UPSC Interview Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे …

UPSC Interview Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे ...

UPSC Interview Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे …

Hello Friends,

आईएएस (IAS) बनने के लिए यूपीएससी (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा पास करनी पड़ती है। इस परीक्षा में लिखित निकालने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना पड़ता है। यह इंटरव्यू बहुत कठिन होता है क्योंकि कभी-कभी इंटरव्यू में कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो मुश्किलें खड़ी कर देते हैं। सवाल कठिन इसलिए भी होते हैं, क्‍योंकि बोर्ड मेंबर्स इस इंटरव्यू के माध्‍यम से आपका एटीट्यूड और एप्टीट्यूड भी टेस्ट करते हैं। आप लॉजिकल रीजनिंग में कैसे हैं, यह भी जज किया जाता है। इसके लिए वे आपसे कई बार चौंकाने वाले ट्रिकी सवाल भी पूछते हैं। यह सवाल इतने अजीब होते हैं कि परीक्षार्थी का दिमाग चकरा जाता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बता रहे हैं अलग-अलग इंटरव्यू में पूछे गए कुछ ऐसे ही चौंकाने वाले सवाल और उनके वो जवाब, जिनके आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ।

नई दिल्ली (UPSC Interview, UPSC Exam). आईएएस ऑफिसर बनने के लिए तीन चरणों की सिविल सेवा परीक्षा देनी होती है- यूपीएससी प्रीलिम्स, यूपीएससी मेंस और फिर इंटरव्यू. इन तीनों परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों का चयन IAS, IPS, IFS आदि सर्विस के लिए किया जाता है (UPSC Interview Schedule).

यूपीएससी मेंस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिन लोगों के नाम पहली लिस्ट में नहीं है, वह दूसरी लिस्ट का इंतजार करें. यूपीएससी इंटरव्यू में कई पैमानों को आधार बनाकर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाता है. कई बार कैंडिडेट को कंफ्यूज करने के लिए इंटरव्यू में काफी घुमावदार सवाल भी पूछे जाते हैं (UPSC Interview Questions).

 

    Topic Related Posts

 

प्रश्न- एक मेज पर प्लेट में दो केले हैं, और उसे खाने वाले तीन आदमी हैं। तो बताओ कैसे बराबर बांटा जाए?

उत्तर- एक मेज पर और दो केले प्लेट में हैं यानी कुल तीन केले हुए। तीनों आदमी एक-एक केले खाएंगे।

प्रश्न- एक आदमी ने एक महिला से कहा- आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या रिश्ता है?

उत्तर- उस आदमी की पत्नी से बुआ-भतीजी के संबंध में है।

प्रश्न- 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए, लेकिन उनके पास टिकट सिर्फ 3 है, फिर भी सबने फिल्म कैसे देख ली ?

उत्तर- वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकट पर फिल्म देख ली।

प्रश्न- किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद है?

उत्तर- सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानी जुपिटर है। इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे। भविष्य में और भी चंद्रमा की खोज की जा सकती है।

प्रश्न- अगर आप डीएम हैं और आपको पता चले की दो ट्रेनें आपस में भीड़ गई हैं, तो आप क्या करेंगे?

उत्तर- सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है, मालगाड़ी या सवारी गाड़ी में, उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।

प्रश्न- तलाक होने का मूल कारण क्या है?

उत्तर- तलाक शब्द को सुनते ही सभी के मन में इसका मुख्य कारण झगड़ा होना आता है, लेकिन यह तलाक का मूल कारण नहीं है। मूल कारण शादी होना है। अगर शादी नहीं हो तो तलाक भी नहीं होगा।

प्रश्न- इंटरनेट का मालिक कौन है?

