉर्ड मैकाले

बंकिम चंद्र चटर्जी

उत्तर -विलियम जोन्स

Q(21) निम्न में से किसे पेरिस की रॉयल एशियाटिक सोसायटी की सदस्यता प्रदान की गई ?

दादा भाई नैरोजी

राजा राम मोहन राय

माइकल मधुसूदन दत्त

विवेकानंद

उत्तर -माइकल मधुसूदन दत्त

Q(22) निम्न मैं से किस अंग्रेज ने सर्वप्रथम भागवत गीता का अंग्रेजी में अनुवाद किया ?

विलियम जोन्स

चाल्स विलिंक्स

कनिंघम

जॉन मार्शल

उत्तर -चाल्स विलिंक्स

Q(23) निम्न मैं से किसने कालीदास की प्रसिद्ध रचना का शकुंतला का अंग्रेजी में अनुवाद किया था ?

विलियम जोन्स

चाल्स विलिंक्स

हेनरी कोलब्रुक

वोल्फगांग गेट

उत्तर -विलियम जोन्स

Q(24) ब्रिटिश सरकार ने किस अधिनियम के तहत सबसे पहले भारत में एक लाख रुपए दिए थे ?

चार्टर एक्ट 1813

चार्टर एक्ट 1853

भारत परिषद अधिनियम 1992

वुड का डिस्पैच 1854

उत्तर -चार्टर एक्ट 1813

Q(25) हंटर कमीशन की रिपोर्ट में विकास पर विशेष जोर दिया गया ?

बालिकाओं की शिक्षा को

उच्च शिक्षा को

प्राथमिक शिक्षा को

तकनीकी शिक्षा को

उत्तर -प्राथमिक शिक्षा को

Q(26) नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन की स्थापना किसने की ?

15 अगस्त 1903

15 अगस्त 1905

15 अगस्त 1906

15 अगस्त 1904

उत्तर -15 अगस्त 1906

Q(27) सैडलर आयोग संबंधित था ?

न्यायपालिका से

राजस्व प्रशासन से

शिक्षा से

पुलिस प्रशासन से

उत्तर -शिक्षा से

Q(28) भारत के औपनिवेशिक काम मैं अधोमुखी निस्पंडन सिद्धांत किससे संबंधित था ?

रेल

शिक्षा

शिचाई

गरीबी हटाओ

उत्तर -शिक्षा

Q(29) भारत की शैक्षणिक नीति में फिल्ट्रेशन थियरी के प्रतिपादक थे ?

चार्ल्स वुड

मैकाले

कार्नवालीस

जे एस मिल

उत्तर -मैकाले

Q(30) किसके शासन काल में भारत में अंग्रेजी शिक्षा प्रारंभ की गई ?

लॉर्ड विलियम बेटिंग

लॉर्ड हार्डिंग

लॉर्ड मिंटो

लॉर्ड डलहौजी

उत्तर -लॉर्ड विलियम बेटिंग

Q(31) भारत के प्रथम तीन विश्व विद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई ?

1857

1858

1859

1860

उत्तर -1857

Q(32) किसके सतत प्रयास से बंबई में प्रथम महिला विश्व विद्यालय की स्थापना हुई ?

दयाराम गिंदूमल

डी के कर्वे

रमाबाई

महादेव गोविंद रानडे

उत्तर -डी के कर्वे

Q(33) डेक्कन एजुकेशनल सोसायटी की स्थापना से कौन संबंधित था ?

जस्टिस रानाडे

फिरोज शाह मेहता

बाल गंगाधर तिलक

दयानंद सरस्वती

 

उत्तर -बाल गंगाधर तिलक

Q1.श्रीरंगपट्टनम में “ट्री ऑफ़ लिबर्टी” (स्वंत्रतता का पेड़) का पौधरोपण किसने किया था?

[A] हैदर अली

[B] टीपू सुल्तान

[C] चीन किलीच खान

[D] मुर्शीद कुली खान

Correct Answer: B [टीपू सुल्तान ]

Notes:

टीपू सुल्तान ने जेकोबीन क्लब की सदस्यता ग्रहण करके श्रीरंगपट्टनम में “ट्री ऑफ़ लिबर्टी” का पौधरोपण किया।  जेकोबीन क्लब की स्थापना 1794 में फ्रांसीसियों द्वारा की गयी थी।  

Q2.इम्पीरियल विधान परिषद् में 6-10 के बच्चों के लिए अनिवार्य शिक्षा के सम्बन्ध असफल बिल किसके द्वारा पेश किया गया था?

[A] व्योमेश चन्द्र बेन्नर्जी

[B] गोपाल कृष्ण गोखले

[C] महादेव गोविन्द रानाडे

[D] मदन मोहन मालवीय

Correct Answer: B [गोपाल कृष्ण गोखले ]

Notes:

गोपाल कृष्ण गोखले ने 1911 में 6 से 10 वर्ष के बच्चों के लिए अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था के लिए इम्पीरियल विधान परिषद् में एक बिल पेश किया था, परन्तु इस बिल को 38-13 से अस्वीकार कर दिया गया।

Q3.“भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की शुरूआत किसी भारतीय द्वारा नहीं की जा सकती थी, यदि किसी भारतीय ने ऐसा आन्दोलन शुरू किया होता जिसमे सभी भारतीयों को साथ लेकर चलना है, तो सारे अफसर इस आन्दोलन को शुरू ही नहीं होने देते”।

कांग्रेस  के सन्दर्भ में यह प्रसिद्ध किसने कहा था?

[A] जवाहर लाल नेहरु

[B] बाल गंगाधर तिलक

[C] दादाभाई नोरोजी

[D] गोपाल कृष्ण गोखले

Correct Answer: D [गोपाल कृष्ण गोखले ]

Notes:

गोपाल कृष्ण गोखले का जन्म 6 मई, 1866 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुआ था। उन्होंने “सर्वेन्ट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी” नामक संगठन की स्थापना की थी। वे गरम दल के नेता थे, उन्हें गाँधी जी का राजनीतिक गुरु भी माना जाता है।

Q4.भारत और यूरोप के बीच सबमरीन टेलीग्राफ प्रणाली कब शुरू की गयी?

[A] 1860

[B] 1862

[C] 1865

[D] 1880

Correct Answer: C [1865 ]

Notes:

भारत में पहली बार प्रायोगिक तौर पर 1851 में कलकत्ता और डायमंड हारबर के बीच टेलीग्राफ की शुरुआत की गयी। 1853 में 6,400 किलोमीटर लम्बे टेलीग्राफ नेटवर्क की स्थापना 1853 में शुरू की गयी। 1854 में टेलीग्राफ की सेवा आम लोगों के लिए खोल दी गयी और इसके लिए अलग से एक विभाग खोला गया। 1865 में भारत और यूरोप के बीच समुद्री टेलीग्राफ प्रणाली शुरू की गयी।

Q5.निम्नलिखित में से किस अधिनियम के द्वारा पहली बार भारत में ब्रिटिश क्षेत्र की संवेधानिक स्थिति को दर्शाया गया?

[A] रेगुलेटिंग एक्ट, 1773

[B] चार्टर एक्ट, 1813

[C] चार्टर एक्ट, 1833

[D] 1858 का अधिनियम

Correct Answer: B [चार्टर एक्ट, 1813 ]

Notes:

चार्टर अधिनियम, 1813 के द्वारा ब्रिटिश भारत पर ब्रिटेन की प्रभुसत्ता का विवरण किया गया। और भारत में शिक्षा का प्रसार करने के लिए 1,00,000 रुपये भी आबंटित किये गये। इस अधिनियम के द्वारा इसी मिशनरी को भारत में अपने धर्म के  प्रचार-प्रसार की अनुमति दे दी गयी।

Q6.1888 में ब्रिटिश सरकार द्वारा संवेधानिक सिविल सेवा समाप्त करने और प्रांतीय सिविल सेवा की सिफारिश के लिए किस आयोग का गठन किया गया?

[A] इस्लिंगटन आयोग

[B] एचीसन आयोग

[C] विशिष्ट सिविल सेवाओं के लिए रॉयल कमीशन

[D] चार्ल्स फ्रियर अन्द्रियुज़ कमीशन

Correct Answer: B [एचीसन आयोग ]

Notes:

एचीसन आयोग गठन 1886 में किया गया था, इस आयोग ने 1887 में अपनी रिपोर्ट सौंपी। इस आयोग के द्वारा 3 श्रेणी युक्त सिविल सेवा की व्यवस्था की सिफारिश की गयी। इस आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा में प्रवेश की उच्चतम आयु सीमा 23 वर्ष करने की सिफारिश भी की थी।

Q7.भारतीय स्वंतंत्रता आन्दोलन के सन्दर्भ में कौन सी घटना 14 जून, 1945 को घटित हुई?

[A] कैबिनेट मिशन प्लान पेश किया गया

[B] वेवेल प्लान प्रस्तुत किया गया

[C] लार्ड माउंटबैटन प्लान प्रस्तुत किया

[D] अंतरिम सरकार की स्थापना की गई

Correct Answer: B [वेवेल प्लान प्रस्तुत किया गया ]

Notes:

1945 में वेवेल योजना शिमला में पेश किया  ज्ञाता, इसे शिमला सम्मेलन भी कहा जाता है। इस सम्मेलन में वाइसराय और भारतीय नेताओं के बीच बैठक हुई। इस योजना के तहत कार्यकारी  परिषद् के सभी सदस्य भारतीय चुने  जाने का प्रस्ताव रखा गया था। 

Q8.निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा गलत है?

[A] 1929 : भगत सिंह ने सेंट्रल असेंबली में बम फेंका

[B] 1930: साइमन कमीशन भारत आया

[C] 1931 : दूसरा गोलमेज़ सम्मेलन

[D] उपरोक्त सभी सही हैं

Correct Answer: B [1930: साइमन कमीशन भारत आया ]

Notes:

साइमन कमीशन 1928 में भारत आया था।

Q9.निम्नलिखित में से किस अधिनियम के द्वारा भारतीय मामलों का नियंत्रण ब्रिटिश सरकार के हाथों में चला गया?

[A] भारत सरकार अधिनियम, 1858

[B] पिट्टस इंडिया अधिनियम, 1784

[C] भारत सरकार अधिनियम, 1909

[D] भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892

Correct Answer: A [भारत सरकार अधिनियम, 1858 ]

Notes:

भारत सरकार अधिनियम 1858, 2 अगस्त 1858 को पारित किया गया था, इस अधिनियम के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी की सारी शक्तियां ब्रिटिश सरकार को स्थानांतरित कर दी गयी।

Q10.ले कोर्बुसिएर निम्नलिखित में से किस शहर के वास्तुकार थे?

[A] नई दिल्ली

[B] चंडीगढ़

[C] मुंबई

[D] जयपुर

Correct Answer: B [चंडीगढ़ ]

Notes:

 

चंडीगढ़ की रचना में ले कोर्बुसिएर का महत्वपूर्ण योगदान है। वर्ष 1951 में उन्होंने यह कार्य शुरू किया था।  चंडीगढ़ के अतिरिक्त अहमदाबाद का साराभाई हाउस, नई दिल्ली का अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल, और दिल्ली के प्रगति मैदान का प्रदर्शनी हाल उनके प्रमुख कार्य है। 

Download pdf

Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download English Topicwise Free PDF >Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF >Click Here To Download Science Notes Download > Click Here To Download

 

My BooksforUPSC will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

 

This PDF is not related to BooksforUPSC and if you have any objections over this pdf, you can mail us at [email protected] Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

Tags:-  modern indian history mcq pdf,modern indian history mcq for upsc pdf,mcq on modern indian history for upsc,history notes for upsc

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *