
Union Budget 2023-24: Complete Analysis – Current Affairs
Hello Students
Union Budget 2023-24: Complete Analysis – Current Affairs केंद्रीय बजट 2023-24: 2024 के चुनावों से पहले अपने अंतिम पूर्ण बजट की घोषणा करते हुए, एनडीए सरकार ने कई उपायों पर ध्यान केंद्रित किया, जिससे पूंजीगत व्यय का विस्तार हुआ और हरित विकास, युवा शक्ति और समावेशी विकास सहित विभिन्न प्राथमिकताओं में बंध गया। इसके साथ वेतनभोगी वर्ग के लिए बड़ी टैक्स घोषणाएं भी थीं, टैक्स स्लैब में बदलाव और नई टैक्स व्यवस्था में शिफ्ट होने का स्पष्ट इरादा था।
Congress On Economic Survey: कांग्रेस ने मंगलवार (31 जनवरी) को पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पूछा कि क्या 2023-24 के लिए ‘वास्तविक’ जीडीपी वृद्धि 5.44% होगी. कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) ने ट्वीट किया कि 2022 के आर्थिक सर्वेक्षण ने हमारी अर्थव्यवस्था को वर्ष 22-23 के लिए 8-8.5 पर बढ़ने की भविष्यवाणी की थी. जोकि लगभग 7% है.
Union Budget 2023-24: Complete Analysis – Current Affairsउन्होंने कहा कि, “अब 2023 का आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 23-24 के लिए 6-6.8% पर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि की भविष्यवाणी कर रहा है. वास्तविक क्या है? 5.44% अगर हम समान छूट लागू करते हैं.” उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रखने के तुरंत बाद सवाल उठाया.
वित्त मंत्री ने संसद में रखा आर्थिक सर्वे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वे में कहा गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में घटकर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है. हालांकि, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा. भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) में सात प्रतिशत रहने का अनुमान है. पिछले साल यह 8.7 प्रतिशत थी.
बजट में निर्मला सीतारमण द्वारा किए गए बड़े ऐलान (Top 30 Importnt Point)
- निर्मला सीतारमण ने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है. दुनिया में भारत का कद बढ़ा है. भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है
- बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है.
- बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है. अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है.
- निर्मला सीतारमण ने कहा इन 9 सालों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है.
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 5% का ब्याज़ मिलेगा. वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. अभी यह सीमा 5 लाख रुपए थी.
- वित्त मंत्री ने बताया कि बजट की 7 प्राथमिकताएं हैं. उन्होंने कहा कि इस बार बजट के मुख्य सात लक्ष्य हैं, जिन्हें सप्तर्षि कहा गया है- समावेशी विकास, 2. वंचितों को वरीयता, 3. बुनियादी ढांचे और निवेश, 4. क्षमता विस्तार 5. हरित विकास, 6. युवा शक्ति, 7. वित्तीय क्षेत्र.
- पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा
- बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी
- पहचान पत्र के तौर पर PAN को मान्यता
- सीवर सफाई मशीन आधारित करेंगे
- 5जी पर रिसर्च के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में 100 लैब बनाई जाएंगी
- केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करेगी.
- कमर्शियल विवाद के निपटारे के लिए सरकार विवाद से विश्वास- 2 योजना लाएगी
- आगामी 3 वर्षों में केंद्र सरकार 5 लाख आदिवासी छात्रों के लिए 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय शुरू करेगी.
- मिलेट्स पूरे विश्व में लोकप्रिय हो रहा अब इस सुपर फूड को श्री अन्न के नाम से एक नई पहचान दी गई है
- वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे
- पीएम आवास योजना के खर्च को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक किया जा रहा है
- अगले 3 सालों में, सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी
- देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
- नगर निगम अपना बॉन्ड ला सकेंगे.
- अगले वित्तीय वर्ष में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया
- अगले 1 साल तक मुफ्त अनाज योजना, इसके लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट
- पूंजी निवेश परिव्यय 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है, जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 3.3% होगा.
- अगले 3 सालों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए मदद की जाएगी. 10,000 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर खोले जाएंगे.
- युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे.
- पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत होगी. यह योजना वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए होगी. इसके अलावा गोबर्धन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी
- केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट भाषण में घोषण की कि भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना की जाएगी
- 50 पर्यटन स्थलों की पहचान की जाएगी. राज्यों को राजधानी में Unity Mall खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके तहत वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट और हैंडीक्राफ्ट आइटम को बढ़ावा मिलेगा.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि कस्टम ड्यूटी, सेस, सरचार्ज दर में बदलाव किया गया है. खिलौनों पर लगने वाले सीमा शुल्क घटाकर 13 फीसदी किया गया यानी अब खिलौने सस्ते हो जाएंगे. इसके अलावा साइकिल को भी सस्ता किया गया है. लिथियम आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी गई है
Topic Related Posts
- NCERT Notes: Modern Indian History Notes For UPSC
- Indian History Notes Which You Shouldn’t Miss! – Clear IAS
- Modern Indian History – INSIGHTSIAS
- ‘आधुनिक भारत’ इतिहास नोट्स हिंदी में करें डाउनलोड:
- Modern Indian History in Hindi PDF Handwritten Notes by Raj
Static Gk Most Important Questions
- ‘बजट शब्द’ का अर्थ क्या होता है – चमड़े का थैला
- ‘भारतीय बजट व्यवस्था का जनक’ किसे कहा जाता है – जेम्स विल्सन
- ‘बजट शब्द’ की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है – फ्रेंच / बजट शब्द की उत्पति फ्रेंच भाषा के लातिन शब्द बुल्गा से हुई, जिसका अर्थ होता है चमड़े का थैला / बुल्गा से फ्रांसीसी शब्द बोऊगेट की उत्पति हुई, इसके बाद अंग्रजी शब्द बोगेट अस्तित्व में आया और इसी बोगेट शब्द से बजट शब्द की उत्पत्ति हुई। इसलिए पहले बजट चमड़े के बैग में लेकर आया जाता था
- भारत में पहला बजट 18 फरवरी 1860 को किसने पेश किया था – ईस्ट इंडिया कंपनी के जेम्स विल्सन
- भारत में ‘पहला बजट’ कब पेश किया गया था – 18 फरवरी 1860
- संविधान के किस अनुच्छेद में ‘बजट’ शब्द का प्रयोग हुआ है – किसी भी अनुच्छेद में नहीं
- संविधान में ‘बजट’ शब्द की जगह क्या प्रयोग हुआ है – Annual Financial Statement, वार्षिक वित्तीय विवरण
- ‘वार्षिक वित्तीय विवरण’ का जिक्र संविधान के किस अनुच्छेद में है – अनुच्छेद 112
- किस वर्ष सर विलियम एकवर्थ की अध्यक्षता में ईस्ट इंडिया रेलवे कमेटी (या एकवर्थ समिति) की सिफारिशों पर सामान्य सरकारी वित्त से रेलवे वित्त को अलग कर दिया – 1924
- भारत का केंद्रीय बजट और रेलवे बजट किस वर्ष में विलय किया गया था – 2017
- कौनसा मंत्रालय ‘बजट’ तैयार करता है – वित्त मंत्रालय / वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग का ‘बजट प्रभाग’ बजट तैयार करने हेतु उत्तरदायी नोडल निकाय है
- ‘स्वतंत्र भारत का पहला बजट’ किसने पेश किया है – आर के शनमुखम चेट्टी
- निम्नलिखित में से कौन सा बजट ‘भारत का पहला पेपरलेस बजट’ प्रस्तुति है – बजट 2021-2022
- ‘स्वतंत्र भारत का पहला बजट शनमुखम चेट्टी’ ने कब पेश किया था – 26 नवंबर 1947
- संसद में कितनी बार ‘पेपरलेस बजट’ को पेश किया गया है – 3 / 2021, 2022 और 2023
- हमारे देश की ‘पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री’ कौन बनी है – निर्मला सीतारमण
- हमारे देश की ‘पहली महिला वित्तमंत्री’ कौन है – इंदिरा गांधी
- बजट में क्या होता है – सरकार की आमदनी और प्रस्तावित योजनाओं पर होने वाले खर्च का विवरण, सरकार की कमाई और खर्च का ब्यौरा, मंत्रालयों को उनके खर्च के लिए धन राशि का आवंटन
- लगातार पाँचवीं बार बजट पेश करने वाली ‘पहली महिला वित्त मंत्री’ कौन बनी है – निर्मला सीतारमण
- भारत में, निम्न में से कौन सा बजट का प्रकार नहीं है – आरक्षित
- NCERT Notes: Modern Indian History Notes For UPSC
- Indian History Notes Which You Shouldn’t Miss! – Clear IAS
- Modern Indian History – INSIGHTSIAS
- ‘आधुनिक भारत’ इतिहास नोट्स हिंदी में करें डाउनलोड:
- Modern Indian History in Hindi PDF Handwritten Notes by Raj
बजट के प्रकार
- संतुलित बजट– एक बजट को संतुलित बजट कहा जाता है यदि अनुमानित सरकारी व्यय किसी विशेष वित्तीय वर्ष में अपेक्षित सरकारी प्राप्तियों के बराबर हो
- अधिशेष बजट– यदि अपेक्षित सरकारी राजस्व एक विशेष वित्तीय वर्ष में अनुमानित सरकारी व्यय से अधिक है
- घाटे का बजट– यदि अनुमानित सरकारी व्यय एक विशेष वित्तीय वर्ष में अपेक्षित सरकारी राजस्व से अधिक है।
- भारत में शून्य बेस बजट का प्रयोग पहली बार किस वर्ष से किया गया था – 1987
- किसने भारत में सबसे लंबा बजट भाषण दिया – निर्मला सितारमण
- भारत के कितने प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री रहते हुए बजट पेश किया है – 3
- भारत के किन तीन प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री रहते हुए बजट पेश किया – जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी,इंदिरा गांधी
- ‘गणतंत्र भारत’ का पहला बजट किसने पेश किया था – जॉन मथाई
- ‘गणतंत्र’ भारत का पहला बजट कब पेश किया था – 28 फरवरी 1950
- ‘सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड’ किस नेता के पास है – मोरारजी देसाई (10)
- ‘2017’ से पहले बजट किस तिथि को पेश किया जाता था –फरवरी के अंत में
- ‘2017’ के बाद बजट किस तिथि को पेश किया जाने लगा – 1 फरवरी
- ‘अंतरिम बजट’ को क्या कहा जाता है – मिनी बजट . वोट ऑन एकाउंट
- किस वर्ष में, जेंडर लिंग बजट स्टेटमेंट भारत के केंद्रीय बजट में दिखाई दिया – 2005-06
- केंद्रीय बजट संसद में किसके द्वारा पेश किया जाता है – वित्त मंत्री
Union Budget 2023-2024 Important Question Answer
Q1. बजट 2023 किस वित्तीय वर्ष के लिए पेश किया गया है ?
A. 2023-2024
B. 2021-2022
C. 2022-2023
D. इनमें से कोई नहीं
Q2. केंद्रीय बजट 2023-24 संसद में किसने पेश किया है ?
A. अमित शाह
B. निर्मला सीतारमण
C. नरेंद्र मोदी
D. राजनाथ सिंह
Q3. केंद्रीय बजट 2023-24 संसद में कब पेश किया गया है?
A. 29 जनवरी
B. 31 जनवरी
C. 1 फरवरी
D. इनमें से कोई नहीं
Q4. संसद में कितनी बार ‘पेपरलेस बजट’ को पेश किया गया है?
A. 1
B. 2
C. 3
D. 4
Q5. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘बजट’ शब्द का प्रयोग हुआ है ?
A. अनुच्छेद 12
B. अनुच्छेद 1435
C. अनुछेद 123
D. किसी भी अनुच्छेद में नहीं
- NCERT Notes: Modern Indian History Notes For UPSC
- Indian History Notes Which You Shouldn’t Miss! – Clear IAS
- Modern Indian History – INSIGHTSIAS
- ‘आधुनिक भारत’ इतिहास नोट्स हिंदी में करें डाउनलोड:
- Modern Indian History in Hindi PDF Handwritten Notes by Raj
Q6. वार्षिक वित्तीय विवरण का जिक्र संविधान के किस अनुच्छेद में है ?||Himexam.com||
A. अनुच्छेद 105
B. अनुच्छेद 51
C. अनुच्छेद 112
D. इनमें से कोई नहीं
Q7. संविधान में ‘बजट’ शब्द की जगह क्या प्रयोग हुआ है ?
A. Annual Financial Statement
B. वार्षिक वित्तीय विवरण
C. उपयुक्त दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
Q8. लगातार पांचवी बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री कौन बनी है ?
A. निर्मला सीतारमण
B. इंदिरा गांधी
C. सुषमा स्वराज
D. इनमें से कोई नहीं
Q9. भारत के कितने प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री रहते हुए बजट पेश किया है ?
A. 2
B.3
C. 4
D.5
Q10. हमारे देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री’ कौन बनी है ?
A. इंदिरा गांधी
B. सोनिया गांधी
C. सुषमा स्वराज
D. निर्मला सीतारमण
Q11. बजट में क्या होता है ?
A. सरकार की आमदनी और प्रस्तावित योजनाओं पर होने वाले खर्च का विवरण
B. सरकार की कमाई और खर्च का ब्यौरा
C. मंत्रालयों को उनके खर्च के लिए धन राशि का आवंटन
D. उपयुक्त सभी
Q12. हमारे देश की पहली महिला वित्तमंत्री कौन है ?
A. इंदिरा गांधी
B. सुषमा स्वराज
C. सोनिया गांधी
D. इनमें से कोई नहीं
- NCERT Notes: Modern Indian History Notes For UPSC
- Indian History Notes Which You Shouldn’t Miss! – Clear IAS
- Modern Indian History – INSIGHTSIAS
- ‘आधुनिक भारत’ इतिहास नोट्स हिंदी में करें डाउनलोड:
- Modern Indian History in Hindi PDF Handwritten Notes by Raj
Q13. भारत के किन तीन प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री रहते हुए बजट पेश किया ?
A. जवाहरलाल नेहरू
B. राजीव गांधी
C. इंदिरा गांधी
D. उपयुक्त सभी
- NCERT Notes: Modern Indian History Notes For UPSC
- Indian History Notes Which You Shouldn’t Miss! – Clear IAS
- Modern Indian History – INSIGHTSIAS
- ‘आधुनिक भारत’ इतिहास नोट्स हिंदी में करें डाउनलोड:
- Modern Indian History in Hindi PDF Handwritten Notes by Raj
Maths Topicwise Free PDF >Click Here To Download | English Topicwise Free PDF >Click Here To Download |
GK/GS/GA Topicwise Free PDF >Click Here To Download | Reasoning Topicwise Free PDF >Click Here To Download |
Indian Polity Free PDF >Click Here To Download | History Free PDF > Click Here To Download |
Computer Topicwise Short Tricks >Click Here To Download | EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download |
Hindi Topicwise Free PDF >Click Here To Download | Science Notes Download > Click Here To Download
|
My BooksforUPSC will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.
This PDF is not related to BooksforUPSC and if you have any objections over this pdf, you can mail us at [email protected] Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.
- Facebook Group:- https://www.facebook.com/Booksforupsc