उत्तर- इंटरनेट का मालिक वहीं बन जाता है, जो इसे लगवा लेता है।

प्रश्न – साड़ी किस तरह की पहनी है और उनकी साड़ी पर बनी बॉर्डर क्या दर्शाती है।

उत्तर- यह प्रश्न यूपीएससी 2020 में 9वां स्थान हासिल करने वाली अपाला मिश्रा से पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस साड़ी की बॉर्डर पर वर्ली पेंटिंग की गई है। यह महाराष्ट्र के सह्याद्री से आती है। बॉर्डर पर किया गया आर्ट वर्क सामान्य जन जीवन को दर्शाता है।

प्रश्न- अगर आप दौड़ लगा रहे हैं और आपने उस व्यक्ति को पीछे छोड़ दिया, जो दूसरे स्थान पर था, तो अब आप किस स्थान पर होंगे?

उत्तर- दूसरे स्थान पर।

 

 

प्रश्न- क्या कोई ऐसा दुकानदार है जो हमसे हमारा सामान भी ले लेता है और हमें उसे पैसे भी देने पड़ते हैं?

उत्तर- नाई एकमात्र ऐसा दुकानदार है, जो हमारे बाल काटने के पश्चात बाल भी रख लेता है और हमें इसके पैसे भी देने होते हैं।

प्रश्न- गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा। क्या बता सकते हैं कि दोनों कौन देता है?

उत्तर- इसका सही उत्तर होगा “दुकानदार”। क्योंकि दुकानदार अंडा और दूध दोनों रखता है।

प्रश्न- एक व्यक्ति से पूछा गया की मैने 2 लाख की घड़ी पहनी है और आपने 250 रूपये की घड़ी पहनी है। ये दोनों घड़िया क्या दर्शाती है?

उत्तर- ये दोनों घड़िया आपका और मेरा स्टेटस दर्शाती है आपकी स्थिति अच्छी है। इसलिए आपने 2 लाख की घड़ी पहनी है मेरी स्थिति साधारण है, इसलिए मैनें सस्ती घड़ी पहनी है।

प्रश्न- एक दीवार को बनाने में 8 आदमी 10 घंटे लेते हैं, तो उसी दीवार को बनाने में 4 आदमी कितना समय लेंगे?

 

उत्तर- दीवार तो एक बार पहले ही बनाई जा चुकी है। उसे दोबारा से बनाने की जरूरत नहीं है।

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा सिलेबस 2023

UPSC Prelims में हर पेपर का एक अलग सिलेबस होता है। आप पेपर के अनुसार नीचे दिया गया सिलेबस देख सकते हैं।

यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर I: सामान्य अध्ययन I सिलेबस

UPSC Prelims Syllabus in Hindi जानने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को पढ़ें।

  • राष्ट्रीय और अंतरर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं।
  • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन।
  • भारतीय और विश्व भूगोल-भौतिक, सामाजिक, भारत और विश्व का आर्थिक भूगोल।
  • भारतीय राजनीति और शासन-संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे, आदि।
  • आर्थिक और सामाजिक विकास-सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल आदि।
  • पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे
  • सामान्य विज्ञान

यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर II: सामान्य अध्ययन II (CSAT) सिलेबस

  • कम्युनिकेशन स्किल सहित पारस्परिक कौशल
  • लॉजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल स्किल
  • डिसिजन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग
  • सामान्य मानसिक क्षमता
  • बुनियादी संख्या (संख्या और उनके संबंध, परिमाण के आदेश, आदि) (कक्षा X स्तर), डेटा व्याख्या (चार्ट, रेखांकन, तालिकाओं, डेटा पर्याप्तता आदि) – कक्षा X स्तर)

Note: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का पेपर – II एक अर्हक (qualifying) पेपर होता है, जिसमें न्यूनतम अर्हक अंक 33% हटे हैं। उम्मीदवार को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की दोनों परीक्षाओं में उपस्थित होना अनिवार्य है। दोनों पेपरों में उपस्थित नहीं होने की स्थिति में आपको अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा।

यूपीएससी मेन्स परीक्षा सिलेबस 2023

UPSC मुख्य परीक्षा केवल आपकी जानकारी और स्मृति की सीमा का ही आंकलन नहीं करता है बल्कि आपकी समझ की गहराई को भी जानने का प्रयास करता है। UPSC Mains syllabus in Hindi की विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी है।

  • सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र (पेपर II से पेपर V) में प्रश्नों की प्रकृति और मानक ऐसे होंगे कि एक जानकार व्यक्ति बिना किसी विशेष अध्ययन के उनका उत्तर दे सकेगा। परीक्षा के लिए वैकल्पिक विषय के पेपर (पेपर VI और पेपर VII) के सिलेबस का दायरा मोटे तौर पर ऑनर्स डिग्री स्तर का है।
  • भारतीय भाषाओं (पेपर ए) और अंग्रेजी (पेपर बी) पर आधारित प्रश्नपत्र : पेपर का उद्देश्य उम्मीदवार की गंभीर गद्य पढ़ने और समझने की क्षमता का परीक्षण करना है, और संबंधित अंग्रेजी और भारतीय भाषा में अपने विचारों को स्पष्ट और सही ढंग से व्यक्त करना है।

 

पेपर A: अनिवार्य भारतीय भाषा

UPSC Syllabus in Hindi की परीक्षा में सफल होने के लिए निम्नलिखित बिंदु की समझ अति आवश्यक है।

  • दिए गए पैसेज की समझ
  • सटीक लेखन
  • उपयोग और शब्दावली
  • लघु निबंध
  • अंग्रेजी से भारतीय भाषा में अनुवाद और इसके विपरीत भारतीय भाषा से अंग्रेजी भाषा में अनुवाद

पेपर B: अंग्रेजी 

UPSC Syllabus in Hindi की परीक्षा में सफल होने के लिए निम्नलिखित बिंदु की समझ अति आवश्यक है।

  • दिए गए पैसेज की समझ (Comprehension of given passages)
  • सटीक लेखन
  • उपयोग और शब्दावली
  • लघु निबंध

पेपर I: निबंध

UPSC Syllabus in Hindi के अनुसार उम्मीदवारों को कई विषयों पर निबंध लिखने पड़ सकते हैं इसलिए उम्मीदवारों को निबंध लेखन की अच्छी समझ होनी आवश्यक है।

पेपर 2 : सामान्य अध्ययन II

UPSC Syllabus in Hindi के सामान्य अध्ययन- I: में भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व और समाज का इतिहास और भूगोल आदि के बारे में पूछा जाता है।

  • भारतीय विरासत
  • आधुनिक भारतीय इतिहास
  • विश्व इतिहास
  • भारतीय समाज
  • भूगोल

पेपर 3: सामान्य अध्ययन- II

UPSC Syllabus in Hindi के सामान्य अध्ययन- II विषय में शासन, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • भारतीय संविधान
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • सामाजिक न्याय
  • भारतीय शासन
  • अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध

पेपर 4: सामान्य अध्ययन– III

UPSC Syllabus in Hindi के सामान्य अध्ययन– III में प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन बारे में पूछा जाता है।

पेपर 5 : सामान्य अध्ययन– IV: नैतिकता, अखंडता और योग्यता

  • नैतिकता और मानव इंटर फ़ेस
  • मनोवृत्ति
  • योग्यता
  • भावनात्मक बुद्धि
  • सार्वजनिक / सिविल सेवा मूल्य और लोक प्रशासन में नैतिकता
  • शासन में संभावना
Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
Hindi Topicwise Free PDF > Click Here To Download Science Notes Download > Clik Here To Download

 

My BooksforUPSC will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this.

This PDF is not related to BooksforUPSC and if you have any objections over this pdf, you can mail us at [email protected] Support us By Joining the Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.

 

Tags:-  यूपीएससी में पूछे जाने वाले प्रश्न,इंटरव्यू में पूछे गए सवाल,100 IAS Interview Questions and Answers,IAS इंटरव्यू में पूछे गए सवाल,यूपीएससी में कितने इंटरव्यू होते हैं,इंटरव्यू में पूछे जाने वाले मजेदार सवाल,100 IAS Interview Questions and Answers in Hindi,IAS Questions in Hindi with Answers

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *